Friday, September 11, 2020

अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो दोहा पहुंचे, विशेष दूत खलीलजाद ने कहा- दोनों पक्षों के लिए परीक्षा का समय September 11, 2020 at 06:19PM

अफगान सरकार और तालिबान के बीच सालों से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए कतर की राजधानी दोहा में शनिवार से शांति वार्ता शुरू हो रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस वार्ता में भारत भी शामिल हो सकता है। वार्ता के दौरान करीब 30 देशों के प्रतिनिधियों को हिस्सा लेना है। शांति वार्ता में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो दोहा पहुंच चुके हैं।

खलीलजाद ने कहा- दोनों पक्षों की परीक्षा
अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत और इस वार्ता को कराने वाले जालमे खलीलजाद ने कहा है कि यह वार्ता अफगान सरकार और तालिबान के लिए एक परीक्षा की तरह है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बातचीत से दशकों से जारी युद्ध को खत्म किया जा सकेगा और अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू हो सकेगी। साथ ही दोनों पक्षों में एक पॉलिटिकल रोडमैप को लेकर सहमति बन सकेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों पक्षों के साथ बातचीत के जरिए जुड़ा रहेगा और हालातों पर नजर रखेगा।

अमेरिका और तालिबान में 29 फरवरी को हुआ था समझौता
अफगानिस्तान में शांति के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच इसी साल 29 फरवरी को एक समझौते पर साइन हुए थे। इसके तहत तालिबान को हिंसा में कमी लानी थी और अमेरिका को अफगानिस्तान से सैनिकों की कई चरणों में वापसी। समझौते के मुताबिक तालिबान को अल-कायदा और दूसरे आतंकी समूहों का साथ छोड़ना होगा। साथ ही अफगान सराकार से जुड़े लोगों पर आतंकी हमले भी रोकने होंगे।

5000 तालिबानी आतंकियों को छोड़ने के बाद हो रही वार्ता
शांति वार्ता शुरू करने के लिए अफगान सरकार ने इस साल तालिबान के 5000 आतंकियों को छोड़ा है। इसमें 400 वे हार्डकोर आतंकी भी शामिल हैं, जिन्होंने कई सैनिकों और नागरिकों की हत्या की थी। अशरफ गनी सरकार ने पिछले हफ्ते 3200 कम्युनिटी लीडर और पॉलिटिशियन की बैठक बुलाई थी। सभी के सुझाव पर कैदियों की रिहाई पर फैसला लिया गया।

वार्ता सफल हुई तो ट्रम्प को मिलेगा फायदा
अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी डोनाल्ड ट्रम्प का चुनावी वादा रहा है। यह शांति वार्ता अमेरिका के दबाव में ही इतनी तेजी से बढ़ी है। अगर बातचीत सफल रहती है तो चुनाव से ठीक पहले ट्रम्प को फायदा मिलेगा। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा था कि अफगानिस्तान में नवंबर तक 5 हजार से भी कम अमेरिकी सैनिक रह जाएंगे।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. पलट गया आतंकी संगठन:तालिबान ने कहा- अफगान सरकार को नहीं मानते; शांति वार्ता तभी, जब मुल्क में इस्लामिक सरकार पर चर्चा हो

2. शांति के लिए उठाया कदम:अफगान सरकार बड़ी वारदातों में शामिल रहे तालिबान के 400 आतंकी छोड़ेगी, तीन हजार कम्युनिटी लीडर्स और पॉलिटिशियन की बैठक के बाद फैसला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो जुलाई 2019 में कतर में हुई शांति वार्ता में शामिल तालिबान के प्रतिनिधियों की है। इसी मीटिंग में तय हुआ था कि तालिबान और अफगान भरोसा बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाएंगे। - फाइल फोटो

अमेरिकी स्पेस एजेंसी खुदाई के लिए कर रही माइनिंग कंपनियों की तलाश, जल्द निकालेगी टेंडर September 11, 2020 at 06:13PM

नासा चांद की मिट्टी, चट्टान और कुछ अन्य खनिज खरीदना चाहता है। इसके लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी को कुछ कंपनियों की तलाश है जो चांद पर माइनिंग कर सकें। जल्द ही नासा इसके लिए टेंडर निकालने जा रहा है। इस ग्लोबल टेंडर में धरती के किसी भी कोने से रिसर्च करने वाली कंपनियां भाग ले सकती हैं।

