Wednesday, November 25, 2020

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ने मैन्युफैक्चरिंग एरर मानी, ट्रायल के अलग-अलग रिजल्ट पर उठ रहे थे सवाल November 25, 2020 at 07:15PM

कोरोना वैक्सीन की उम्मीदों के बीच एक बुरी खबर आ रही है। एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड ने वैक्सीन में मैन्युफैक्चरिंग एरर की बात स्वीकार कर ली है, जिससे वैक्सीन के स्टडी रिजल्ट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हाल ही में वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल के परिणाम जारी किए गए थे, जिसमें अलग-अलग नतीजे सामने आए थे। इसके बाद से ही एक्सपर्ट इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे थे।

इसलिए उठ रहे सवाल
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (कोवीशील्ड) के काफी हद तक असरदार होने के दावे के बीच बुधवार को इस गलती से जुडा बयान सामने आया। दावे में यह भी नहीं बताया गया था कि पहले दो शॉट्स में वॉलंटियर्स को उम्मीद के मुताबिक डोस क्यो नहीं दिए गए। रिजल्ट की तुलना भी उनसे की गई, जिन्हें अलग-अलग वैक्सीन के कॉम्बिनेशन के साथ डोज दिए गए।

अलग-अलग रिजल्ट सामने आए
ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका ने 23 नवंबर को बयान जारी कर बताया था कि यूके और ब्राजील में किए गए परीक्षणों में वैक्सीन (AZD1222) काफी असरदार पाई गई। आधी डोज दिए जाने पर वैक्सीन 90% तक इफेक्टिव मिली। इसके बाद दूसरे महीने में फुल डोज दिए जाने पर 62% असरदार देखी गई। इसके एक महीने बाद दो फुल डोज देने पर वैक्सीन का असर 70% देखा गया। भारत में यह वैक्सीन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रहा है।

पूनावाला ने कहा था कि फरवरी अंतिम हफ्ते तक 10 करोड़ डोज तैयार कर लेंगे
दुनिया की प्रमुख वैक्सीन प्रोडक्शन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने कहा था कि फरवरी अंतिम हफ्ते तक इस कोवीशील्ड की कम से कम 10 करोड़ डोज तैयार कर लेंगे। उन्होंने कहा था कि अब तक 40 लाख डोज तैयार हो चुके हैं और केंद्र सरकार इसे 250 रुपए या इससे कम दाम में खरीदने के लिए तैयार है। पूनावाला ने कहा कि प्राइवेट मार्केट में कोवीशील्ड को 500 से 600 रुपए में दी जा सकती है। इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को फायदा भी होगा।

5 प्रमुख वैक्सीन का स्टेटस

वैक्सीन स्थिति कब आएगी/क्या चल रहा कीमत प्रति डोज
मॉडर्ना (अमेरिका) इमरजेंसी यूज की तैयारी, 94.5% तक असरदार दिसंबर में आ सकती है 1850-2750 रु
फाइजर (अमेरिका) इमरजेंसी यूज की अनुमति मांगी, 95% तक असरदार दिसंबर में आ सकती है 1450 रु
ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका (ब्रिटेन) UK-ब्राजील में परीक्षणों में 90% तक असरदार फरवरी में आ सकती है 500-600 रु
कोवैक्सिन (भारत) तीसरा ट्रायल शुरू करीब 26 हजार लोगों पर ट्रायल होगा -
स्पुतनिक V (रूस) दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल जारी दो डोज की खुराक दी जाएगी अभी तय नहीं

(नोट: वैक्सीन के 2 डोज जरूरी होंगे)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (कोवीशील्ड) भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रहा है। (सिम्बोजिक फोटो)

Germany extends coronavirus curbs to early January November 25, 2020 at 05:38PM

Merkel said the measures introduced in early November, including limits on private gatherings and the closure of restaurants, leisure and cultural facilities, cannot be lifted given current infection rates.

Hospitals full as second wave of Covid grips Pakistan November 25, 2020 at 05:15PM

"Around 95 percent of the beds are occupied. Only a few hospitals still have capacity -- but most of the hospitals are full and refusing to take more patients," said Qaisar Sajjad, secretary general of the Pakistan Medical Association.

