Monday, September 14, 2020

लाहौर हाईवे गैंग रेप में एक आरोपी गिरफ्तार; इमरान बोले- रेपिस्ट्स को सरेआम फांसी दें या उन्हें नपुंसक बना दें September 14, 2020 at 08:07PM

पाकिस्तान के लाहौर में पिछले हफ्ते हुए गैंगरेप पर जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस मामले में तीन आरोपी हैं। सिर्फ एक की गिरफ्तारी हो सकी है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि दुष्कर्मियों को चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए, या उन्हें ऑपरेशन के लिए नपुंसक बना देना चाहिए।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पीड़ित महिला पाकिस्तानी मूल की फ्रेंच सिटीजन है। घटना के वक्त कार में उसके साथ दो बच्चे भी थे। इस्लामाबाद, लाहौर और कराची समेत पाकिस्तान के कई शहरों में घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।

इमरान ने क्या कहा
घटना के खिलाफ देश में गुस्सा है। इमरान ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा- कत्ल के आरोपियों को जो सजा दी जाती है, वही रेपिस्ट्स को भी मिलनी चाहिए। उन्हें चौराहे पर लटका (फांसी) दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्हें कैमिकल या सर्जरी के द्वारा नपुंसर बनाया जा सकता है। ऐसे लोगों को वो सजा देनी चाहिए जो दूसरे लोगों के लिए मिसाल बनें। इमरान ने हालांकि, ये भी माना कि इस तरह के कदम उठाना आसान नहीं क्योंकि एक वर्ग इनका विरोध भी करेगा।

एक गिरफ्तार
गैंगरेप की घटना के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अशफाक अली बताया गया। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के मुताबिक, आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसके साथी आबिद अली की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया था।

कैसे हुई थी घटना
पिछले हफ्ते एक महिला कार में दो बच्चों के साथ लाहौर लौट रही थी। एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। महिला ने पति को फोन पर पेट्रोल खत्म होने की जानकारी दी और कार के शीशे बंद कर अंदर बैठ गई। पति वहां पहुंचता इसके पहले ही वहां दो बदमाश आए। कार का शीशा तोड़कर महिला और बच्चों को बाहर निकाला। उनका सामान और फोन छीन लिया। जंगल में महिला से दुष्कर्म किया। घटना सामने आने के बाद आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी सड़कों पर उतर आए।

पुलिस कमिश्नर के बयान पर नाराजगी
लाहौर के पुलिस कमिश्नर उमर शेख ने मीडिया से बातचीत में घटना के लिए महिला को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। कहा- वो इतनी रात को बच्चों के साथ एक्सप्रेस-वे घूमने क्यों निकली थी। साथ में कोई पुरुष क्यों नहीं था। हर घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराना गलत है। शेख को इस बयान के लिए बाद में माफी मांगनी पड़ी। पाकिस्तान के लीगल एक्सपर्ट ओसामा मलिक के मुताबिक- मुल्क में रेप के कुल मामलों में से सिर्फ दो फीसदी को ही सजा हो पाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाहौर गैंगरेप केस के बाद पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। इस्लामाबाद में सोमवार को हुए एक ऐसे ही प्रदर्शन में एक्ट्रेस माहिरा खान (एकदम बाएं) भी शामिल हुईं। माहिरा बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।

Trump vows '1,000 times greater' response to any Iran attack September 14, 2020 at 06:24PM

"According to press reports, Iran may be planning an assassination, or other attack, against the United States in retaliation for the killing of terrorist leader Soleimani," Trump tweeted. "Any attack by Iran, in any form, against the United States will be met with an attack on Iran that will be 1,000 times greater in magnitude!"