इस मुहिम के जरिए नासा (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) आकाशगंगा संबंधी अपनी लालसा को कानून रूप देना चाहता है। मिशन के लिए चयनित कंपनी को मून ट्रिप का खर्च खुद वहन करना है। वहां से मिट्‌टी या चट्‌टानों के नमूने एकत्र करना है। नासा अपने इस प्रयास के जरिए चांद पर खनन को लेकर कानून तौर पर एक दृष्टांत प्रस्तुत करना चाहता है, ताकि वह भविष्य में वह चंद्रमा की सत से बर्फ, हीलियम व अन्य खनिज पदार्थों के खनन के लिए अधिकार मिल जाए।

दूसरी ओर नासा भविष्य के स्पेस मिशन के लिए स्थानीय मटीरियल का इस्तेमाल करना चाहता है। नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडेनस्टीन ने कहा कि चांद पर खनन मुहिम के लिए अभी पैसा तय नहीं किया गया है, लेकिन प्रतिस्पर्धा के आधार पर इसे बाद में फाइनल किया जाएगा।

छह कंपनियां दावेदार हो सकती

चांद पर माइनिंग के लिए नासा के प्रस्तावित टेंडर में तकरीबन छह कंपनियां दावेदार हो सकती हैं। इसमें कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कोर्पोरेशन और एस्ट्रोबायोटिक्स टेक्नोलॉजी शामिल हैं। चांद की जमीन पर कार्गो या एस्ट्रोनॉट्स को उतारने को लेकर ये कंपनियां पहले ही नासा का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर चुकी हैं।

अंतरिक्ष में गतिविधियों के लिए ट्रीटी है, लेकिन माइनिंग संबंधी उल्लेख नहीं
दरअसल, यूनाइटेड नेशंस आउटर स्पेस ट्रीटी ऑफ 1967 के अंतर्गत अंतरिक्ष में गतिविधियां नियंत्रित की जाती हैं। इसके तहत कोई भी देश सैन्य या न्यूक्लियर मकसद से अंतरिक्ष में कोई भी गतिविधि नहीं कर सकता है। स्पेस किसी भी हिस्से में किसी भी देश की संप्रभुता नहीं है। शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए ही स्पेस मिशन की अनुमति होती है। हालांकि ट्रीटी में स्पेस माइनिग संबंधी जिक्र नहीं है। वहीं, नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडेनस्टीन का कहना है कि अब समय आ गया है कि स्पेस के संसाधनों के खनन और व्यापार के लिए रेग्युलेटरी बननी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एलन मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन और एस्ट्रोबायोटिक्स टेक्नोलॉजी चांद की जमीन पर कार्गो या एस्ट्रोनॉट्स को उतारने को लेकर पहले ही नासा का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर चुकी हैं।

China announces new restrictions on US diplomats' activities September 11, 2020 at 05:36PM

China has announced new restrictions on the activities of US diplomats working in mainland China and Hong Kong, in what it called a justified response to similar measures imposed on Chinese diplomats in the US last year.

महत्वपूर्ण और शक्तिशाली पदों पर तैनात 922 लोगों में से 80% श्वेत; 20% अश्वेत और एशियाई September 11, 2020 at 05:29PM

(डेनिस लू, जॉन हुआंग, अश्विन शेषगिरी, हैयून पार्क, ट्रॉय ग्रिग्स). अमेरिका एक शक्तिशाली देश है। यहां श्वेत, अश्वेत समेत कई देशों के लोग रहते हैं। लेकिन, पिछले कुछ समय से यहां अश्वेतों और एशियाई लोगों को हमले व नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ अश्वेतों की हत्याएं भी हो चुकी हैं। चुनावी मौसम में यह मुद्दा खुलकर सामने आने लगा है। इसे लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक सर्वे किया।

इसमें पाया कि देश के सबसे महत्वपूूर्ण और शक्तिशाली पदों पर 922 लोग तैनात हैं। इनमें से 180 लोग अश्वेत, हिस्पैनिक और एशियाई मूल के हैं। यानी इन पदों पर तैनात 80% श्वेत और सिर्फ 20% अश्वेत हैं। इनमें वे लोग शामिल हैं, जो अमेरिका में कानून पारित करते हैं। हॉलीवुड स्टूडियो चलाते हैं। सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी का नेतृत्व करते हैं।

