Friday, November 27, 2020

इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के निशाने पर थे फखरीजादेह, अगस्त में अल कायदा कमांडर मारा गया था November 27, 2020 at 08:56PM

ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह (Mohsen Fakhrizadeh) की शुक्रवार को तेहरान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ईरान ने हत्या का आरोप इजराइल और अमेरिका पर लगाया है। 7 अगस्त को तेहरान में ही अल कायदा के नंबर दो अबु मोहम्मद अल मासरी की भी इसी तरह हत्या हुई थी। तब भी हत्यारों का पता नहीं लगा था और अब भी इनके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने सिर्फ 13 दिन पहले एक स्पेशल रिपोर्ट में मासरी की पहचान और उसकी हत्या के बारे में खुलासा किया था। इसके पहले इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। अब न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या के मामले में भी शक इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद पर जताया जा रहा है।

मोसाद की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर थे मोहसिन
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मोहसिन फखरीजादेहईरान के न्यूक्यिर प्रोग्राम का सबसे अहम हिस्सा थे। अमेरिका, इजराइल, नाटो और अरब देश इस प्रोग्राम के सबसे ज्यादा खिलाफ हैं। इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद मोहसिन की टारगेट लिस्ट में नंबर एक पर थे। एक दशक पहले मोहसिन के कुछ करीबी साइंटिस्ट्स की हत्या कर दी गई थी।

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के एक्सपर्ट्स ने ईरान से कई बार कहा कि वे मोहसिन से पूछताछ करना चाहते हैं, लेकिन ईरान ने कभी इसकी मंजूरी नहीं दी। मोहसिन खुद को इमाम यूनिवर्सिटी का स्कॉलर बताते थे।

सच्चाई छिपा रहा था ईरान
ईरान सरकार का भी दावा रहा है कि मोहसिन तो स्कॉलर और प्रोफेसर हैं। लेकिन, 2007 में अमेरिकी खुफिया एजेंसी C.I.A. ने तब के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को एक रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें साफ तौर पर कहा गया था कि ईरान सरकार मोहसिन की सच्चाई छिपा रही है। मोहसिन ही ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम की कमान संभाल रहे हैं। 2008 में मोहसिन की दूसरे देशों में प्रॉपर्टीज भी जब्त कर ली गईं थीं।

प्रोजेक्ट 110 और 111
2008 में ही पता लगा कि मोहसिन दो सीक्रेट प्रोजेक्ट्स (कोड नाम 110 और 111) पर काम कर रहे हैं। वो छोटे वॉरहेड बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें मिसाइलों पर फिट किया जा सके। इजराइल ने 2018 में इस मिशन की तमाम डीटेल्स हासिल कर लीं थीं। इसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक मीटिंग में साफ कर दिया था कि फाखरीजादेह ही ईरान के न्यूक्यिलर प्रोग्राम को लीड कर रहे हैं। नेतन्याहू ने इस मीटिंग में मोहसिन की फोटो भी दिखाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 2018 की है। तब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने अफसरों को ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम की जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को मारे गए साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजदेह की फोटो भी दिखाई थी।

New Zealand reports 4 new Covid-19 cases November 27, 2020 at 08:44PM

अमेरिका ने 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड साजिद मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया November 27, 2020 at 08:27PM

2008 के मुंबई हमलों के 12 साल बाद अमेरिका ने इसके मास्टरमाइंड साजिद मीर पर 50 लाख डॉलर (करीब 37 करोड़ रुपए) का ईनाम घोषित किया है। साजिद मीर हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है। मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे। इनमें अमेरिका समेत कुछ दूसरे देशों के नागरिक भी थे।

जस्टिस डिपार्टमेंट ने बयान जारी किया
‘यूएस रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम’ की तरफ से इस बारे में बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया- साजिद मीर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टेरेरिस्ट है। नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों में उसका हाथ था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 लाख डॉलर का ईनाम घोषित किया जाता है। 20 नवंबर को 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे। इनमें ताज होटल, ओबेरॉय होटल, लियोपार्ड कैफे, चबाड हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस शामिल हैं।

10 हमलावरों में से सिर्फ एक अजमल आमिर कसाब गिरफ्तार किया जा सका था। बाकी 9 मारे गए थे। कसाब पर केस चलाया गया। दोषी पाए जाने पर उसे 11 नवंबर 2012 को पुणे के यरवडा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।