पाकिस्तान में एक साल में दूसरे हिंदू डॉक्टर की हत्या; पिछले साल महिला डॉक्टर का रेप के बाद कत्ल किया गया था September 14, 2020 at 06:22PM

पाकिस्तान में एक और हिंदू डॉक्टर का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। डॉक्टर का नाम लाल चंद बागरी बताया गया है। बागरी सिंध प्रांत के तांदो अल्यहार में प्रैक्टिस करते थे। सोमवार रात कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और चाकू से उनका गला रेत दिया। शरीर पर चाकू के कुछ और जख्म मिले हैं।

एक साल में किसी हिंदू डॉक्टर की पाकिस्तान में यह दूसरी हत्या है। पिछले साल कराची के करीब लरकाना के गर्ल्स होस्टल में डॉक्टर नम्रता चंदानी का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया था कि नम्रता की रेप के बाद हत्या की गई है।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी
तांदो अल्यहार सिंध प्रॉविंस का एक कस्बा है। यहां ज्यादातर सिंधी समुदाय के लोग रहते हैं। लाल चंद भी सिंधु समुदाय से आते थे। उनका क्लीनिक घर में ही था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार शाम कुछ लोग उनके घर में घुसे। उन्होंने डॉक्टर बागरी पर चाकू से कई वार किए। कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस कार्रवाई के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। बागरी का बेरहमी से गला भी रेत दिया गया था।

नम्रता के कातिलों को नहीं मिली सजा
पिछले साल 16 सितंबर को लरकाना के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में डॉक्टर नम्रता चांदनी का शव मिला था। वे बेनजीर भुट्टो के परिवार द्वारा संचालित बीबी आसिफा मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट थीं। नम्रता के भाई विशाल कराची के बड़े सर्जन माने जाते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया था कि नम्रता की हत्या के पहले उनके साथ रेप हुआ था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने नम्रता को इंसाफ दिलाने की मांग की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू समुदाय के डॉक्टर की हत्या कर दी गई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। (प्रतीकात्मक चित्र)

चीन की पूर्व वायरोलॉजिस्ट का दावा- वुहान की सरकारी लैब से ही निकला कोरोनावायरस; ट्रम्प ने भी यही आरोप लगाया था September 14, 2020 at 05:36PM

चीन की एक महिला डॉक्टर ने दावा किया है कि कोरोनावायरस वुहान की सरकारी लैब से निकला था। डॉक्टर लि मेंग यान के मुताबिक, वे वुहान की उसी सरकारी लैब में निमोनिया पर रिसर्च कर रहीं थीं, जहां से कोरोनावायरस निकला। यान ने वही बात दोहराई है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई महीनों से कहते आ रहे हैं। ट्रम्प ने मई में कहा था- हम सही वक्त पर दुनिया के सबूत रखेंगे कि कोरोना वुहान के लैब से ही निकला है और यह चीन की साजिश है।

मेरे पास वुहान के सबूत मौजूद
ब्रिटेन के एक टीवी टॉक शो में यान ने कहा- इस बात के साइंटिफिक एविडेंस यानी वैज्ञानिक प्रमाण हैं कि कोरोनावायरस वुहान के सरकारी लैब से ही निकला। मैं यह साबित भी कर सकती हूं। इसे जानबूझकर तैयार किया गया। वुहान ही इस वायरस का एपिसेंटर था। दुनिया को धोखा देने के लिए इस साजिश को छिपाने की भी कोशिश की गई।

कौन हैं डॉक्टर मेंग
डॉक्टर लि मेंग यान बीजिंग की रहने वाली है। पेशे से वॉयरोलॉजिस्ट और इम्युनोलॉजिस्ट हैं। वे हॉन्गकॉन्ग में भी रह चुकी हैं। वहां से अमेरिका आ गईं। यान ने कहा- जब कोरोनावायरस फैलने लगा तो मैंने इसकी जानकारी अपने अफसर को दी। खास बात ये है कि वो अफसर डब्ल्यूएचओ में कन्सलटेंट भी हैं, लेकिन मेरी बात को उन्होंने अनसुना कर दिया। हर किसी ने मुझे चुप रहने को कहा। मुझसे यहां तक कहा गया कि अगर इस बारे में मुंह खोला तो मुझे गायब कर दिया जाएगा।