कई लोग प्रो स्पोर्ट्स टीमों के मालिक हैं। कई लोग बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। कुछ लोगों के हाथ में अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों की कमान है।

सुरक्षा: पुलिस के 25 अहम पदों में से 14 पर अश्वेत, सेना में 1 अश्वेत बड़े पद पर
पुलिस बल के महत्वपूर्ण पदों पर 25 लोग तैनात हैं। इनमें से 14 अश्वेत हैं। इसके अलावा 8 पुरुष सेना के प्रमुख पद संभालते हैं। इनमें से सिर्फ एक अश्वेत है। पुलिस बल और सेना के महत्वपूर्ण पदों पर श्वेतों को रखे जाने की प्रक्रिया पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं।

खेल: 99 लोग बेसबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल टीम के मालिक; अश्वेत सिर्फ 6
99 लोग बेसबॉल टीम, बास्केटबॉल टीम व फुटबॉल टीम के मालिक हैं। इनमें से 6 एशियाई व अश्वेत इन टीमों के मालिक हैं। देश की तीन सबसे बड़ी खेल लीगों के मालिक भी श्वेत हैं। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी एनएफएल और एनबीए के लिए खेलते हैं।

सरकार, अर्थव्यवस्था: ट्रम्प प्रशासन के 24 अहम पदों में से सिर्फ तीन पर अश्वेत
ट्रम्प प्रशासन का नेतृत्व 24 लोग करते हैं। इनमें सिर्फ तीन अश्वेत और एशियाई मूल के हैं। ये लोग सरकार और अर्थव्यवस्था से जुड़े फैसले लेते हैं। अमेरिकी न्याय व्यवस्था में भी यही हाल है। सुप्रीम कोर्ट में 9 जज बैठते हैं। इनमें से दो अश्वेत हैं।

सीनेट: कानून का मसौदा बनाने वाले 100 बड़े लोगों में 9 एशियाई, हिस्पैनिक
अमेरिकी सीनेट में 100 लोग कानून का मसौदा तैयार करते हैं। इनमें से सिर्फ 9 लोग एशियाई, अश्वेत और हिस्पैनिक है। अब तक सिर्फ 29 सीनेटर अश्वेत रहे हैं। पहली बार टिम स्कॉट दक्षिणी राज्य के सीनेट बने थे। वह पहले अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के नागरिक थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प प्रशासन का नेतृत्व 24 लोग करते हैं, इनमें सिर्फ तीन अश्वेत और एशियाई मूल के हैं।

Donald Trump invokes Churchill, FDR to defend downplaying Covid September 11, 2020 at 04:21PM

माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी- चीन के निशाने पर बाइडेन, ईरान के टारगेट पर ट्रम्प कैम्पेन; रूस दोनों पार्टियों के कैम्पेन को निशाना बना रहा September 11, 2020 at 03:58PM

अमेरिका में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विदेशी दखल बढ़ता जा रहा है। अमेरिका की खुफिया एजेंसियों, फेसबुक और ट्विटर के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी इसको लेकर चेतावनी दी है। रूस के साथ चीन और ईरान के हैकर भी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के कैम्पेन स्टाफ, कंसल्टेंट और थिंक टैंक को निशाना बना रहे हैं।

हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने एक हैरानी वाली बात बताई है। वह यह कि चीन के हैकर ट्रम्प कैम्पेन से ज्यादा बाइडेन के कैम्पेन को निशाना बना रहे हैं। वहीं ईरान ट्रम्प के कैम्पेन को हैक करने की कोशिश में है जबकि, रूस दोनों पार्टियों को निशाना बना रहा है।

बाइडेन कैम्पेन को हैक करने की कोशिश में चीन
पिछले महीने नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर ने कहा था कि चीन चाहता है कि डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बाइडेन 2020 का चुनाव जीतें। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने दूसरी बात बताई है। उसके मुताबिक चीनी हैकर जो बाइडेन के कैम्पेन टीम के लोगों के प्राइवेट मेल को हैक करने की कोशिश में हैं।

साथ ही एकेडमिक और नेशनल सिक्युरिटी से जुड़े लोग भी उनके निशाने पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि चीनी हैकरों के टारगेट में ट्रम्प से जुड़ा केवल एक ही अधिकारी है। हालांकि, उसका नाम नहीं बताया गया है।

