Saturday, February 1, 2020

वुहान में फंसे भारतीयों को लाने वाले कैप्टन अमिताभ ने कहा- लोगों को निकालने में 7 घंटे लगे February 01, 2020 at 07:29PM

नई दिल्ली. भारतीय नागरिकों को चीन से एयरलिफ्ट करने वाले ऑपरेशन का एयर इंडिया के कैप्टन अमिताभ सिंह नेनेतृत्व किया। अमिताभ नेशनिवार को कहा कि कोरोनावायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर से भारतीयों के पहले जत्थे को निकालने में करीब सात घंटे लगे। प्रत्येक यात्री को चिकित्सीय जांच और आव्रजन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।

अमिताभ सिंह ने कहा- लोगों को सीधे यूनिवर्सिटी से वाणिज्य दूतावास लाया गया।हमारे विमान के वुहान में उतरने के बाद हवाई अड्डे पर भेजा गया। हमें सूचित किया गया था कि लोगों को हवाई अड्डे के आसपास या शहर में कहीं भी बाहर घूमने की अनुमति नहीं है।

‘ऑपरेशन के दौरान चालक दल की भी जांच हुई’

उन्होंने कहा- पूरा दल पहली बार कोरोनावायरस से प्रभावित इलाके में जा रहा था। चालक दल और कर्मचारियों के वुहान जाने से हमारे मन में डर था कि कोई कोरोनावायरस से प्रभावित न हो जाए। हमारे साथ आरएमएल के डॉक्टरों की अच्छी टीम भी थी। वे चालक दल और कर्मचारियों की जांच कर रहे थे और हमारे डर को शांत कर रहे थे। डॉक्टर हमें इसकी जानकारी दे रहे थे कि हम बीमारी से बचने के लिए कैसे कपड़े पहने और सुरक्षा के क्या उपाय करें।

वुहान में हमें हर जगह प्राथमिकता मिली: सिंह

दिल्ली से वुहान तक हवाई क्षेत्र में हवाई यातायात की स्थिति के बारे में कैप्टन सिंह ने बताया- एक बार उड़ान भरने के बाद यात्रा पूरी तरह से सुचारु हो गई थी। हवाई क्षेत्र खाली था। मुश्किल से एक या दो विमान थे। वुहान में हवाई अड्डा भी बिल्कुल खाली था। हमें हर जगह प्राथमिकता मिली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने भी बहुत सहयोग किया।

कैप्टनसिंह पहले भी ऐसेऑपरेशन का नेतृत्व कर चुके हैं

यह पहली बार नहीं था जब कैप्टन अमिताभ ने इस तरह के ऑपरेशन का नेतृत्व किया है। उन्होंने पहले भी इस तरह के कई ऑपरेशन्स किए हैं। अगस्त 1990 में वे उन पायलटों में से एक थे, जिन्होंने इराक और कुवैत में फंसे भारतीयों को निकालने में मदद की थी। मध्य पूर्व और कश्मीर में भी युद्ध की स्थिति के दौरान जब घाटी में बाढ़ आई थी, तो वे पहले थे जिन्होंने लोगों को वहां से निकाला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एयर इंडिया के कैप्टन अमिताभ सिंह। -फाइल फोटो

Locusts boiled, baked or dried? Kuwait serves up a swarm February 01, 2020 at 06:51PM

Locusts are consumed in many parts of the world and are a staple of some cuisines. Experts say they are an excellent, energy-efficient source of protein. In Kuwait, they retain a sturdy fan base among older citizens. The first shipments, imported from Saudi Arabia, arrive in markets in January, transported in distinctive red bags weighing 250 grams (nine ounces).

Fears of new virus trigger anti-China sentiment worldwide February 01, 2020 at 06:39PM

​ Restaurants in South Korea, Japan, Hong Kong and Vietnam have refused to accept Chinese customers. Indonesians marched near a hotel and called on Chinese guests there to leave. French and Australian newspapers face criticism for racist headlines. Chinese and other Asians in Europe, the United States, Asia and the Pacific complain of racism.

NZ to bar entry to foreigners travelling from China February 01, 2020 at 05:57PM

The ban is in effect from Monday and the Ministry of Foreign Affairs and Trade also raised its travel advice to New Zealanders for all of mainland China to “Do not travel”, the highest level.

Philippines reports first coronavirus death outside China February 01, 2020 at 05:54PM

The first foreign fatality came as an escalating number of governments around the world closed their borders to people from China in a bid to stop it spreading.

The global spread of the coronavirus: Where is it? February 01, 2020 at 06:22PM

A virus similar to the SARS pathogen has more than 300 people in China and spread around the world since emerging in a market in the central Chinese city of Wuhan. On Sunday, China's National Health Commission said more than 14,000 people have been infected by the novel coronavirus.