South Korea reports biggest Covid spike since March November 25, 2020 at 06:03PM

The government reimposed strict social distancing rules on Seoul and surrounding regions this week, only a month after they had been eased following the second wave of infections.

जर्मनी में 20 दिसंबर तक लॉकडाउन बढ़ाया गया, UK में 5 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें November 25, 2020 at 05:44PM

दुनिया में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच जर्मनी ने 20 दिसंबर तक के लिए आंशिक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। वहीं, सोशल कॉन्टैक्ट को लेकर जारी पाबंदियों को जनवरी तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। फेडरल स्टेट के मिनिस्टर-प्रेसिडेंट के साथ मीटिंग के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में चांसलर एंजेला मर्केल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बात पर चर्चा हुई कि अगर कोरोना के नए मामलों में कमी नहीं आई, तो हम पाबंदियों को जनवरी की शुरुआत तक बढ़ा सकते हैं। जर्मनी में अब कुल 9.83 लाख कोरोना के मामले में सामने आ चुके हैं, जबकि करीब 15 हजार लोगों की इस वजह से मौत भी हो चुकी है। वहीं, यूनाइटेड किंगडम (UK) में 5 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 696 मौतें दर्ज की गईं।

6 करोड़ से लोग आ चुके चपेट में
दुनियाभर में अब तक 6.07 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4.20 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 14.26 लाख लोगों की जान जा चुकी है। अब 1.72 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है, यानी एक्टिव केस। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 11,31,37,962 2,68,219 78,05,280
भारत 92,66,697 1,35,261 86,77,986
ब्राजील 61,66,898 1,70,799 55,12,847
फ्रांस 21,70,097 50,618 1,56,552
रूस 21,62,503 37,538 16,60,419
स्पेन 16,22,632 44,037 उपलब्ध नहीं
यूके 15,57,007 56,533 उपलब्ध नहीं
इटली 14,80,874 52,028 637,149
अर्जेंटीना 13,90,388 37,714 1,217,284
कोलंबिया 12,70,991 35,860 1,174,959

आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।

UK में अब तक 56 हजार से ज्यादा मौतें
वहीं, ब्रिटेन में कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में 696 मौतें दर्ज की गईं और 18 हजार 213 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों की बात करें, तो 5 मई के बाद से बुधवार को सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गईं। आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई। हाल ही में कुछ वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि क्रिसमस से पहले पाबंदियों में राहत की सरकार की प्लानिंग कोरोना की आग पर ईंधन छिड़कने का काम कर सकती है।

लंदन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगी पाबंदियों की वजह से बंद शॉप।

ब्रिटेन में 2 लाख करोड़ रु. का टेस्ट एंड ट्रेस प्रोग्राम फेल
उधर, ब्रिटेन में 22 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख करोड़ रुपए) का टेस्ट एंड ट्रेस प्रोग्राम फेल होने की कगार पर है। इसमें सरकार के नुमाइंदों को 1 लाख 10 हजार लोगों तक पहुंचना था। आधिकारिक डेटा के मुताबिक, 10 में से 4 लोगों ने सेल्फ आइसोलेशन से इनकार किया। ब्रिटेन में महामारी की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। गार्जियन के मुताबिक, टेस्ट एंड ट्रेस प्रोग्राम ब्रिटेन के महज 58% संक्रमितों तक ही पहुंच सका।

फ्रांस चौथा सबसे प्रभावित देश
रूस को पीछे छोड़ फ्रांस कोरोना के मामले से सबसे ज्यादा प्रभावित चौथा देश बन गया है। फ्रांस में अब तक 21.70 लाख मामले सामने आ चुके हैं। 50,618 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है, जबकि 1.56 लाख लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फेडरेशन के मिनिस्टर-प्रेसिडेंट के साथ मीटिंग के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेस मास्क में नजर आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल।

'Infodemic' risks jeopardising virus vaccines November 25, 2020 at 05:08PM

Now with hopes hanging on Covid-19 vaccines, the WHO and experts are warning those same phenomena may jeopardise roll-out of immunisation programmes meant to bring an end to the suffering.

Covid-19: Twelve key milestones in a year like no other November 25, 2020 at 04:37PM

From the first cases in central China to hopes of a vaccine a year later, here are a dozen key developments in the spread and subsequent fight against Covid-19.

