Wednesday, February 19, 2020

कोलोराडो के जॉर्जटाउन में डॉग बना मेयर, कोट-टाई पहनाकर जज ने शपथ दिलाई February 19, 2020 at 09:42PM

जॉर्जटाउन. अमेरिका के कोलोराडो के जॉर्जटाउन में पार्कर डॉग (धुव्रीय कुत्ता) को मेयर घोषित बनाया गया है। पार्कर का चयनबोर्ड के सदस्यों ने वोट कर 11 फरवरी को किया। मंगलवार को पार्कर के लिए जॉर्जटाउन कम्यूनिटी सेंटर में एक सेरेमनी भी रखी गई, जिसमें मेयर पद की सभी औपरचारिकताएं पूरी हुंईं। पुलिस और जज लिनेट केलसी ने शपथ ग्रहण कराया।

इस मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा कई डॉग लवर भी मौजूद रहे। मेयर का पद संभालने पार्कर फुल ड्रेस में पहुंचा। उसने टाई और कैप और चश्मा भी लगा हुआ था। इस आयोजन की फोटों क्लीयर क्रीक काउंटी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की हैं, जो वायरल हा रही हैं।

पुलिस और जज लिनेट केलसी ने शपथ ग्रहण कराया।

डॉग लवर ने दी बधाई
इसकी कुछ फोटो पार्कर द स्नो डॉग के इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की हैं। उसके 16800 फॉलोवर हैं। इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने पार्कर को बधाई दी है। न्यू हैम्शायर के एक यूजर ने पार्कर को कॉन्ग्रेचुलेशन कहा। वहीं एक अन्य ने कहा, जॉर्जटाउन एक भाग्यशाली शहर है। यदि मैं वहां होता तो पार्कर के लिए जरूर वोट करता।

पार्कर में यह सब खूबियां
पार्कर मेयर के अलावा भी बहुत सी योग्यताएं रखता है। वह लवलैंड स्की एरिया शुंभकर (मस्कट) है। वह रॉकी माउंटेन के एक गांव में थैरेपी कैंप में भी सेवाएं दे चुका है। इसका टीवी पर प्रशारण पूरे देश में हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को जॉर्जटाउन कम्यूनिटी सेंटर में ओथ सेरेमनी पुलिस और जज लिनेट केलसी भी पहुंची

डायमंड प्रिंसेज शिप पर संक्रमित 2 यात्रियों की इलाज के दौरान मौत, अब तक 7 भारतीय संक्रमित February 19, 2020 at 08:44PM

टोक्यो. जापान के योकोहामा पोर्ट पर दो हफ्तों से फंसे डायमंड प्रिंसेज शिप पर संक्रमित दो यात्रियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, जहाज पर मौजूद 138 लोगों में अब तक सात भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सातों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहाज पर लगभग 621 लोग संक्रमित हैं।

जापान के मीडिया के मुताबिक, मरने वालों में एक 87 साल के बुजुर्ग और एक 84 साल की महिला थी। उन्हें 11 और 12 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, बुधवार को लगभग 443 यात्रियों को जहाज से जाने की अनुमति मिली। एक दिन पहले ही अधिकारियों ने कहा था कि जहाज पर मौजूद जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वे बुधवार से अपने घर जा सकते हैं।

अमेरिका ने अपने यात्रियों को जहाज से निकाला

जहाज पर करीब 50 देशों के यात्री फंसे हैं। यूएस सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा कि जापानी शिप से लौटे यात्रियों की गुरुवार से जांच की जाएगी। इस हफ्ते 300 से ज्यादा अमेरिकियों को शिप से निकाला गया। इनमें 14 संक्रमित भी थे। उन्हें अमेरिका के सैन्य ऑब्जर्वेशन सेंटर में 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके साथ ही कनाडा, ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों को निकाल लिया है।बुधवार को अधिकारियों ने कहा कि जहाज पर 79 नए मामले दर्ज किए गए। दो हफ्तों से करीब 3711 यात्री शिप पर फंसे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान के डायमंड प्रिसेंस शिप से जाते ऑस्ट्रेलिया के यात्री।