रूस 2016 की तुलना में ज्यादा खुफिया तरीका अपना रहा
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, रूस की मिलिट्री इंटेलीजेंस यूनिट जीआरयू इस बार ज्यादा खुफिया तरीका अपना रही है। इसका मकसद है कैम्पेन से जुड़े लोगों के मेल हैक करो और उसे लीक करो। 2016 में हिलेरी क्लिंटन के कैम्पेन के ईमेल भी हैक करके लीक किए गए थे।

रूसी हैकर टॉर (एक सॉफ्टवेयर) के जरिए अटैक कर रहे हैं। इससे हैकरों की पहचान आसानी से नहीं होती है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, चीन और ईरान के हैकरों का भी दखल है, लेकिन उतना नहीं जितना राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पार्टी के लोग बता रहे हैं।

बाइडेन कैम्पेन का ट्रम्प पर हमला
माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी के बाद बाइडेन कैम्पेन ने ट्रम्प पर निशाना साधा है। बाइडेन के लंबे समय से फॉरेन पॉलिसी एडवाइजर एंटनी जे ब्लिंकन ने कहा कि चीन ट्रम्प को एक बार फिर से चुनाव जीतते देखना चाहता है। इसके पीछ बड़ी साफ वजहें हैं। ट्रम्प ने चीन की कई तरह से मदद की है। उन्होंने अमेरिका के सहयोगियों को कमजोर किया।

दुनिया में ऐसी जगह खाली छोड़ी, जिसे चीनी भर रहा है। हॉन्गकॉन्ग और शिनजियांग में मानवाधिकार के हनन को मान्यता दी। उन्होंने कहा- ट्रम्प ने खुद माना है कि उन्होंने कोविड-19 की गंभीरता जानते हुए भी झूठ बोला। यह सब चीन को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।

ईरानी हैकरों के निशाने पर ट्रम्प कैम्पेन
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, ईरान के हैकर भी चुनावों को प्रभावित करने में जुटे हैं। उनके टारगेट पर ट्रम्प कैम्पेन के लोग हैं। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, उसने ईरान के हैकर्स द्वारा उपयोग में लाए जा रहे 155 वेब डोमेन्स को कब्जे में ले लिया है। मई और जून से ही ईरान के हैकर्स ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों के ईमेल अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें अभी सफलता नहीं मिली है।

रूसी हैकर सबसे खतरनाक
माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी के मुताबिक, चीन और ईरान के हैकरों की तुलना में रूस की जीआरयू के हैकरों से खतरा सबसे ज्यादा है। माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी से ठीक पहले ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने रूस की संसद के तीन और यूक्रेन की संसद के एक मेंबर पर प्रतिबंध लगाए हैं। इन पर आगामी चुनावों को प्रभावित करने के आरोप हैं। विभाग ने बयान में कहा- रूस कई तरह से चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक्रोसाफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां ग्लोबल नेटवर्क में सबसे ऊपर होने की वजह से किसी भी संदेह वाली गतिविधी की सबसे पहले पहचान कर लेती हैं।

अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा- बिना लक्षण वाले बच्चों से भी वायरस फैलता है; दुनिया में 2.86 करोड़ केस September 11, 2020 at 03:51PM

कोरोनावायरस से दुनिया में अब तक 2 करोड़ 86 लाख 47 हजार 471 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 9 लाख 19 हजार 512 लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि 2 करोड़ 5 लाख 70 हजार 938 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/39bx8wZ से लिए गए हैं।

अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हल्के या बिना लक्षण वाले बच्चे भी कोरोनावायरस फैलाते हैं। रिसर्चरों ने अमेरिका के ऊटा राज्य में स्टडी की है। उन्होंने पाया कि यहां के हास्पिटलों के चाइल्ड केयर फैसिलिटी में 12 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए थे। इनके सम्पर्क में आकर फैसिलिटी के बाहर के 12 लोग संक्रमित हो गए, जिनमें उनके घर वाले भी थे। रिसर्चरों ने अमेरिका की सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि साल्ट लेक में अप्रैल से जुलाई तक तीन बच्चों के सम्पर्क में आकर 184 लोग संक्रमित हुए।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 66,36,247 1,97,421 39,17,962
भारत 46,57,379 77,506 36,21,438
ब्राजील 42,83,978 1,30,474 35,30,655
रूस 10,51,874 18,365 8,68,107
पेरू 7,10,067 30,344 5,44,745
कोलंबिया 7,02,088 22,518 5,82,694
मैक्सिको 6,58,299 70,183 4,63,764
साउथ अफ्रीका 6,46,398 15,378 5,74]587
स्पेन 5,76,697 29,747 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 5,35,705 11,148 4,00,121