अमेरिकी दावे पर मुहर
अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाया था कि चीन वुहान लैब का सच छिपा रहा है। इसमें डब्ल्यूएचओ भी मदद कर रहा है। ट्रम्प ने तो डब्ल्यूएचओ की फंडिंग पर ही रोक लगा दी। यह अब भी जारी है। यान का दावा है कि शी जिनपिंग सरकार की इस हरकत को दुनिया के सामने लाने के लिए उन्होंने चीनी मूल के एक अमेरिकी यूट्यूबर से संपर्क किया था। यान के मुताबिक, वुहान का यह लैब चीनी सेना के अधिकार में आता है।

यान ने कहा कि वे जल्द ही चीन की इस साजिश के बारे में सबूत भी पेश करेंगी। वे इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार कर रही हैं।

कोरोना पर चीन की साजिश की आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं...

वुहान में कोरोना के सबूत से छेड़छाड़:चीनी प्रोफेसर ने कहा- महामारी को लेकर जानकारी छिपाई गई, जांचकर्ताओं के जाने से पहले ही मार्केट साफ कर दिया गया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन की रहने वाली डॉक्टर लि मेंग यान ने दावा किया है कि कोरोनावायरस वुहान की लैब से ही निकला। इसे वहीं तैयार किया गया था। मेंग हॉन्गकॉन्ग के रास्ते अमेरिका पहुंची हैं। (फाइल)

नियमों को तोड़कर ट्रम्प ने नेवादा में पहली इंडोर रैली की, 50 से ज्यादा लोगों के एक साथ जुटने पर पाबंदी के बावजूद हजारों लोग पहुंचे September 14, 2020 at 04:44PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नेवादा के एक मैनुफैक्चरिंग प्लांट में पहली इंडोर रैली की। यहां राज्य सरकार की ओर किसी भी इंडोर प्लेस पर 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी है। ट्रम्प ने राज्य के इस नियम को तोड़ा। रविवार रात हुई इस रैली में हजारों समर्थक पहुंचे। इनमें से ज्यादातर बिना फेस मास्क लगाए पहुंचे थे। रैली के आयोजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की कोशिश तक नजर नहीं आई। ट्रम्प कैंपेन के नारे लिखे टोपियां पहने समर्थक फोल्डिंग चेयर पर आसपास बैठे थे।

जिस एक्स्ट्रीम मैनुफैक्चरिंग प्लांट में रैली हुई उसकी वेबसाइट के मुताबिक, प्लांट में न तो मीटिंग करने की इजाजत दी जा रही है और न 10 से ज्यादा लोगों के जुटने की इजाजत है। रैली में शामिल होने के लिए प्लांट के अंदर जगह न मिलने पर कई लोग बाहर खड़े नजर आए। इनमें से कुछ तो ऐसे थे जो छोटे बच्चों को साथ लेकर पहुंचे थे।

ट्रम्प ने बाइडेन को घेरने की कोशिश कीअपने भाषण में ट्रम्प ने हमेशा की तरह पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन पर हमला बोला। उनपर पुलिस के खिलाफ खतरनाक जंग छेड़ने का झूठा आरोप लगाया। ट्रम्प ने बाइडेन पर तंज कसते हुए कहा- उन्हें गोली मारी गई है और सभी इस बात को जानते हैं। इसे सुनते ही वहां मौजूद ट्रम्प समर्थकों की भीड़ उत्साहित होकर चिल्लाने लगी। इस बीच एक प्रदर्शनकारी ने ट्रम्प का भाषण रोकने की कोशिश भी की। इस पर वहां मौजूद लोगों ने ‘ऑल लाइव्स मैटर’ यानी कि सभी की जिंदगी मायने रखती है कि नारे लगाए।