Trump pardons former NSA Michael Flynn November 25, 2020 at 04:27PM

President Donald Trump on Wednesday pardoned his former national security adviser Michael Flynn, who had twice pleaded guilty to lying to the FBI during the investigation into Russian meddling in the 2016 presidential election.

Australian PM thrilled at release of academic Moore-Gilbert November 25, 2020 at 04:54PM

British-Australian scholar Moore-Gilbert was picked up at the Tehran airport as she tried to leave the country after attending an academic conference in 2018. She was sent to Tehran’s notorious Evin prison, convicted of spying and sentenced to 10 years.

सबसे संक्रमित देश अमेरिका में हर घंटे उड़ान भर रहे 7 हजार विमान November 25, 2020 at 02:58PM

अभी तक आपने सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगते देखा। लेकिन अमेरिका में इस हफ्ते आसमान में भी जाम रहने वाला है। दरअसल, अमेरिका में गुरुवार को थैंक्स गिविंग डे मनाया जाएगा। इसके तहत लाखों लोग छुटि्टयां के लिए सफर कर रहे हैं। इस कारण हर घंटे करीब 7 हजार विमान उड़ान भर रहे हैं। सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, बुधवार तक 15 लाख लोग हवाई सफर कर चुके हैं।

रविवार तक करीब 63 लाख लोग हवाई सफर करेंगे। कोरोना काल के बावजूद हर घंटे उड़ रहे 7 हजार विमानों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। दुनिया के 65% विमान अमेरिका में उड़ान भर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, थैंक्स गिविंग के तहत 48 लाख लोग निजी वाहन और 3.50 लाख लोग ट्रेनों से सफर करेंगे।

1621 में 90 भारतीयों के साथ मनाया गया था थैंक्स गिविंग डे

थैंक्स गिविंग राष्ट्रीय छुट्‌टी है। इसे जीवन की खुशहाली और अच्छाई के लिए भगवान को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है। अमेरिकी इस दिन परिवार के साथ दावत के लिए इकट्ठा होते हैं। इस फेस्टिवल को पहली 50 तीर्थयात्रियों और 90 भारतीयों के साथ 1621 में मनाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The most infected country, 7 thousand aircraft flying every hour in America

फेसबुक में सबसे अधिक दिखने वाला कंटेंट दुनिया के लिए सबसे बुरा; पोल खुली तो रैंकिंग लाए जकरबर्ग November 25, 2020 at 02:58PM

फेसबुक पर गलत सूचनाएं देने और हेट स्पीच को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन मार्क जकरबर्ग इससे वास्ता नहीं रखते थे। लेकिन फेसबुक के ही एक सर्वे ने उन्हें आईना दिखाया है। दरअसल, कंपनी ने अपने यूजर्स के बीच सर्वे करवाया था कि वे फेसबुक की अधिकतर पोस्ट को दुनिया के लिए अच्छी मानते हैं या बुरी। ज्यादातर यूजर ने कहा कि फेसबुक पर सबसे अधिक दिखने वाला कंटेंट ही दुनिया के लिए सबसे बुरी होता है।

सर्वे के नतीजों ने फेसबुक की टीम को चौंका दिया है। दरअसल, फेसबुक की टीम इन दिनों इस बात से जूझ रही है कि कंपनी की पाॅलिसी से समझाैता किए बगैर कैसे भ्रामक सूचनाओं काे कम किया जाए। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद जकरबर्ग और फेसबुक के कर्मचारियों की चुनाव संबंधी झूठी खबरें वायरल होने पर ही बैठक हुई थी। इसी में टीम ने न्यूज फीड करने के एल्गोरिदम में आपातकालीन बदलाव करने का प्रस्ताव दिया।

जकरबर्ग भी इस पर सहमत हुए। इसमें सीक्रेट इंटरनल रैंकिंग का न्यूज इकोसिस्टम क्वालिटी लागू किया गया। यह न्यूज पब्लिशर को उनके कंटेंट की गुणवत्ता पर रैंकिंग देता था। एक कर्मचारी के मुताबिक, यह बदलाव फेसबुक की ‘ब्रेक ग्लास’ योजना का हिस्सा है। इसके बाद फेसबुक पर सीएनएन, न्यूयॉर्क टाइम्स और एनपीआर जैसे बड़े ब्रांड का कंटेंट बढ़ा। जबकि गलत जानकारी फैलाने वाले दक्षिणपंथी मीडिया का कंटेंट कम हो गया।