वुहान में फंसे भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान आज दिल्ली पहुंचेगा, चीन में 304 लोगों की मौत February 01, 2020 at 04:28PM

नई दिल्ली/बीजिंग. चीन के वुहान में फंसे 324 यात्रियों को एयर इंडिया के विमान से शनिवार को दिल्ली लाया गया। इसके बाद बाकी नागरिकों को वापस लाने के लिए दूसरा विमान भी रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि दूसरा विमान रविवार सुबह 9.10 बजे तक दिल्ली पहुंचेगा।चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कोरोनावायरस से चीन में शनिवार तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है। 14,380 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, चीन के 31 प्रांत कोरोना की चपेट में हैं। हुबेई में 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 4,562 नए मामले सामने आए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 31 जनवरी को कोरोनावायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपात घोषित किया।

दिल्ली पहुंचेयात्री14 दिनों तक निगरानी में रहेंगे

शनिवार को दिल्ली पहुंचे 324 यात्रियों में से 104 को दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी सेंटर और 220 को सेना द्वारा मानेसर में तैयार शिविर ले जाया गया। वहां सभी को करीब 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे रोकथाम के लिए चीन की सरकार और जनता का समर्थन किया है। उन्होंने शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बात की और उन्हें वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने में चीन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

दूसरा विमान शनिवार को 1.37 बजे चीन रवाना

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि राम मनोहर लोहिया के पांच डॉक्टरों की टीम दूसरे विमान के साथ 1.37 बजे दोपहर रवाना हुई। रेस्क्यू टीम का एयर इंडिया के ऑपरेशन डायरेक्टर कैप्टन अमिताभ सिंह नेतृत्व कर रहे हैं। पहली फ्लाइट में भी 5 डॉक्टरों की टीम मौजूद थी। इसके अलावा एक पैरामेडिकल स्टाफ, 5 कॉकपिट क्रू मेंबर और केबिन क्रू के 15 सदस्य मौजूद थे। इससे पहले, विमान को वुहान एयरपोर्ट से उड़ान भरने में थोड़ी देरी हुई थी। चीनी अधिकारियों ने स्क्रीनिंग के दौरान शरीर का तापमान ज्यादा होने के कारण छह भारतीयों को विमान में बैठने नहीं दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीजिंग रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री की जांच करती अधिकारी।

जन्म के समय कम वजन से युवावस्था में सांस की बीमारी संभव, युवाओं में 20 साल में 46% बढ़े सांस फूलने के मामले February 01, 2020 at 12:51PM

वॉशिंगटन.युवाओं में सांस फूलने की समस्या की एक वजह जन्म के समय वजन कम होना भी है। यह दावा स्वीडन के वैज्ञानिकों ने ताजा स्टडी में किया है। स्टडी में स्वीडन के 2.80 लाख लोगों को शामिल किया गया। जन्म से लेकर 17-24 साल तक उनकी ट्रेकिंग की गई। स्वीडन के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने उनकी फिटनेस जांचने के लिए साइकिल चलवाई।इस आधार पर वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला कि जन्म के समय हर 450 ग्राम ज्यादा वजन से उनकी साइकिल चलाने की क्षमता में वृद्धि देखने को मिली।

समस्या जन्म के समय कम वजन से जुड़ी

शोधकर्ताओं का कहना है कि दौड़ने के दौरान हांफने पर हम खुद की फिटनेस को दोष देते हैं। पर वास्तव में यह समस्या जन्म के समय कम वजन से जुड़ी है। ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन के मुताबिक दुनियाभर के युवाओं और वयस्कों में कार्डियोरेस्पिरेटरी फिटनेस कमजोर होने की समस्या तेजी से फैल रही है। पिछले 20 साल में युवाओं में इस तरह के मामले 46% तक बढ़ गए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि औसत से कम वजन वाले बच्चों को खाने, वजन बढ़ने, बीमारियों से लड़ने में समस्या आती है। सांस संबंधी समस्याओं की भी बड़ी वजह यही है। ये बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते हैं, इन्हें डायबिटीज और दिल के रोगों की समस्या आसानी से होने की संभावना रहती है।

दुनियाभर की हेल्थ पॉलिसी पर असर डालेंगेनिष्कर्ष
स्टडी का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर डेनियल बर्गलिंड के मुताबिक दुनियाभर में जन्म लेने वाले 15% बच्चों का औसत वजन 2.5 किलो से भी कम है। इसका असर कार्डियोरेस्पिरेटरी फिटनेस पर निश्चित रूप से पड़ता है। स्वीडन में तो 1995 से 2017 के बीच यह फिटनेस लेवल में यह कमी 27% से बढ़कर 46% पर पहुंच गई। डॉ. बर्गलिंड के मुताबिक ये निष्कर्ष दुनियाभर की हेल्थ पॉलिसी पर असर डालेंगे।