लैटिनो वोटर्स को लुभाने की कोशिश

इस रैली से ट्रम्प ने नेवादा में रहने वाले लैटिन अमेरिकी देशों के लोगों (लैटिनो वोटर्स) को लुभाने की कोशिश की। पिछले चुनाव में ट्रम्प को नेवादा में सिर्फ 17% लैटिनो वोट मिले थे। वहीं, सीनेटर बर्नीं सैंडर्स को 50% वोट मिले थे। ट्रम्प ने दावा किया कि अगर विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक का राष्ट्रपति चुना जाता है तो यह अमेरिका में रहने वाले स्पेन मूल के लोगों (हिस्पैनिक-अमेरिकंस) के लिए खतरनाक होगा।

ट्रम्प ने मेक्सिको के लोगों को‘रेपिस्ट्स’ और देश में ड्रग और अपराध को बढ़ावा देने वाला बताकर राजनीति शुरू की थी। हालांकि, रैली से पहले उन्होंने मैक्सिको समेत दूसरे लैटिन अमेरिकी देश के छोटे व्यापारियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग की। रैली में उन्होंने कहा- कुछ कहते हैं हमें लैटिनो बुलाओ, कुछ कहते हैं हमे हिस्पैनिक बुलाओ। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि चाहे जो मर्जी हो वो बुलाओ। हम तुम्हें प्यार करते हैं।

दो आउटडोर रैलियां स्थगित होने के बाद हुई यह रैली

यह इंडोर रैली दो आउटडोर रैलियां स्थगित होने के बाद की गई। इनमें से एक रेनो- टाहो एयरपोर्ट के हैंगर पर होने वाली थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक वहां पर 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर लगी पाबंदी की वजह से यह रैली टाली गई थी। इसके बाद पांच दूसरे जगहों पर रैली करवाने की कोशिश भी नाकाम रही। आउटडोर रैली के सभी जगहों को गवर्नर ने ब्लॉक कर दिया था। अंत में मैनुफैक्चरिंग प्लांट में इसे करने का फैसला किया गया। इस दौरान एक्स्ट्रा वेंटिलेशन का इंतजाम किया गया और दरवाजे खुले रखे गए।

ट्रम्प कैंपेन ने किया रैली का बचाव

रैली का बचाव करते हुए ट्रम्प कैंपेन के प्रवक्ता टिम मुर्टाग ने कहा- अगर हजारों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर सकते हैं। कैसिनों में जुआ खेल सकते हैं। दंगों में छोटी दुकानों को जला सकते हैं तो आप अमेरिका के राष्ट्रपति को शांति से सुनने के लिए भी एकजुट हो सकते हैं। वहीं, डेमोक्रेट पार्टी ने ट्रम्प की इस रैली की आलोचना की। नेवाडा के गवर्नर और डेमोक्रेट नेता स्टीव सिसोलैक ने ट्वीट किया- यह नेवादा के हर इंसान का अपमान है जिसने सरकार के दिशा निर्देशों को माना। ट्रम्प ने अपने स्वार्थ के लिए अनगिनत लोगों की जान खतरे में डाली है। यह हाल के दिनों में हमारी ओर से महामारी को हराने के लिए उठाए गए कदमों को पीछे करने वाला है।

ट्रम्प की पिछली रैली के बाद कई लोग संक्रमित मिले थे

ट्रम्प ने इससे पहले 20 जून को टुलसा और ओकलाहोमा में रैली की थी तो स्टेडियम खाली रहा था, इसलिए उन्होंने रैली को मजेदार बनाने की कोशिश की। उन्होंने देश में महामारी से होने वाली मौतों के बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि देश में अब भी सैंकड़ों लोगों की इससे मौत हो रही है। 13 अगस्त तक नेवादा में 73 हजार 648 मामले सामने आए थे और 1454 मौतें हुईं थी। ट्रम्प की टुलसा रैली के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने इलाके में संक्रमण के मामलों में तेजी आने की बात कही थी। ये लोग रैली से लौटने के बाद पॉजिटिव मिले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump | US Presidential Election 2020 News Update; Donald Trump Holds Campaign Rally In Nevada