बलोच फ्रीडम फाइटर्स के हमले में 16 फौजी मारे गए, सैनिकों के हथियार भी लूटे- सेना ने चुप्पी साधी February 19, 2020 at 07:05PM

इस्लामाबाद. बलूचिस्तान में स्थानीय विद्रोही गुट के हमले में पाकिस्तान के 16 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर की है। बलूचिस्तान फ्रीडम फाइटर्स ने पाकिस्तान आर्मी की एक पोस्ट और वहां खड़े दो ट्रकों को निशाना बनाया। विद्रोही सैनिकों के हथियार और गोला बारूद भी लूट ले गए। खास बात ये है कि पाकिस्तानी मीडिया और सेना दोनों ही इस मामले पर चुप हैं। सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं।
बलूचिस्तान के विद्रोही गुट पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह दावा भी किया जा रहा है कि सेना ने घटना के बाद करीब 100 लोगों को अगवा किया।

सिंगसिला इलाके में थी आर्मी पोस्ट
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बलूचिस्तान के डेरा बुगती जिले से कुछ दूर सिंगसिला क्षेत्र है। यहां पाकिस्तानी फौज की एक बड़ी पोस्ट थी। मंगलवार दोपहर रसद और हथियार लेकर फौज के दो ट्रक यहां पहुंचे। इसी दौरान बलूचिस्तान फ्रीडम फाइटर्स नामक विद्रोही गुट ने पोस्ट पर घात लगाकर हमला किया। गोलीबारी भी हुई। इसमें 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। विद्रोहियों ने हथियार और रसद लूटने के बाद दोनों ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

पाकिस्तानी सेना चुप
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हाल के दिनों में यह पहला बड़ा हमला है। पाकिस्तानी सेना ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। स्थानीय मीडिया ने भी घटना पर चुप्पी साध रखी है। इसके कुछ वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। एक वीडियो में बताया गया है कि घटना के बाद फौज ने करीब 100 लोगों को अगवा कर लिया। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बलूचिस्तान पाकिस्तान के कुल क्षेत्रफल का करीब आधा है। यहां के लोग लंबे वक्त से आजादी की मांग कर रहे हैं। ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बलूचिस्तान के एक गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सेना। (फाइल)

Democrats bare fangs at Bloomberg in fiery debate February 19, 2020 at 05:58PM

Former New York mayor Michael Bloomberg found himself in the firing line as one candidate after another, from Senator Bernie Sanders to former vice president Joe Biden, took pot shots at the man whose sudden prominence in polling has scrambled the race to defeat President Donald Trump.

आतंकवाद के खिलाफ भारत, चीन और अमेरिका साथ- एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान February 19, 2020 at 04:26PM

पेरिस. आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने वाले पाकिस्तान का साथ उसके सदाबहार दोस्त चीन ने भी छोड़ दिया है। पेरिस में चल रही एफएटीएफ की मीटिंग में चीन ने भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और यूरोपीय देशों का साथ दिया। इन सभी देशों ने एक सुर में पाकिस्तान से कहा कि उसे टेरर फंडिंग और आतंकी सरगनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी ही होगी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से सामने आई।
अब यह तय हो चुका है कि पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा। इसकी औपचारिक घोषणा आज यानी गुरुवार को की जा सकती है।

जून में फिर होगी समीक्षा
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की अगली बैठक जून में होगी। इसमें पाकिस्तान सरकार द्वारा टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी सरगनाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा होगी। यानी अगले चार महीने पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में ही बना रहेगा। अगर इस दौरान उसने एफएटीएफ की मांगों को पूरा नहीं किया तो वो ग्रे से ब्लैक लिस्ट में आ जाएगा।

चीन ने चौंकाया
पाकिस्तान को लेकर चीन का नया कदम हैरान करने वाला है। एफएटीएफ की अब तक हुई हर मीटिंग में चीन ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने की मांग की थी। इस बार उसने ऐसा नहीं किया। माना जा रहा है कि चीन पर अमेरिका और भारत के साथ ही यूरोप और खाड़ी देशों खासकर सऊदी अरब का दबाव था। एकमात्र तुर्की ऐसा देश था जिसने पाकिस्तान का पक्ष लिया और उसे ग्रे लिस्ट से बाहर किए जाने की मांग की।