कार्डियोरेस्पिरेटरी फिटनेस क्या है
लगातार शारीरिक गतिविधि के दौरान मांसपेशियों को ऑक्सीजन की सप्लाई करने की क्षमता को कार्डियोरेस्पिरेटरी फिटनेस कहा जाता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक जन्म के समय ज्यादा वजन वाले बच्चों का फिटनेस लेवल युवावस्था में अच्छा रहा। इसलिए वे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर पाए। स्टडी के सह लेखक विक्टर एलक्विस्ट के मुताबिक प्रसव के दौरान बेहतर देखभाल करके कम वजन की समस्या को दूर किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक।

अमेरिका ने चीन होकर आए विदेशियों को आने से रोका, चीन ने फैसले पर आपत्ति जाहिर की February 01, 2020 at 12:43PM

वॉशिंगटन/ बीजिंग.कोरोनावायरस से बचाव के लिए अमेरिका ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। इसके मुताबिक ऐसे विदेशी नागरिक हालात सुधरने तक अमेरिका नहीं आ सकेंगे, जिन्होंने पिछले 2 सप्ताह में चीन की यात्रा की है। अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स एजार ने कहा है कि जो अमेरिकी नागरिक चीन से अमेरिका लौट रहे हैं, उन्हें भी पहले 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनियिंग ने कहा है कि अमेरिका ने अनुचित कदम उठाया है। उसका फैसला डब्ल्यूएचओ की अपील के खिलाफ है। उधर, चीन में कोरोनावायरस से अब तक 259 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 11,791 लोग संक्रमित हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि ये लोग 31 प्रांतों में हैं। इनमें से 1795 लोगों की हालत गंभीर है।

राहत: 243 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी डेली रिपोर्ट में शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस संक्रमित 243 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। चीन समस्या के खिलाफ खुलेपन, पारदर्शिता, जिम्मेदारी से काम कर रहा है।

आदेश: शादी पर रोक, अंत्येष्टि पर सतर्कता

चीन में शादी के लिए 2 फरवरी का दिन शुभ माना जा रहा था। इस दिन ‘02022020’ का संयोग है। सरकार ने कहा है कि लोग हालात सुधरने तक शादी टाल दें। कोरोनावायरस से मारे गए लोगों की अंत्येष्टि भी ऐसे करें कि संक्रमण न बढ़े।

फैसला: पाक अपने लोगों को नहीं बुलाएगा

पाकिस्तान वुहान से अपने लोगों को वापस नहीं बुलाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर मिर्जा ने कहा-पाकिस्तान ने डब्ल्यूएचओ के प्रस्ताव के मद्देनजर यह फैसला किया है। अगर हम गैर-जिम्मेदाराना होंगे तो इसका असर जंगल में आग जैसा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हांगकांग में भी काेराेनावायरस का खौफ है। यहां लोग प्रदर्शन के लिए नहीं, मास्क के लिए जमा हो रहे हैं।

ब्रिटेन में मनाया ईयू से अलग होने का जश्न, 36 लाख लोग रैलियां और कैंडल मार्च में शामिल हुए February 01, 2020 at 12:22PM

लंदन.ब्रिटेन शुक्रवार रात (भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 4:30 बजे) यूरोपीय यूनियन (ईयू) से अलग हो गया। इस तरह ब्रिटेन ईयू से अलग होने वाला पहला देश बन गया है। ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन के साथ करीब 47 साल तक जुड़ा रहा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे एक नए युग की शुरुआत बताया। ब्रेग्जिट को लेकर जनमत संग्रह के करीब चार साल बाद ब्रिटेन अलग हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर लंदन में हजारों की संख्या में ब्रेग्जिट समर्थकों ने संसद के पास जमा होकर जश्न मनाया। पूरे ब्रिटेन में करीब 36 लाख लोग रैलियां और कैंडल मार्च में शामिल हुए। वहीं स्कॉटलैंड में इसके विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। स्कॉटलैंड के मतदाताओं ने यूरोपियन यूनियन में बने रहने के लिए वोटिंग की थी, पर पूरे देश की राय इससे अलग आई थी।

जॉनसन बोले- देश को साथ लेकर चलूं, आगे बढ़ाऊं, यह मेरी जिम्मेदारी

ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘बहुत सारे लोगों के लिए ये उम्मीद की बड़ी घड़ी है, जो उन्हें लगा था कि कभी नहीं आएगी। बहुत से लोग नुकसान सा महसूस कर रहे हैं। कुछ को लगता था कि ये राजनीतिक गतिरोध कभी खत्म भी होगा या नहीं। मैं सभी की भावनाओं को समझता हूं, और बतौर सरकार ये हमारी, खासतौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि मैं देश को साथ लेकर चलूं और आगे बढ़ाऊं।’

