Tuesday, January 28, 2020

सिंध में हिंदू लड़की को शादी के मंडप से अगवा करने की घटना पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त तलब, निंदा पत्र सौंपा January 28, 2020 at 04:33AM

नई दिल्ली. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू महिला को शादी के मंडप से अगवा करने की घटना पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई। मंगलवार कोपाकिस्तान उच्चायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारीको तलब करके भारत ने इसके साथ ही माता रानी भटियानी मंदिर को क्षतिग्रस्त करने पर फटकार लगाई।भारत ने पाकिस्तान से इन मामलों की तत्काल जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।भारत सरकार ने इन मामलों की निंदा करते हुए पाकिस्तानी उच्चायुक्त को आपत्ति और निंदा पत्र भी दिए।

सूत्रों के मुताबिक, भारत ने कहा कि पाकिस्तान में रहने वालेहिंदू समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करना इमरान खान सरकार का कर्तव्य है। लड़की को मंडप से अगवा करने और धर्मस्थल को क्षतिग्रस्त करने की घटना यह दिखाती है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक किस तरह प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। भारत ने इस मामले में निंदा पत्र भी सौंपा।

25 जनवरी को हिंदू लड़की को अगवा किया

पाकिस्तान के मटियारी जिले में 25 जनवरी को हिंदू लड़की भारती बाई को उसकी शादी के मंडप से अगवा कर लिया गया था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जब हिंदू लड़के से उसकी शादी हो रही थी, तभी कई लोगों ने उसे अगवा कर लिया था। जब तक उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तब तक उसका धर्म परिवर्तन करकेउसकी शादी मुसलमान युवक से करा दी गई। वहीं, पिछले रविवार को सिंध के ही माता रानी भटियानी मंदिर पर भीड़ ने हमला कर मूर्ति तोड़ दी थी।

हर साल 1000 लड़कियां अगवा की जाती है: सिंधी फाउंडेशन

पाकिस्तान के सिंध प्रांत मेंअल्पसंख्यक लड़कियों को अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने केमामले आम हैं।14 जनवरी को सिंध प्रांत के उमर गांव से दो नाबालिग लड़कियोंशांति और सर्मी मेघवाड़ को अगवा करने का मामला सामने आया था। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को तलब कर अपना विरोध जताया था और इस तरह कीघटनाओं पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं, इन घटनाओं से इमरान सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने का वादा किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 जनवरी को हिंदू लड़की भारती बाई को शादी के मंडप से अगवा किया गया।

No comments:

Post a Comment