पेन्सिलवेनिया में कोर्ट ने कोविड प्रतिबंधों को असंवैधानिक बताया, तुर्की में मामले तेजी से बढ़े; दुनिया में अब तक 2.94 करोड़ केस September 14, 2020 at 04:28PM

दुनिया में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 94 लाख 34 हजार 021 हो चुका है। अच्छी खबर ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अब 2 करोड़ 12 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, महामारी में मरने वालों की संख्या 9 लाख 32 हजार से ज्यादा हो गई है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अब बात करते हैं दुनियाभर में कोरोनावायरस से जुड़ी कुछ अहम खबरों की।

अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया की एक कोर्ट ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह संविधान के नियमों के खिलाफ हैं। तुर्की में सरकार ने माना है कि यहां संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है।

अमेरिका: पेन्सिलवेनिया में कोर्ट का आदेश
यहां एक फेडरल कोर्ट ने गर्वनर के उस आदेश को असंवैधानिक बताया है जिसमें उन्होंने लोगों के जुटने, लॉकडाउन लगाने और कारोबार बंद करने के आदेश दिए थे। एक याचिका पर सुनवाई के दौरान डिस्ट्रिक्ट जज विलियम स्टिकमैन ने कहा- गर्वनर टॉम वोल्फ्स के उस आदेश को सही नहीं माना जा सकता जो लोगों के बुनियादी अधिकारों की सीमा तय करते हैं। टॉम के आदेश के खिलाफ कई काउंटीज के मेयर्स ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था- जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वे हमारे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हैं। लिहाजा, इन्हे हटाया जाना चाहिए।

तुर्की: सरकार ने माना संक्रमण की रफ्तार तेज
तुर्की सरकार ने माना है कि संक्रमण की रफ्तार देश में काफी तेज हो गई है। हेल्थ मिनिस्टर फेहरिटेन कोका ने सोमवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- इसमें कोई दो राय नहीं कि देश में कोरनावायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं और हम इस रफ्तार को बहुत कामयाबी से नहीं रोक पाए हैं। सिर्फ सोमवार को ही देश में 1716 मामले सामने आए। कुल आंकड़ा करीब तीन लाख हो चुका है। सरकार सख्ती करना चाहती है, लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्योंकि कई संगठन इसका विरोध करते रहे हैं। इन संगठनों का आरोप है कि लॉकडाउन जैसे उपायों से देश की अर्थव्यवस्था खतरे में पड़ जाएगी।

तुर्की में सरकार ने माना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद देश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार के मुताबिक, लॉकडाउन जैसे सख्त उपायों का कुछ संगठन विरोध करते हैं। लिहाजा, मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। (फाइल)

चीन : 8 नए मामले
चीन में नए मामले सामने आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को यहां 8 नए मामले सामने आए। इसके पहले रविवार को 10 मामले सामने आए थे। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने इसकी जानकारी मंगलवार को दी। हालांकि, हेल्थ बॉडी ने ये भी साफ कर दिया कि देश के अंदर संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यानी जो भी नए केस हैं वे सभी इम्पोर्टेड हैं। यानी विदेश से लौटे लोग संक्रमित पाए गए हैं। आंकड़ों की बात करें तो चीन में अब तक कुल 85,202 मामले सामने आ चुके हैं। 4,634 मरीजों की मौत हुई है।

रविवार को बीजिंग में मास्क लगाकर घूमते लोग। चीन में रविवार को 10 मामले सामने आए थे। सोमवार को 8 मामले सामने आए। सभी संक्रमित दूसरे देशों से चीन लौटे थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो पिछले दिनों पेन्सिलवेनिया में हुए विरोध प्रदर्शन की है। यहां लोग लॉकडाउन या कारोबार बंद करने जैसे कदमों का विरोध करते रहे हैं। अब एक लोकल कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध असंवैधानिक हैं। (फाइल)