ईयू के संस्थानों से ब्रिटेन के झंडे हटे, 10 डाउनिंग स्ट्रीट को सजाया गया

  • लंदन के पार्लियामेंट स्क्वेयर पर हजारों लोग पहुंचे, उन्होंने देशभक्ति गीत गाए और समर्थकों ने भाषण दिए।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय और आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर लाइटिंग की गई। सैकड़ों जगह कार्यक्रम हुए।
  • बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन के संस्थानों से ब्रिटेन का झंडा हटा दिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रेग्जिट डे: लंदन में हजारों लोगों की रैली

सोयाबीन से बने सुशी और मीसो खाकर लंबी उम्र पाते हैं जापानी, इनके फाइबर-पोटेशियम से बुढ़ापा नहीं आता February 01, 2020 at 09:30AM

टाेक्याे .दुनिया में 100 साल से ज्यादा उम्र तक जीने वालों की सबसे ज्यादा संख्या जापान में है। शुक्रवार को जापान के नेशनल कैंसर रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने उनकी लंबी उम्र पाने के राज का खुलासा किया है। एक लाख लोगों पर 15 साल तक किए गए अध्ययन के आधार पर बताया गया कि लंबी उम्र का राज सुशी और सूप के साथ मीसो पेस्ट और नेटो खाना है। ये सोयाबीन से बनते हैं। इन उत्पादों में वीगन ताेफू और पारंपरिक मीसो, सिरका और नमक के साथ बनने वाला सुशी, सूप शामिल है। इनके खाने से शरीर में जवान बने रहने के लिए जिम्मेदार टिश्यू नष्ट नहीं होते।


इस खाने में फाइबर और पोटेशियम बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है और यही उनकी लंबी उम्र का राज भी है। रिसर्च में पता चला कि जो लोग मीसो और नेटो खाते थे, उनके समय से पहले मरने की संभावना दूसरों की तुलना में 10% कम थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन चीजों में फाइबर और पोटेशियम के साथ अन्य ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल को संतुलित रखते हैं। जापान में लोग पारंपरिक तौर पर कम से कम 84 साल की उम्र पाते हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। ज्यादातर जापानी सुबह की शुरुआत मीसो सूप से करते हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि जापान में लंबी उम्र के लिए आहार और कसरत के अलावा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां लाइब्रेरी में कोई किताब लौटाने पर उसे यूवी तकनीक से साफ किया जाता है ताकि उसमें मौजूद हानिकारक कीटाणु दूसरों तक ना पहुंचे। उनकी दिनचर्या का हर एक काम अच्छी सेहत से संबंध रखता है। यहां लोग जीवन को मुस्कुराकर जीने का नजरिया रखते हैं और इन्हीं कारणों से वे लंबी उम्र पाते हैं।

87% लोगों ने भूख के बावजूद कम खाया, नमक भी कम खाया

वैज्ञानिकों ने 45 से 74 साल के 42,750 पुरुष और 50,165 महिलाओं के रोज के खान-पान की आदतों का अध्ययन किया। इस दौरान 13,303 प्रतिभागियों की मौत हो गई। 99% लोग भोजन में हरी सब्जी और दाल का ज्यादा मात्रा में सेवन करते दिखे। इनमें 87% लोग भूख लगने के बावजूद पेटभर खाने की बजाय हमेशा भूख से थोड़ा कम खाना खाया। साथ ही कम से कम मात्रा में नमक का इस्तेमाल किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वैज्ञानिकों ने 45 से 74 साल के 42,750 पुरुष और 50,165 महिलाओं के रोज के खान-पान की आदतों का अध्ययन किया।

Russia to evacuate citizens from China as virus toll rises February 01, 2020 at 07:22AM

China faced mounting isolation from international travel curbs and flight suspensions on Saturday, with Russia to start pulling out its citizens next week, as the death toll from a spreading coronavirus outbreak rose to 259.

Palestine threatens to cut security ties with Israel, US February 01, 2020 at 04:32AM

Iraqi president appoints Mohammed Allawi as new PM February 01, 2020 at 06:05AM

China faces more border curbs as virus death toll rises February 01, 2020 at 02:57AM

The number of deaths from a coronavirus epidemic in China has risen to 259, the country's health authority said on Saturday, as the US and other nations announced new border curbs on foreigners who have been in China. The central province of Hubei, the centre of the epidemic, is under a virtual quarantine, with roads sealed off and public transport shut down.

For one Chinese family, it was time to go home, virus or not February 01, 2020 at 03:54AM

Over 300 Bangladeshis return home from virus-hit Wuhan on special aircraft February 01, 2020 at 12:50AM