Friday, December 20, 2019

Hong Kong police say suspect fired shot during protest-related arrest December 20, 2019 at 09:29PM

Hong Kong police on Saturday said an armed suspect fired a live round at officers as they tried to arrest him in an operation linked to the months of pro-democracy protests engulfing the city. Police said a 19-year-old man pulled a semi-automatic pistol from his waistband as officers approached him in Tai Po district on Friday evening. The shot did not hit anyone and the man was subdued.

North Korea warns US could 'pay dearly' for human rights criticism December 20, 2019 at 09:10PM

Criticising Pyongyang's human rights record would only aggravate the "already tense situation" on the Korean peninsula, "like pouring oil over burning fire", a North Korean foreign ministry spokesperson said, according to the official Korean Central News Agency (KCNA)

चोरी हुए कुत्ते को खोजने के लिए मालकिन ने प्लेन बुक किया, 5 लाख का इनाम भी घोषित December 20, 2019 at 08:38PM

सैन फ्रांसिस्को. अमेरिका की एक महिला ने पिछले हफ्ते शनिवार को बर्नल हाइट्स के पास स्थित एक ग्रोसरी स्टोर से चोरी हुए अपने कुत्ते जैक्शन को खोजने के लिए बड़े ऑफर की घोषणा की है। गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को की एमिली टेलेर्मो ने नीली आंखों वाले 5 साल के ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड जैक्शन की खोज के प्रयास शुरू किए हैं। टेलेर्मो ने कहा, वह अपने कुत्ते को खोजने के लिए कुछ भी करेगी। पता बताने वाले को 7 हजार डॉलर करीब 4.97 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इतना ही नहीं महिला ने एक निजी विमान भी बुक किया है। इसका किराया 85 हजार रुपया है।

टेलेर्मो के बुक किया विमान ने सैन फ्रांसिस्को और ओकलैंड के ऊपर से गली-गली का मुआयना किया। विमान से झंडा बंधा था, जिसमें एक वेबसाइट https://ift.tt/2sHYw5o दी गई थी। वेब पर कुत्ते से जुड़ी जानकारी अपलोड थी। विमान को पहले गुरुवार के लिए बुक किया गया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण विमान ने शुक्रवार को शहर का चक्कर लगाया।

फुटेज में दिखा चोर
टेलेर्मो ने कहा, ग्रोसरी स्टोर के सीसीटीवी फुटेज में जहां कुत्ता बंधा था, वहां एक व्यक्ति कुत्ते के पास जाते दिखा है। उसने हुडी पहन रखी थी। चोरी होने के बाद टेलेर्मो अपनी मित्र के साथ आस-पास के इलाके में कुत्ते के फोटो लेकर लोगों से पूछती रहीं। फोटो में जैक्शन का हुलिया काला-सफेद-भूरे रंग वाला फर और आंखें नीली चमकीली बताई गई हैं। कुत्ते का वजन करीब 13 किलोग्राम है।

जैक्शन के बिना नहीं सकती
टेलेर्मो ने बताया, मैं अभी बिल्कुल अकेली हूं और मुझे मदद चाहिए। मैंने पांच साल पहले जैक्शन को न्यूयॉर्क से लिया था। इसके बाद हम लॉस एंजिलिस और फिर सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। इस दौरान जितने भी लोग मुझे जानते हैं, सभी को मेरे और जैक्शन के प्यार के बारे में पता है। मैं उसके बिना नहीं सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mistress booked a plane to find the stolen dog, a reward of 5 lakh was also announced

'Catastrophic' conditions as bushfires rage in Australia December 20, 2019 at 08:19PM

Australia's eastern coast has been hit by a record-breaking heatwave, which has moved in from the west of the country, exacerbating hundreds of devastating fires in its path. Sydney was shrouded in toxic smoke as blazes flared to its north, south and west, some just 130 kilometres (80 miles) from Australia's largest city.

आतंकियों पर कार्रवाई वाले बयान पाकिस्तान को आपत्ति, कहा- भारत-अमेरिका की बात बेबुनियाद December 20, 2019 at 06:20PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत-अमेरिका के उस साझा बयान पर आपत्ति ली, जिसमें इमरान खान सरकार को आतंकी संगठनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह संदर्भ बेबुनियाद है। हमें इस पर कठोर आपत्ति है।

दरअसल, बुधवार को भारत-अमेरिका के बीच 2+2 बैठक हुई। इसके समापन पर गुरुवार को भारत-अमेरिका की ओर से साझा बयान जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपने देश में मौजूद सभी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें और आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाएं।