मीर ने रची साजिश
जस्टिस डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बयान में कहा गया- साजिद मीर लश्कर का ऑपरेशन मैनेजर था। उसने ही हमलों की प्लानिंग, तैयारी और इन्हें अंजाम दिया। उसे शिकागो की एक अदालत ने 21 अप्रैल 2011 को आरोपी घोषित किया था। उस पर विदेशी सरकारों के खिलाफ साजिश रचने, उन्हें नुकसान पहुंचाने, आतंकियों की मदद करने और अमेरिकी नागरिकों की हत्या के आरोप हैं।

आतंकियों को निर्देश दिए
बयान में कहा गया- हमलों के दौरान मीर ने बंधकों को मारने और ग्रेनेड फेंकने के आरोप हैं। 22 अप्रैल 2011 को मीर के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया। 2019 में मीर को एफबीआई की मोस्ट वॉन्टेड टेरेरिस्ट लिस्ट में शामिल किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे। सबसे ज्यादा लोगों की मौत होटल ताज में हुई थी। यहां कुछ लोगों को आतंकियों ने बंधक भी बनाया था। (फाइल)

Rouhani accuses Israel of killing nuclear scientist November 27, 2020 at 08:14PM

Iran's clerical and military rulers have threatened revenge for Friday's killing of Mohsen Fakhrizadeh, who Iranian media said died in hospital after assassins gunned him down in

China's Defence Minister to be in Nepal on Sunday November 27, 2020 at 07:59PM

Chinese Defence Minister Wei Fenghe is scheduled to visit Nepal on Sunday during which he is expected to meet Prime Minister KP Sharma Oli and Army Chief General Purna Chandra Thapa, confirmed Nepal's Foreign Ministry.​

Speed of viral spread causes concern in South Korea November 27, 2020 at 08:09PM

US imposes sanctions on Russian and Chinese firms November 27, 2020 at 07:14PM

The US has imposed sanctions on four companies from China and Russia for supporting Iran's missile programme that remains a "significant proliferation concern," Secretary of State Mike Pompeo has said. "We will continue to work to impede Iran's missile development efforts and use our sanctions authorities to spotlight the foreign suppliers, such as these entities in the People's Republic of China and Russia that provide missile-related materials and technology to Iran.

Video of police beating black man 'unacceptable': Macron November 27, 2020 at 06:00PM

"The images we have all seen of the aggression against Michel Zecler are unacceptable, they are shameful for all of us," Xinhua news agency quoted the President as saying in a Facebook post on Friday. "France should never allow violence or brutality, no matter who it comes from. France should never let hate or racism prosper," he added.

Macron says police beating black man 'shames us' November 27, 2020 at 05:38PM

Video carried by the Loopsider website shows music producer Michel Zecler being repeatedly beaten by officers for several minutes and subjected to racial abuse as he tried to enter his music studio on Saturday evening.

Cuba sees rare protest over freedom of expression November 27, 2020 at 05:33PM

About 200 Cuban artists demonstrated outside the country's culture ministry on Friday in a rare protest over freedom of expression that received support from leading Cuban cinema figures.

US sanctions Chinese, Russian firms over Iran dealings November 27, 2020 at 05:27PM

The four firms, accused of "transferring sensitive technology and items to Iran's missile program," will be subject to restrictions on US government aid and on their exports for two years, Secretary of State Mike Pompeo said in a statement.

Los Angeles virus restrictions to halt nearly all gatherings November 27, 2020 at 05:23PM

The order affecting the United States' second-largest city will take effect Monday and last at least three weeks, until December 20, the county's public health department said.

Scotland begins student virus tests before Christmas November 27, 2020 at 05:17PM

"It's a huge piece of mind just to be able to go home and be with my family, knowing that everything is safe," Fiona Waddell, a 19-year-old psychology student said before the centre opens for testing on Saturday.

अमेरिका में एक महीने में दोगुने हो गए अस्पताल में भर्ती मरीज, जर्मनी में 10 लाख से ज्यादा मामले November 27, 2020 at 04:20PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.19 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 27 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 14 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका के अस्पतालों पर बेतहाशा बोझ बढ़ रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक, सिर्फ एक महीने में यहां अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों का आंकड़ा दोगुना हो गया। कुछ दिन पहले संक्रमण पर काबू पाने में कामयाब रहे जर्मनी में मामले 10 लाख हो गए हैं।

अमेरिकी अस्पतालों में 90 हजार संक्रमित
अमेरिका में हालात सुधरते नहीं दिखाई देते। यहां के अस्पतालों में इस वक्त 90 हजार से कुछ ज्यादा संक्रमित भर्ती हैं। ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने में संक्रमितों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह रफ्तार महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा है। कुछ अस्पतालों में तो मेक शिफ्ट वॉर्ड बनाए गए हैं, क्योंकि यहां मरीजों की संख्या ज्यादा हो गई है।
लास एंजिलिस में बढ़ते संक्रमण से परेशान लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ काउंटीज में लॉकडाउन लगा दिया है। कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया।

