Tuesday, March 10, 2020

Joe Biden: senator, vice president, now on brink of White House run March 10, 2020 at 07:27PM

Afghanistan set to release 1,500 Taliban prisoners; US wants less violence March 10, 2020 at 06:57PM

Afghan President Ashraf Ghani issued a decree early Wednesday promising to release 1,500 Taliban prisoners as a goodwill gesture to get intra-Afghan negotiations started, even though a deal signed by the United States and the Taliban calls for the release of up to 5,000 prisoners ahead of the much sought after negotiations.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री संक्रमित; अमेरिका ने ईरान से अपने कैदियों को रिहा करने के लिए कहा March 10, 2020 at 06:17PM

रोम/बीजिंग/लंदन. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री और कंजर्वेटिव सांसद नडाइन डोरिस कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे देश के पहले सांसद हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीबीसी ने बुधवार को बताया कि उन्हें घर में ही निगरानी में रखा गया है।उनकी बारिकी से जांच की जा रही है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 382 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी उन लोगों को ट्रेस कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आए थे।


अमेरिका ने कोरोनावायरस की वजह से मंगलवार को ईरान से सभी अमेरिकी कैदियों को रिहा करने की मांग की। ईरान के जेलों में भी कोरोनावायरस फैलता जा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अगर ईरान में किसी अमेरिकी की मौत होती है तो इसके लिए वहां की सरकार दोषी होगी। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘बिगड़ते हालातों के बीच ईरान ने 70 हजार कैदियों की रिहाई में काफी देर कर दी है। तेहरान प्रकोप से निपटने की कोशिश कर रहा है। यहांस्थिति बेहद खराब हो गई है।’’ ईरान में मंगलवार को 24 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 291 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 8,042 संक्रमित हुए हैं।


इटली में लॉकडाउन, लोगों के घरों से निकलने पर मनाही
चीन के बाद कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली है। यहां मंगलवार को 168 लोगों की मौत हो गई। यह एक दिन में यह मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। देश के करीब 6 करोड़ लोगों को क्वारैंटाइन (अलग-थलग) कर दिया गया है। यहां अब तक 631 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि दस हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।


तुर्की में मंगलवार को संक्रमण का पहला मामला सामने आया। संक्रमित व्यक्ति के पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। कनाडा की विमानन कंपनी एयर कनाडा ने बुधवार से इटली जाने वाली सभी उड़ानों को 1 मई तक रद्द कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए आगे फैसला किया जाएगा। एयर कनाडा ने अंतिम रूप से मंगलवार को इटली के लिए उड़ान भरी।


अमेरिका में अब तक 29 की मौत
अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा 24 मौतें वॉशिंगटन में हुई हैं। वॉशिंगटन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने खुलासा किया कि यहां 10 जनवरी को पहला मामला सामने आया था। इसके बाद 267 लोग पहले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। देश में अब तक संक्रमण के 900 मामलों की पुष्टि हुई है। अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण क्लीवलैंड में आयोजित रैली को रद्द कर दिया है।

संयुक्त राष्ट्र ने पर्यटकों के लिए हेडक्वार्टर बंद किया
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। जेनेवा में यूएन के मेन बिल्डिंग को भी एक हफ्ते पहले बंद कर दिया गया था। यूएन के प्रवक्ता स्टिफेन दुजारिक ने कहा कि अब तक न्यूयॉर्क में यूएन के किसी कर्मचारी में संक्रमण का मामला सामले नहीं आया है। यहां करीब तीन हजार कर्मचारी काम करते हैं। आमतौर पर हर हफ्ते करीब पांच हजार पर्यटक यहां घूमने आते हैं।


मिस्र में नील नदी के किनारे क्रूज पर संक्रमण के 25 मामले निगेटिव
मिस्र के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि नील नदी के किनारे खड़े क्रूज ‘ए सारा’ पर जिन 25 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ मत्री हाला जायेद ने इसकी जानकारी दी। सोमवार रात उन्होंने कहा था कि यहां संक्रमण के 59 मामले सामने आए हैं। इस क्रूज पर तमिलनाडु के 17 नागरिक फंसे हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओकलैंड इटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री।

एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा 168 तक पहुंचा, 6 करोड़ लोग घरों में कैद March 10, 2020 at 06:09PM

मिलान/रोम. कोरोनावायरस से चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक 10149 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मंगलवार को यहां 168 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में मरने वालों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन में इटली में 132 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार सुबह तक 631 लोगों की जान जा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Death toll reached 168 in one day, 60 million people imprisoned in homes

Joe Biden grip on Democratic nomination tightens with big wins March 10, 2020 at 04:30PM

Joe Biden took a vice-like grip on the Democratic nomination race Tuesday with big primary wins in Michigan and other states confirming his growing advantage over leftist Bernie Sanders in the contest to take on President Donald Trump.

New York deploys National Guard to fight coronavirus March 10, 2020 at 04:38PM

New York is deploying National Guard troops for the first time in the coronavirus crisis to help contain the spread of the disease, the state's governor said on Tuesday. There have been 173 confirmed cases of Covid-19 in New York state. No one has died in New York.

Trump plans payroll tax relief in response to coronavirus March 10, 2020 at 06:42AM

President Donald Trump says his administration will ask Congress to pass payroll tax relief and other quick measures as a public health and economic maelstrom brought on by the coronavirus drew closer to him personally.

Spain suspends air traffic from Italy over coronavirus March 10, 2020 at 03:33AM

The Spanish government said Tuesday it was suspending all air traffic from Italy for two weeks over coronavirus fears, the official state bulletin said. "The measure applies to all direct flights from airports in Italy to Spain," it said in a measure which would come into force at midnight (2300 GMT) and remain in force until March 25.

Biden aims for big Michigan win, while Sanders looks to keep White House hopes alive March 10, 2020 at 02:38AM

Joe Biden, who claimed the position of Democratic front-runner with a sweeping series of wins last week in Super Tuesday nominating contests, could build a formidable lead in the race to pick a challenger to President Donald Trump with another round of decisive victories, when six states cast votes.