बयान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही गई थी। इस बातचीत में विदेश मंत्री एस.जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा सचिव मार्क एस्पर शामिल थे। मंत्रियों ने आतंकी गतिविधियों की आलोचना की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
(बाएं) अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर (दाएं)

सांसद ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया, कहा- इससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी, भेदभाव खत्म होगा December 20, 2019 at 05:12PM

वॉशिंगटन. अमेरिका के एक सांसद ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले को सही ठहराया है। संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में सांसद जो विल्सन ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से विशेष दर्जे को हटाने का फैसला वहां आर्थिक विकास बढ़ाने, भ्रष्टाचार से लड़ने और लैंगिक-जातीय-धार्मिक भेदभाव खत्म करने के लिए किया।

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 और धारा 35ए को निरस्त करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया था।

हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बढ़ते देख कर खुश

दक्षिण कैरोलाइना से रिपब्लिकन सांसद विल्सन ने कहा कि भारतीय संसद ने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का फैसला कई पार्टियों के समर्थन के जरिए लिया। दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र अमेरिका भारत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर बढ़ते देखकर खुश है। विल्सन ने कहा कि इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि उन्हें लगातार संसद में भारतीय-अमेरिकियों के साथ जुड़ने का मौका मिला।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत आए थे विल्सन
अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने ट्वीट कर भारत के मजबूत समर्थन के लिए सांसद जो विल्सन का शुक्रिया जताया। विल्सन इसी साल अगस्त में 26/11 हमलें में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने आए थे। विल्सन ने दौरे में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का नई दिल्ली में 15 अगस्त का भाषण काफी प्रेरणादायक था। उन्होंनेसंसद में ही प्रधानमंत्री मोदी के ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम की तारीफ करते हुए इसे असाधारण बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 52 हजार लोग पहुंचे थे। अमेरिकी इतिहास में यह किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का सबसे बड़ा स्वागत रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाउज ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में सांसद जो विल्सन ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में भी शामिल रहे थे।

UK takes big step closer to Brexit December 20, 2019 at 03:39PM

Jab at Pak army? Outgoing CJ says judiciary being maligned December 20, 2019 at 03:46PM

A three-member special court bench sentenced 76-year-old Musharraf to death in absentia on Tuesday for high treason following a six-year legal case.

FB building its own OS to cut dependency on rivals December 20, 2019 at 03:43PM

cebook Inc.is building its own operating-system software to decrease its future dependence on rivals like Apple Inc.and Google, owners of the world's most popular mobile operating systems.

US places Pak, China on watch list for religious freedom curbs December 20, 2019 at 03:50PM

The US has re-designated Pakistan and China among seven other countries that are of particular concern for violation of religious freedom, Secretary of State Mike Pompeo said on Friday.

Pilot who filmed 'Tic Tac' UFO speaks out: It defied physics December 20, 2019 at 03:57PM

US fighter pilot whose plane filmed the famous - and still unexplained - "tic tac" UFO footage has spoken for the first time about his close encounter.

In fresh lawsuit, Harvey Weinstein accused of assaulting teen December 20, 2019 at 04:03PM

JK Rowling backs anti-trans researcher, draws flak December 20, 2019 at 03:53PM

Dress however you please," J K Rowling wrote on Twitter, where she has more than 14 million followers."Call yourself whatever you like.Sleep with any consenting adult who'll have you.

नासा की एस्ट्रोनॉट टैक्सी सर्विस को झटका, क्रू कैप्सूल स्पेस स्टेशन पहुंचने से चूका December 20, 2019 at 04:13PM

फ्लोरिडा. नासा की एस्ट्रोनॉट टैक्सी सर्विस को शुक्रवार को बड़ा धक्का लगा। बोइंग कंपनी का अंतरिक्ष यान स्टारलाइनर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पहुंचने से चूक गया। इसके बजाय यह दूसरी कक्षा में पहुंच गया। इस बोइंग के जरिए क्रू कैप्सूल कोआईएसएस पर भेजा गया था।

कैप्सूल में एकडेमी अंतरिक्ष यात्री को भी बैठाया गया था। इसे फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से आल्टस रॉकेट के जरिये छोड़ा गया था। बोइंग कंपनी पहले से 737 मैक्स विमानों में अपने त्रुटिपूर्ण इंजन को लेकर दुनियाभर में आलोचना झेल रही है।