यूएनजीए ने कोरोना को इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती माना
यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली में कोरोना पर एक प्रस्ताव पास किया गया है। इसमें कहा गया कि यूनाइटेड नेशंस की स्थापना के बाद से कोरोना महामारी इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती बनकर आई है। इस प्रस्ताव में महामारी का स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी और ग्लोबल इकोनॉमी पर पड़े प्रभाव पर चिंता जताई गई है।

फ्रांस: पीएम का दोबारा लॉकडाउन लगाने से इनकार
फ्रांस में बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। देश में अब तक 3 लाख 63 हजार 350 संक्रमित मिले हैं और 30 हजार 893 मौतें हुईं हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते ने कहा कि देश में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने संक्रमितों को क्वारैंटाइन में रखने का समय 14 दिन से घटाकर 7 दिन करने का भी ऐलान किया। हालांकि, कहा कि टेस्टिंग और ट्रेसिंग से जुड़े कामों में तेजी लाई जाएगी।

फ्रांस के मार्सेय शहर के अस्पताल में एक कोरोना मरीज के इलाज में जुटे डॉक्टर्स। देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के टेक्सास में कोरोना महामारी के दौरान फूड बैंक के लोग खाना बांटते हुए।- फाइल फोटो

Bahrain becomes latest Arab nation to recognize Israel September 11, 2020 at 04:08PM

Bahrain on Friday agreed to normalize relations with Israel, becoming the latest Arab nation to do so as part of a broader diplomatic push by President Donald Trump and his administration to further ease the Jewish state's relative isolation in the Middle East and find common ground with nations that share US wariness of Iran.

Anthony Fauci disagrees with Donald Trump on coronavirus September 11, 2020 at 09:52AM

ट्रम्प ने घोषणा की- इजराइल और बहरीन शांति समझौते के लिए सहमत, 30 दिन में खाड़ी देश के साथ यह दूसरी डील September 11, 2020 at 08:07AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की है कि इजराइल और खाड़ी देश बहरीन ने अपने संबंधों को पूरी तरह से सामान्य बनाने के लिए ऐतिहासिक समझौता किया है। उन्होंने ट्वीट किया- 30 दिनों में इजरायल के साथ शांति समझौता करने वाला दूसरा अरब देश।

दशकों से ज्यादातर अरब देशों ने इजराइल का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि वे फिलिस्तीन विवाद के निपटारे के बाद ही अपने संबंधों को बेहतर करेंगे। लेकिन, पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात इजराइल के साथ शांति समझौता करना पर सहमत हो गया।

ट्रम्प ने ट्वीट किया- आज एक और ऐतिहासिक सफलता!" हमारे दो महान दोस्त इजराइल और किंगडम ऑफ बहरीन शांति समझौते के लिए सहमत हैं।

यह ट्रम्प के लिए दो महीने के भीतर दूसरी डिप्लोमेटिक जीत है। इससे उन्हें देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में इजराइल समर्थक इवांजेलिकल क्रिश्चन्स में अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी। बीते हफ्ते ही ट्रम्प ने कोसोवा को इजराइल को मान्यता देने के लिए मनाया था। वह सर्बिया की एंबेसी तेल अवीव से येरूशलम शिफ्ट करवाने में भी मध्यस्थता कर रहे हैं।

मिडिल ईस्ट के लिए ऐतिहासिक समझौता

ट्रम्प, नेतन्याहू और किंग हमाद ने एक साझा बयान में कहा है कि यह मिडिल ईस्ट के लिए एक ऐतिहासिक समझौता होगा। अच्छी अर्थव्यवस्था और डायनेमिक सोसाइटी वाले इन दोनों देशों (बहरीन और इजराइल) के बीच खुली बातचीत से क्षेत्र में एक अच्छा बदलाव आएगा। स्थिरता और सुरक्षा बढ़ेगी और समृद्धि आएगी।

इजराइल ने चार खाड़ी देशों से समझौता किया

1948 में आजादी के बाद इजराइल का किसी अरब देश के साथ यह सिर्फ चौथा समझौता है। पिछले महीने यूएई के अलावा, वो जॉर्डन और मिस्र के साथ समझौता कर चुका है। अगस्त में यूएई से समझौता होने से पहले इजराइल का खाड़ी अरब देशों के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं था। दोनों की ईरान को लेकर चिंताओं ने उनके बीच एक अनौपचारिक संपर्क को जन्म दिया है।

ये भी पढ़ें...