फेसबुक की टीम ने मशीन-लर्निंग के जरिए ऐसा एल्गोरिदम भी तैयार किया, जो पूर्वानुमान लगाता है कि यूजर किस पोस्ट को बुरी बता सकता है। ऐसी पोस्ट को पुश नहीं किया जाता है। शुरुआती परीक्षण में इससे आपत्तिजनक कंटेेंट कम करने में सफलता मिली है। हालांकि इससे लोगों द्वारा फेसबुक पर आने की संख्या भी कम हो गई। फेसबुक के एक एग्जीक्यूटिव के मुताबिक, परिणाम अच्छे रहे, लेकिन सेशंस घट गए। इसके बाद दूसरी योजना पर काम किया गया। फेसबुक के कुछ कर्मचारी मानते हैं कि ऐसे बदलाव स्थायी कर देने चाहिए।

यूजर की निजी सूचना लीक की, फेसबुक पर 45 कराेड़ रुपए जुर्माना

सिओल। दक्षिण काेरिया ने फेसबुक पर बुधवार काे 45 कराेड़ रुपए (6.1 मिलियन डाॅलर) जुर्माना लगाया है। देश में निजी सूचना की सुरक्षा करने वाले पर्सनल इंफर्मेंशन प्राेटेक्शन कमीशन ने कहा कि जांच में पाया कि मई 2012 से जून 2018 के बीच फेसबुक ने देश के 1.8 कराेड़ में से 33 लाख यूजर्स की सूचनाएं बिना उनकी अनुमति के अन्य ऑपरेटर काे दीं। फेसबुक के लाॅगइन के जरिये किसी अन्य ऑपरेटर की सेवा इस्तेमाल करने पर यूजर के फेसबुक फ्रेंड्स की निजी सूचनाएं फेसबुक ने उस ऑपरेटर काे दी थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The most visible content on Facebook is the worst for the world; If the poll opened, Zuckerberg brought the ranking

बाइडेन 8 करोड़ वोट हासिल करने वाले US के पहले प्रेसिडेंट कैंडिडेट बने, ट्रम्प दूसरे नंबर पर November 25, 2020 at 02:47PM

अमेरिका में इस बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग हुई। यही वजह रही कि प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास में पहले ऐसे प्रेसिडेंट कैंडिडेट बन गए, जिन्होंने 8 करोड़ से ज्यादा पॉपुलर वोट हासिल किए। उन्हें कुल 8 करोड़ 11 हजार वोट मिले।

इसी चुनाव में एक रिकॉर्ड और बना। उनके मुकाबले में चुनाव लड़ रहे डोनाल्ड ट्रम्प को 7 करोड़ 38 लाख वोट मिले। सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कैंडिडेट में वह दूसरे नंबर पर रहे। यानी एक ही चुनाव में जीतने और हारने वाले उम्मीदवार सबसे ज्यादा वोट पाने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर आ गए। सीएनएन के मुताबिक, वोटों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि देशभर में काउंटिंग चल रही है।

मेल से वोटिंग की वजह से लंबी बढ़ी काउंटिंग

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन को चुनाव में 306 इलेक्टोरल वोट मिले। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के ट्रम्प को 232 वोट मिले। व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने के लिए 538 में से 270 इलेक्टोरल हासिल करने की जरूरत थी।कोरोना से बचे रहने के लिए बड़ी संख्या में वोटर्स ने इस बार मेल के जरिए वोटिंग की। एक्सपर्ट ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि इस वजह से काउंटिंग कई दिन चलेगी। अमेरिका में 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

सत्ता सौंपने के लिए ट्रम्प माने
राष्ट्रपति ट्रम्प ने चुनाव के लगभग तीन हफ्ते बाद सोमवार को फॉर्मल ट्रांजिशन प्रोसेस शुरू करने पर सहमति दे दी। हालांकि, अब भी वे हार मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने फिर दावा किया कि चुनाव में धांधली हुई है।