ट्रैवल से टेस्टिंग मुश्किल
क्रिसमस करीब है और संक्रमण काबू में आता नहीं दिखता। अमेरिका में फेस्टिव सीजन के चलते लोग काफी यात्रा कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे टेस्टिंग मुश्किल हो रही है। थैंक्सगिविंग हॉलीडेज में टेस्टिंग कम हो गई। इसकी वजह से संक्रमितों का पता कम लग रहा है। जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर लीना वेन ने कहा- अगर हम टेस्टिंग से बचेंगे तो खतरा बढ़ता जाएगा।

जर्मनी में 10 लाख केस
यूरोप के दूसरे देशों की तरह जर्मनी में भी संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। शुक्रवार को यहां संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया। पिछले दिनों जर्मनी ने काफी हद तक संक्रमण पर काबू पाया था। लेकिन, अब यहां मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को यहां 22 हजार नए मामले सामने आए। जर्मनी सरकार ने देश लॉकडाउन लगाया, लेकिन फ्रांस की तरह इसके नतीजे पॉजिटिव नहीं रहे। फ्रांस में पिछले हफ्ते तक हर दिन करीब 50 हजार मामले सामने आ रहे थे। अब यह संख्या औसतन 12 हजार हो गई है।

बर्लिन के एक अस्पताल में मरीज के साथ मौजूद स्टाफ। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख से ज्यादा हो गया है। आईसीयू में भर्ती होने वाले पेशेंट्स की संख्या भी बढ़ रही है।

इटली में ढील
इटली सरकार ने देश के पांच क्षेत्रों में ढील देने का फैसला किया है। इनमें लोम्बार्डी भी शामिल है। यह शहर पहली लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था। हेल्थ मिनिस्ट्री ने संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों को तीन जोन में बांटा है। इटली में शुक्रवार को 827 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही 28 हजार से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा- पिछले हफ्ते की तुलना में हॉस्पिटल्स में भर्ती मरीजों और खासतौर में आईसीयू में मरीजों की संख्या कम हुई है।

इटली के एक बंद पड़े बाजार से गुजरती महिला। इटली सरकार ने देश के पांच क्षेत्रों में संक्रमण कम होने के बाद प्रतिबंधों में ढील का ऐलान किया है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 13,454,254 271,026 7,945,582
भारत 9,351,224 136,238 8,758,886
ब्राजील 6,238,350 171,998 5,536,524
रूस 2,215,533 38,558 1,712,174
फ्रांस 2,196,119 51,914 159,915
स्पेन 1,646,192 44,668 उपलब्ध नहीं
यूके 1,589,301 57,551 उपलब्ध नहीं
इटली 1,538,217 53,677 696,647
अर्जेंटीना 1,407,277 38,216 1,235,257
कोलंबिया 1,290,510 36,214 1,189,499

आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को लास एंजिलिस के एक अस्पताल में आईसीयू में जाने से पहले फेस शील्ड पहनती नर्स। लास एंजिलिस काउंटी में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने लॉकडाउन का फैसला किया है।

न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह की गोली मारकर हत्या; ईरानी विदेश मंत्रालय का आरोप- हमले के पीछे इजराइल November 27, 2020 at 06:58AM

ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह ( Mohsen Fakhrizadeh) की गोली मारकर आतंकियों ने हत्या कर दी। घटना शुक्रवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन शुक्रवार को दामवंद के अब्सार्ड सिटी में थे। यहां उन पर आतंकियों ने गोली और बम से हमला कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ़ ने इस आतंकी घटना में इजराइल का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर घटना है। इसमें इजराइल की भूमिका सामने आई है।

डिफेंस के रिसर्च सेंटर को हेड करते थे
ईरान के डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, मोहसिन डिफेंसिव इनोवेशन एंड रिसर्च (SPND) को हेड करते थे। वह ईरान के एक यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के प्रोफेसर भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान को न्यूक्लियर के क्षेत्र में मजबूत बनाने में मोहसिन की भूमिका काफी अहम थी। उन्हें ''द फादर ऑफ ईरानियन बॉम्ब'' का दर्जा ईरानी सरकार ने दिया था।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहसिन फखरीजादेह ईरान के एक यूनिवर्सिटी में सीनियर प्रोफेसर भी थे। (फाइल फोटो)