अमन की उम्मीद:इजराइल और यूएई के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता; इजराइल की आजादी के 72 साल में किसी अरब देश से यह सिर्फ तीसरा करार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बहरीन के किंग हमद बिन ईसा अल खलीफा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। (फाइल फोटो)

Bahrain follows Emirates and normalizes ties with Israel September 11, 2020 at 07:15AM

Bahrain joined the United Arab Emirates in striking an agreement to normalize relations with Israel on Friday, a dramatic move aimed at easing tensions in the Middle East. US President Donald Trump tweeted the news after he spoke by phone to both Bahrain’s King Hamad bin Isa Al Khalifa and Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu, the White House said.

Japan's Abe seeks preemptive strike capacity in policy shift September 11, 2020 at 06:26AM

First European 'travel bubble' ends as coronavirus cases rise in Estonia September 11, 2020 at 05:29AM

The first European pandemic "travel bubble", created in May by Estonia, Latvia and Lithuania, burst on Friday, as Latvia said it was mandating a 14-day quarantine on everyone arriving from Estonia. Estonia has had 21 novel coronavirus infections per 100,000 population over the previous two weeks.

Germany approves Russian request to assist in Navalny probe September 11, 2020 at 02:35AM

भारत और अमेरिका ने कहा- आतंकी संगठनों पर तुरंत कार्रवाई करे इमरान सरकार; चीन बोला- पाक ने आतंकवाद से लड़ने के जबर्दस्त प्रयास किए September 11, 2020 at 01:29AM

भारत और अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद निपटने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। दोनों देशों ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उसके कंट्रोल वाले इलाकों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं हो।

इसके बाद चीन ने शुक्रवार को पाकिस्तान का बचाव किया। उसने कहा कि पाकिस्तान भी आतंकवाद से जूझ रहा है। उसने आतंकवाद से निपटने के लिए जबर्दस्त प्रयास किए हैं।

अतंरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के प्रयासों का सम्मान करें
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियांग ने कहा कि आतंकवाद सभी देशों के लिए एक कॉमन चुनौती है। पाकिस्तान ने इससे निपटने के लिए जबर्दस्त प्रयास किए हैं। अतंरराष्ट्रीय समुदाय को इसे पहचानना चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिए। चीन हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ है।

काउंटर टेररिज्म पर चर्चा हुई
वहीं यूएस-इंडिया काउंटर टेररिज्म ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की 17वीं वर्चुअल मीटिंग में यूएस-इंडिया डेजिगनेशन डायलॉग के तीसरे सेशन में काउंटर टेररिज्म में कोऑर्डिनेशन पर चर्चा हुई। इस दौरान विदेश मंत्रालय के काउंटर टेररिज्म के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी और यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के कॉर्डिनेटर एम्बेसडर नाथन ए सेल्स ने दोनों के बीच ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को जारी रखने पर चर्चा की।

आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई की जरूरत
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के स्टेटमेंट के मुताबिक, दोनों देशों ने यूएन द्वारा स्वीकृत आतंकी संस्थाओं के खतरों और सभी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ जरूरी कार्रवाई पर चर्चा की। दोनों देशों ने अल-कायदा, ISIS/दाएश, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत पर जोर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और अमेरिका ने अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत पर जोर दिया। (फाइल फोटो)

किम जोंग उन ने कहा- चीन की तरफ से आने वालों को गोली मार दो; प्रतिबंधों के चलते चीन से सामान आयात करता है नॉर्थ कोरिया September 11, 2020 at 01:17AM

पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है और अपने-अपने तरीके से लड़ रही है। नॉर्थ कोरिया का मामला सबसे हटकर है। तानाशाह किम जोंग उन ने देश में वायरस की रोकथाम के लिए चीन की तरफ से आने वालों को गोली मारने के आदेश दिए हैं। साउथ कोरिया में तैनात अमेरिकी फौज के कमांडर ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया की कमजोर स्वास्थ्य सेवाएं महामारी से लड़ने में नाकाम साबित हो रही है। बीमारी के फैलने के बाद से किम ने अब तक देश में एक भी मामले की पुष्टि नहीं की है। इतना ही नहीं, कोरोना को रोकने के लिए नॉर्थ कोरिया ने चीन से सटी सीमा जनवरी में ही बंद कर दी थी। जुलाई में नॉर्थ के अधिकारियों ने कहा था कि इमरजेंसी को सर्वोच्च स्तर तक ले जाया गया है।

‘बॉर्डर बंद होने से स्मगलिंग बढ़ी’
नॉर्थ कोरिया और चीन मित्र देश हैं। किम कई बार ट्रेन से चीन जा चुके हैं। नॉर्थ बड़ी मात्रा में चीन से सामान इम्पोर्ट करता है। यूएस फोर्स कोरिया (USFK) के कमांडर रॉबर्ट अब्राम्स ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीमा बंद होने से सामानों की स्मगलिंग बढ़ी है। इसे रोकने के लिए अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। नॉर्थ कोरिया ने सीमा से सटे एक या दो किमी के इलाके में नया बफर जोन बनाया है। उन्होंने वहां स्पेशल ऑपरेशन फोर्स (एसओएफ) तैनात की है। इस फोर्स को आदेश दिए गए हैं कि बफर जोन में दिखने वाले को गोली मार दें।

अब्राम्स के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया न्यूक्लियर प्रोग्राम के चलते पहले से ही आर्थिक प्रतिबंधों से जूझ रहा है। बॉर्डर बंद होने से चीन से होने वाले उसके आयात में 85% तक गिरावट आई है। वहीं, नॉर्थ कोरिया टाईफून (चक्रवाती तूफान) मायसाक के प्रभावों से भी उबरने की कोशिश कर रहा है। इसमें दो हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए थे।

किम ने 2 साल से अब तक कोई बड़ा परीक्षण नहीं किया
जून 2018 में किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच सिंगापुर में पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद में 2019 में दूसरी मुलाकात वियतनाम और तीसरी नॉर्थ-साउथ कोरिया की सीमा (डिमिलिट्राइज्ड जोन) पर हुई थी। ट्रम्प से मुलाकात के बाद से छोटे मिसाइल टेस्ट तो किए हैं, पर कोई परमाणु परीक्षण नहीं किया।

बीते महीनों में किम की तबीयत बिगड़ने की खबरें आईं। गुरुवार को ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘किम जोंग उन की तबीयत बेहतर है। उन्हें कमतर नहीं आंक सकते।’

किम जोंग उन से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. किम पर नया दावा:साउथ कोरिया के अफसर ने कहा- नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन कोमा में, बहन ने देश की बागडोर संभाली

2. कोमा में होने के दावे के बीच नजर आया तानाशाह:नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग ने तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा किया, कहा- इससे मामूली नुकसान हुआ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किम जोंग उन ने जनवरी से ही चीन से सटी सीमा बंद कर दी है। लिहाजा चीन से होने वाला उसका आयात 85% तक गिर गया है। -फाइल फोटो

Beirut fire brought under control after terrifying nation September 10, 2020 at 11:19PM

Smoke billowed from the port in Lebanon's capital on Friday, hours after firefighters said they were able to bring under control a huge fire that terrified the city's residents five weeks after a massive blast killed and wounded thousands of people.

UK universities prepare to reopen amid updated Covid-19 guidance to limit gatherings September 10, 2020 at 11:49PM

Universities across the UK are preparing to reopen for the start of the Autumn semester this month amid the updated Covid-19 government guidance, which limits large gatherings of more than six people across campuses.

EU will push ahead on Brexit talks despite standoff: Breton September 10, 2020 at 10:26PM

Russian police seek to question Navalny in Germany September 10, 2020 at 09:59PM

Russian police said on Friday they would ask Germany to allow their officers to question opposition leader Alexei Navalny, who is being treated in Berlin for poisoning.

US court rejects Trump bid to exclude illegal immigrants from census September 10, 2020 at 08:37PM

A federal court in New York on Thursday rejected a bid by President Donald Trump to exclude undocumented migrants from the US census, a setback for the president who has long touted his fight against illegal immigration.