Yoshihide Suga set to become Japan’s next PM September 14, 2020 at 03:23PM

Boris Johnson defends Brexit bill, says EU unreasonable September 14, 2020 at 03:16PM

Gang-rape case prompts Pakistan PM Khan to call for chemical castration September 14, 2020 at 07:37AM

Khalilzad meets Pak army chief; discusses Afghan peace process, other issues September 14, 2020 at 07:27AM

Brexit: Cameron 5th ex-UK PM to speak out against market bill September 14, 2020 at 04:44AM

Macron urges Putin to shed light on critic's 'attempted murder' September 14, 2020 at 04:58AM

French President Emmanuel Macron on Monday sought answers from his Russian counterpart regarding the "attempted murder" of opposition figure Alexei Navalny, but Vladimir Putin batted back "unsubstantiated accusations" of poisoning.

WHO issues Europe deaths warning as daily infections hit new high September 14, 2020 at 02:27AM

Europe will face a rising death toll from the coronavirus during the autumn months, the World Health Organization warned on Monday, as the number of daily infections around the world reached a record high.

US में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, पर ट्रम्प बोले- मोदी ने मुझसे कहा कि आपने टेस्टिंग के मामले में कमाल का काम किया September 14, 2020 at 02:44AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में कोरोना की जांच को लेकर उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोदी ने मुझे फोन कर कहा कि आपने कमाल का काम किया है। दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में ही हैं। नवादा में शनिवार रात एक चुनावी रैली के दौरान ट्रम्प ने यह बयान दिया। इससे पहले ट्रम्प कई बार कश्मीर मुद्दे पर भी मध्यस्थता का दावा करते रहे हैं।

बड़े-बड़े देशों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट अमेरिका में
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ट्रम्प ने कहा कि हमने बड़े-बड़े देशों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए हैं। हमने अपने देश में भारत से भी ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए हैं, जबकि भारत की आबादी करीब डेढ़ अरब है। अमेरिका में अब तक 44 मिलियन टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया। मोदी ने कहा कि टेस्टिंग को लेकर आपने कमाल का काम किया है। इस पर मैंने उनसे कहा कि यह बात आप यहां के बेईमान लोगों को समझाएं।

ट्रम्प ने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चाइनीज वायरस आया, तब अगर बाइडेन देश के इंचार्ज होते, तो सैकड़ों हजार अमेरिकी लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता। बता दें कि कोरोना से निपटने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर ट्रम्प विपक्ष के निशाने पर हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नेवादा अहम
पॉलिटिको रिपोर्ट के मुताबिक, नवादा उन जगहों में से एक है, जिस पर ट्रम्प अपने चुनावी कैम्पेन के दौरान ज्यादा फोकस कर रहे हैं। यहां ट्रम्प अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हैंडिल करने की उनकी नीतियों के प्रति लोगों में उत्साह को फिर से जगाने और हिस्पैनिक वोटर्स के साथ अपने सपोर्ट को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्रम्प के कैम्पेन से जुड़ लोगों के मुताबिक, ट्रम्प का विस्तारित लैटिनो सपोर्ट 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अहम साबित हो सकता है।

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दुनिया भर में एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 7 हजार 930 मामले सामने आए। सबसे ज्यादा मामले भारत से सामने आए। दूसरे नंबर पर अमेरिका और तीसरे नंबर पर ब्राजील रहा। अमेरिका में अब तक कुल 66 लाख 98 हजार 525 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 1 लाख 98 हजार 308 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