ट्रम्प कैम्पेन कई राज्यों में आए चुनाव नतीजों को कोर्ट में चुनौती दे चुका है, लेकिन हर जगह नाकामी ही मिली है।

आखिरकार शी जिनपिंग ने भी दी बधाई
अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी आखिरकार बुधवार को जो बाइडेन को बधाई दी। इससे तय हो गया कि बीजिंग ने भी चुनाव नतीजों को मान लिया है। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, जिनपिंग ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच स्वस्थ और स्थिर रिश्तों को बढ़ावा देना न केवल दोनों देशों में लोगों के बुनियादी हितों को पूरा करता है, बल्कि पूरी दुनिया की अपेक्षाओं को भी पूरा करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन को चुनाव में 306 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।

डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, कुछ हफ्ते पहले ही हुई थी ब्रेन सर्जरी November 25, 2020 at 07:38AM

डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। दो हफ्ते पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। तब उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए भर्ती करवाया गया था। मैराडोना की गिनती महान फुटबॉलर्स में होती है और उन्होंने 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था।

इस टूर्नामेंट में उनका वर्ल्ड फेमस गोल भी शामिल है, जिसे "हैंड ऑफ गॉड" के नाम से जाना जाता है। इसी गोल की मदद से अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

ब्रेन सर्जरी के बाद 11 नवंबर को डिस्चार्ज हुए थे

अर्जेंटीना के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेन सर्जरी के बाद मैराडोना को 11 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। इस दिन उन्हें शाम 6 बजे डिस्चार्ज किया जाना था। लेकिन, मैराडोना वक्त से पहले ही घर के लिए रवाना हो गए थे, क्योंकि सड़कों पर उनके हजारों प्रशंसक एक झलक पाने के लिए उमड़ आए थे। मैराडोना ने बोका जूनियर्स, नपोली, बार्सिलोना जैसे क्लब से फुटबॉल खेली। दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं।

मैराडोना ने इंटरनेशनल करियर में 91 मैच खेले

अर्जेंटीना से खेलते हुए मैराडोना ने इंटरनेशनल करियर में 91 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34 गोल किए। उन्होंने 4 FIFA वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों खेला, जिसमें 1986 का विश्व कप शामिल था। 1986 वर्ल्ड कप में वे अर्जेंटीना के कैप्टन भी थे। वे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए थे। उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता था।

मैराडोना को फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने एक बार वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल, एक बार बेलोन डी ओर, 2 बार साउथ अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर, 6 बार नेशनल लीग टॉप स्कोरर अवॉर्ड जीता है।

पिछले फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी बिगड़ी थी तबीयत

फुटबॉल से रिटायरमेंट के बाद मैराडोना कई बार हॉस्पिटल में भर्ती हो चुके थे। साल 2000 में उन्होंने इतनी ज्यादा कोकीन ले ली थी कि उनका हार्ट फेल हो सकता था और उनकी जान जा सकती थी। इसके बाद कई साल तक रिहैबिलिटेशन में रहे थे। 2005 में उनका वेट लॉस के लिए ऑपरेशन हुआ था।

इसके बाद 2007 में भी उन्हें ज्यादा शराब पीने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पिछले फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इस वर्ल्ड कप में उन्हें एग्जीक्यूटिव बॉक्स में देखा गया था। इसी दौरान अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को हराया था।

खेल जगत के सितारों ने लीजेंड को ऐसे याद किया

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Diego Maradona dies of heart attack at age 60, drowned in football's great star

China's Xi hopes for 'win-win' ties with Biden November 25, 2020 at 04:40AM

पाकिस्तान से आई बोट से 100 किलो हेरोइन और 5 पिस्टल मिलीं, 6 अरेस्ट November 25, 2020 at 05:34AM

इंडियन कोस्ट गार्ड ने तमिलनाडु के समुद्री इलाके में एक नाव से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पाकिस्तान से आ रही श्रीलंका की इस नाव में 100 किलो हेरोइन और सिंथेटिक ड्रग्स के 20 पैकेट मिले हैं। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 5 पिस्टल और सैटेलाइट फोन भी मिले हैं।