आंतरिक घड़ी मिशन प्लान के साथ एकरूप नहीं थी
प्रक्षेपण के बाद यह बूस्टर से भलीभांति अलग हुआ था और इसके बाद आईएसएस की ओर बढ़ गया था। इसके बाद सॉफ्टवेयर की कोई खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष यान की आंतरिक घड़ी मिशन प्लान के साथ एकरूप नहीं थी। इस कारण स्टारलाइनर सही समय पर अपने इंजन को स्पेस स्टेशन की तरफ नहीं धकेल पाया। इसके साथ ही धरती से उसका संपर्क टूट गया और इसे कमांड नहीं दी जा सकी।

बोइंग ने कहा- दो दिन में धरती पर लाया जाएगा
नासा के व्यावसायिक क्रू प्रोग्राम के तहत बोइंग और स्पेस एक्स को निजी तौर पर संचालित अंतरिक्ष यान बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। इसी के तहत बोइंग ने स्टारलाइनर को विकसित किया था। यह स्टारलाइनर की अंतिम टेस्ट फ्लाइट थी। इसके बाद यह पर्यटकों को लो अर्थ ऑर्बिट में ले जाने में सक्षम होता। दो साल पीछे चल रहा यह कार्यक्रम अमेरिका के लिए लो-अर्थ ऑर्बिट में अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। इस प्रोग्राम के तहत नासा रूस पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है। स्पेस एक्स ने पिछले साल ही आईएसएस के लिए सफलता एक यान प्रक्षेपित किया था। बोइंग के मुताबिक, फ्लाइट कंट्रोल टीम ने रिमोट के जरिये कैप्सूल को नियंत्रित कर लिया है। उसे सुरक्षित कक्षा में ले जाया गया है। इसे अगले दो दिन में धरती पर लाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैप्सूल फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से आल्टस रॉकेट के जरिये छोड़ा गया था।
बोइंग कंपनी पहले से 737 मैक्स विमानों में अपने त्रुटिपूर्ण इंजन को लेकर दुनियाभर में आलोचना झेल रही है।

Vatican tribunal now overwhelmed by clergy abuse cases December 19, 2019 at 11:45PM

Egypt's 'history of humanity' monuments face climate change threat December 19, 2019 at 11:23PM

Pak bar council slams army for criticising court verdict in Musharraf treason case December 19, 2019 at 10:19PM

In its 167-page detailed judgement authored by Peshawar high court Chief Justice Waqar Ahmad Seth, who headed the bench, the special court on Thursday said the "convict be hanged by his neck till he dies on each count as per charge." Justice Seth wrote that Musharraf should be hanged even if he dies before his execution.

विदेश मंत्री ने 5 महीने में 7वीं बार यूएन को पत्र लिखा, कहा- भारत हम पर हमला कर सकता है December 19, 2019 at 10:18PM

इस्लामाबाद.पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएसी) को चिट्‌ठी लिखकर भारत की गतिविधियों पर चिंता जताई है। पिछले पांच महीने में यूएन सुरक्षा परिषद और महासचिव को कश्मीर मुद्दे पर लिखा यह उनका 7वां पत्र है। महमूद ने इसमें दावा किया है कि भारत ने कई मिसाइलों का परीक्षण और उनकी तैनाती की है। उन्होंने आशंका जताई हैकि भारत है कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।

कुरैशी ने यूएनएससी और यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को 12 दिसंबर को लिखी चिट्‌ठी में कहा है कि दक्षिण एशिया में माहौल पहले से तनावपूर्ण है, ऐसे में भारत की गतिविधियों से हालात और भी बिगड़ सकते हैं। इससे पहले वे 1,6,13 और 26 अगस्त, 16 सितंबर और 31 अक्टूबर को भी यूएन को पत्र लिख चुके हैं।

कुरैशी की अपील- कश्मीर मामले में दखल दे यूएनएससी

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के मुताबिक, कुरैशी ने यूएन को अब तक लिखी सभी चिट्ठियों में कश्मीर का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी है कि यूएनएससी इस मामले में दखल दे। उन्होंने भारत और पाकिस्तान में यूएन सैन्य निरीक्षक समूह मिशन (यूएनएमओजीआईपी) को मजबूत बनाने का प्रस्ताव भी रखा है।

क्या है एमओजीआईपी?

एमओजीआईपी जनवरी 1949 में स्थापित एक अमेरिकी मिशन है जो भारत और पाकिस्तान में शांति कायम रखने के लिए काम करता है। भारत शिमला समझौते और नियंत्रण रेखा की स्थापना के बाद इस मिशन की उपयोगिता नकारता रहा है। मिशन अभी भी पाकिस्तान और भारत के हिंदुस्तान के कश्मीर से सटे क्षेत्रों में अपना काम कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तानी विदेश मंत्री यूएन को चिट्‌ठी लिखकर कश्मीर मामले में दखले देने के लिए कहा।