इमरान खान के अमेरिकी दौरे पर ट्रम्प ने मध्यस्थता की बात कही थी
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रम्प ने 22 जुलाई को मध्यस्थता की पेशकश की थी। उन्होंने यही प्रस्ताव 2 अगस्त और 23 अगस्त को दोहराया था।
इमरान के अमेरिका दौरे पर ट्रम्प ने कहा था कि मोदी दो हफ्ते पहले उनके साथ थे और उन्होंने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश की थी। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर ट्रम्प के दावे को गलत बताया था। भारत सरकार की ओर से कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प ऐसी कोई बात नहीं हुई।

अमेरिकी चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. ट्रम्प ने कहा- कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर बिडेन ने गलत किया, मेरे पास उनसे ज्यादा भारतीयों का समर्थन

2. डेमोक्रेट्स की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने नाना-नानी की तारीफ की, कहा- उनके जुनून की वजह से ही आज यहां पहुंची



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को नवादा में चुनावी रैली को संबोधित किया। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

Belarus leader visits Russia to secure support amid protests September 14, 2020 at 12:59AM

Germany: Foreign labs confirm Navalny poisoned with Novichok September 13, 2020 at 11:26PM

A German military laboratory previously confirmed the substance in his samples. German government spokesman Steffen Seibert said that the Hague-based Organization for the Prohibition of Chemical Weapons has also received samples and is taking steps to have those tested at its reference laboratories.

US ambassador to China stepping down: Mike Pompeo September 13, 2020 at 11:00PM

The reasons for the ambassador's departure were not immediately clear, and China's Ministry of Foreign Affairs -- while acknowledging Pompeo's tweet -- said it had not received notice of his resignation.

मुंबई के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने जारी किया मजेदार वीडियो, हिंदी मुहावरों को समझकर ज्ञान परख रहे राजनयिक September 13, 2020 at 09:24PM

आज हिंदी दिवस है। इस मौके पर भारत और अमेरिका दोस्ती को दिखाने के लिए मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने एक मजेदार और अनूठा वीडियाे शेयर किया है। इस वीडियाे में हिंदी के मशहूर मुहावरों को अंग्रेजी में समझने की काेशिश की गई है। वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी राजनयिक एडम हॉल हिंदी के मुहावरों को लेकर अपना हिंदी ज्ञान परख रहे हैं।

चोर-चोर मौसेरे भाई पर अटके एडम हॉल
हिंदी दिवस पर वायरल हो रहे वीडियो में एडम ने 'मुख में राम बगल में छुरी', 'खाली दिमाग शैतान का घर', 'जिसकी लाठी उसकी भैंस' जैसे मशहूर मुहावरों को समझने की कोशिश की, लेकिन एक मुहावरा चोर-चोर मौसेरे भाई पर वह अटक गए। एडम ने बताया कि उन्हें हिंदी बेहद पसंद है और वह बीते चार साल से इस भाषा को सीख रहे हैं।

हिंदी को लेकर पहला प्रयोग
वायरल वीडियो में हिंदी के मशहूर मुहावरों को एक अमेरिकी राजनयिक द्वारा अंग्रेजी में समझने का शायद पहला वीडियो है। वीडियो में हिंदी के मुहावरों के साथ अंग्रेजी में उसी अंदाज और भाव से कहे गए मुहावरों को भी बताया गया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रेम पलक्कड़ ने कहा, 'कई भारतीय इन मुहावरों को नहीं समझ पाते हैं। हम आपकी मेहनत की तारीफ करते हैं।' एक अन्य यूजर नितीना कातकर ने एडम को करेक्ट करते हुए कहा, मौसेरे का मतलब कजिन ब्रदर होता है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mumbai's American Consulate released a funny video, diplomatic testing knowledge by understanding Hindi idioms

Japan's Suga wins ruling party leadership race to replace Abe September 13, 2020 at 08:34PM

Suga received 377 votes in the ruling Liberal Democratic Party election to pick a successor to Prime Minister Shinzo Abe, who announced last month that he would resign due to health problems. The other two contenders received a combined 157 votes.