ऑफिशियल सोर्स ने बुधवार को बताया कि क्रू मेंबर से पूछताछ की गई है। उन्होंने कबूल किया है कि यह हेरोइन उन्हें कराची में एक बोट से दी गई थी। बताया जाता है कि ड्रग्स की खेप को खाली फ्यूल टैंक में छिपाया गया था। बोट का मालिक श्रीलंका के नेगोम्बो का रहने वाला है।

सभी सिक्योरिटी एजेंसी कर रहीं पूछताछ
इंडियन कोस्ट गॉर्ड 17 नवंबर से समुद्र के रास्ते होने वाली तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहा है। इसी दौरान गश्ती जहाज वैभव को यह कामयाबी मिली। कोस्ट गार्ड की ओर से बताया गया है कि सभी सिक्योरिटी एजेंसी गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही हैं। कोस्ट गार्ड के शिप वैभव, विक्रम, समर, अभिनव, आदेश और एयरक्राफ्ट डॉर्नियर इस ऑपरेशन में शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन कोस्ट गार्ड के गश्ती जहाज वैभव ने तमिलनाडु के समुद्री इलाके में इस नाव को पकड़ा है।

China's Xi congratulates Biden on US election win: state media November 25, 2020 at 04:40AM

Iran's President hopes Biden unravels Trump's Iran policies November 25, 2020 at 01:02AM

रूस-जर्मनी में 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें, ब्रिटेन में 2 लाख करोड़ रु. का टेस्ट एंड ट्रेस प्रोग्राम फेल November 25, 2020 at 12:21AM

दुनिया में कोरोना के 6 करोड़ से ज्यादा मामले हो चुके हैं। रूस और जर्मनी में महामारी से 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें हुई हैं। रूस में जर्मनी में एक दिन में 410 तो रूस में 507 मौतें दर्ज हुई हैं। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने क्रिसमस के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के लिए 16 स्टेट के नेताओं से बात की है।

उधर, ब्रिटेन में 22 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख करोड़ रुपए) का टेस्ट एंड ट्रेस प्रोग्राम फेल होने की कगार पर है। इसमें सरकार के नुमाइंदों को 1 लाख 10 हजार लोगों तक पहुंचना था। आधिकारिक डेटा के मुताबिक, 10 में से 4 लोगों ने सेल्फ आइसोलेशन से इनकार किया। ब्रिटेन में महामारी की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। गार्जियन के मुताबिक, टेस्ट एंड ट्रेस प्रोग्राम ब्रिटेन के महज 58% संक्रमितों तक ही पहुंच सका।

दुनिया में कोरोना से अब तक 14 लाख 16 हजार 116 मौतें हो चुकी हैं। अच्छी बात ये है कि 4 करोड़ 16 लाख 22 हजार 733 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

अमेरिका: लोगों से घर में रहने की अपील
अमेरिका में कल (26 नवंबर) थैंक्सगिविंग डे मनाया जाएगा। अफसरों ने लोगों को ट्रैवल करने के बजाय घर में रहने की अपील की है। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक मैप बनाया है, जिससे पता चलेगा कि किस इलाके में लोग बाहर हैं और कहां घर के अंदर। एक अन्य सर्वे के मुताबिक, कल 27% अमेरिकियों को बाहर जाकर डिनर करने का प्लान है।

यूरोप के प्रमुख देशों की स्थिति
फ्रांस: सरकार ने सख्त लॉकडाउन में सीमित छूट देने का ऐलान किया है।
इटली: स्थिति गंभीर है। मंगलवार को 853 लोगों की मौत हो गई। यह मार्च अंत के बाद एक दिन में महामारी से मारे गए सबसे ज्यादा लोगों का आंकड़ा है।
स्पेन: क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस के मार्सेल में लोगों की चैकिंग करती पुलिस। फ्रांस में सरकार इस वीकेंड से कुछ ढील देने पर विचार कर रही है।

First EU citizens may be vaccinated against Covid by Dec end November 24, 2020 at 11:23PM

The pandemic situation remains serious, "with nearly 3,000 deaths a day," von der Leyen admitted. Relaxing restrictions "too much and too fast" could lead to a third wave after Christmas, the European Commission president warned, calling on the EU to "learn from the summer."

Sputnik’s ‘efficacy at 95%’, to be cheaper than US vaccines November 24, 2020 at 10:40PM