Thai pro-democracy protesters warn of possible coup November 27, 2020 at 06:36AM

Iran scientist linked to military nuclear program killed November 27, 2020 at 04:53AM

Trump says will leave WH, but maintains fraud claim November 27, 2020 at 03:58AM

Britain presses on with AstraZeneca vaccine amid questions over trial data November 27, 2020 at 01:02AM

Brazil's Jair Bolsonaro says he will not take coronavirus vaccine November 27, 2020 at 12:28AM

Brazilian President Jair Bolsonaro said on Thursday evening that he will not take a coronavirus vaccine, the latest in a series of statements he has made expressing skepticism toward coronavirus vaccination programs. ​​In statements broadcast live over multiple social media platforms, the right-wing leader added that Congress was unlikely to require Brazilians to take a vaccine.

95% तक असरदार स्पूतनिक V की 10 करोड़ डोज हर साल बनेगी, अगले साल शुरू होगा प्रोडक्शन November 27, 2020 at 12:22AM

रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) और भारत की दवा कंपनी हेटरो ने कोरोना की वैक्सीन स्पूतनिक V तैयार करने के लिए करार किया है। यह करार भारत में हर साल 10 करोड़ डोज बनाने का है। प्रोडक्शन की शुरुआत अगले साल से होगी।

स्पूतनिक V को रूस के गैमेलेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने बनाया है। RDIF विदेश में इसके प्रोडक्शन और प्रमोशन का काम देख रहा है। वैक्सीन के तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी मिल चुकी है। ये ट्रायल बेलारूस, यूएई, वेनेजुएला समेत कई देशों में चल रहे हैं। IDIF के मुताबिक, भारत में दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल जारी है।

इस वैक्सीन के 120 करोड़ डोज बनाने के लिए 50 से ज्यादा देश रिक्वेस्ट कर चुके हैं। ग्लोबल मार्केट में सप्लाई के लिए वैक्सीन का प्रोडक्शन भारत, चीन, ब्राजील, साउथ कोरिया और दूसरे देशों में किया जाएगा।

'कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा कदम'

हेटरो लैब्स लिमिटेड के डायरेक्टर, इंटरनेशनल मार्केटिंग मुरली कृष्ण रेड्डी ने कहा कि कोविड -19 के इलाज में स्पूतनिक V सबसे कारगर है। वैक्सीन तैयार करने के लिए RDIF के साथ इस पार्टनरशिप से हमें बहुत खुशी है। यह पार्टनरशिप कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे कमिटमेंट और मेक इन इंडिया कैम्पेन के मकसद को पूरा करने के लिए एक और कदम है।

वहीं, RDIF के CEO किरिल दिमित्रिएव ने कहा कि हमें हेटरो के साथ समझौते का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। इससे भारत में सेफ और सबसे ज्यादा इफेक्टिव कोरोना वैक्सीन के प्रोडक्शन का रास्ता साफ होगा। हेटरो के साथ पार्टनरशिप के लिए धन्यवाद। इससे हम प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने और कोरोना के इस चैलेंजिंग पीरियड में भारत के लोगों को बेहतर हल देने में मदद मिलेगी।

हेटेरो के पास 25 साल से ज्यादा का अनुभव

हैदराबाद बेस्ड कंपनी हेटरो भारत की लीडिंग जेनरिक फार्मास्यूटिकल कंपनी है। इसकी स्थापना डॉ. बीपीएस रेड्डी ने 1993 में की थी। यह HIV / AIDS के इलाज के लिए एंटी-रेट्रोवायरल दवा बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पास फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का अनुभव है। हेटरो का कारोबार 126 देशों में फैला है।

95% असरदार है स्पूतनिक वैक्सीन

स्पूतनिक V ट्रायल के दौरान कोरोना से लड़ने में 95% असरदार साबित हुई है। क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे शुरुआती एनालिसिस में पता चला है पहला डोज देने के 42 दिन बाद इसने 95% इफेक्टिवनेस दिखाई है। डोज देने के 28 दिन बाद यह डाटा 91.4% था। दूसरी वैक्सीन के मुकाबले इसकी कीमत भी काफी कम रहेगी। रूस के लोगों को यह फ्री में मिलेगी। दूसरे देशों के लिए इसकी कीमत 700 रुपए से कम होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पूतनिक V को रूस के गैमेलेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने बनाया है। - फाइल फोटो

Magnitude 4.7 quake hits eastern Turkey, no damage November 27, 2020 at 12:03AM