मोदी और जिनपिंग के बीच बनी थी सहमति
पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आए थे। महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बातचीत हुई थी। मुलाकात के बाद जारी साझा बयान में कहा गया था- आतंकवाद इस क्षेत्र के लिए सामूहिक खतरा है। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। भारत और चीन के एशिया के दो बड़े देश हैं। भारत ने हर मंच से आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की है। पिछले साल यूएन में सिर्फ मलेशिया और तुर्की ने पाकिस्तान का कश्मीर मुद्दे पर समर्थन किया था।

अब दबाव ज्यादा होगा
एफएटीएफ की इस मीटिंग के बाद पाकिस्तान पर दबाव बहुत ज्यादा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठन ने उसे 13 प्वॉइंट्स का एक्शन प्लान दिया है। इसे हर हाल में जून तक पूरा करना होगा। अगली बैठक में इसकी गहन समीक्षा होगी। अगर एफएटीएफ पाकिस्तान की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होता तो उसका ब्लैक लिस्ट होना लगभग तय हो जाएगा। पाकिस्तान को अपने यहां मौजूद आतंकी सरगनाओं पर भी सख्त और पारदर्शी कार्रवाई करनी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान सरकार को जून में एफएटीएफ के समक्ष आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। (फाइल)

जापानी शिप पर 2 लोगों की मौत, 7 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि; चीन में गुरुवार को 1 महीने में सबसे कम 628 नए मामले दर्ज February 19, 2020 at 05:09PM

बीजिंग. चीन में फंसे भारतीयों को लेने के लिए गुरुवार को वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान वुहान जाएगा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस विमान में कोरोनावायस संक्रमितों के लिए दवाइयां और मेडिकल उपकरण भी होंगे।उधर, चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में भारी गिरवाट देखी गई। बुधवार को केवल 349 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को 1693 मामलों की पुष्टि हुई थी। वहीं, अब तक चीन में 2112 लोगों की मौत हो चुकी है।

जापान के योकोहामा पोर्ट पर फंसे शिप में सात भारतीयों में कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जहाज पर 138 भारतीय हैं। इनमें 132 क्रू और 6 यात्री हैं। उधर, चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट देखी गई। बुधवार को केवल 349 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को 1693 मामलों की पुष्टि हुई थी। वहीं, अब तक चीन में 2112 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन में अब तक 74185 मामले सामने आए

चीन के अधिकारियों के मुताबिक, वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में एक दिन में 108 लोगों की मौत हुई है। केवल हुबेई में अब तक 2029 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब तक 62,031 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन में अब तक 74185 मामले सामने आए हैं। चीन के बाहर 8 लोगों की मौत दर्ज की गई है।कोरोनावायरस का पहला मामला वुहान में दिसंबर में सामने आया था। अब तक 30 से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान के योकोहामा पोर्ट पर फंसे यात्री।

China reports drop in coronavirus cases February 19, 2020 at 04:20PM

China's central Hubei province had 349 new confirmed cases on Wednesday, down from 1,693 a day earlier and lowest since January 25. The death toll rose by 108, down from 132 the previous day, bringing to total in China to over 2,100 deaths and 74,000 cases.

Parents of Pak students in Wuhan vent anger at ministers February 19, 2020 at 04:58PM

Pakistan has so far ruled out bringing home the more than 1,000 students in Hubei province and its capital Wuhan, where three-quarters of the more than 2,000 deaths from the outbreak of the flu-like virus have been recorded.

हनाउ शहर के 2 हुक्का बार में गोलीबारी, 8 लोगों की मौत February 19, 2020 at 03:44PM

हनाउ (जर्मनी). जर्मनी के शहर हनाउ में बुधवार देर रात हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दो हुक्का बार को निशाना बनाया गया था। पुलिस ने कहा कि अब तक अपराधियों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गोलीबारी का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पश्चिम जर्मनी के हनाउ शहर में घटनास्थल पर इमरजेंसी सर्विस।

Shooting in German city leaves at least 8 people dead February 19, 2020 at 01:59PM

At least eight people were killed in a shooting incident late on Wednesday in the German city of Hanau, mass-selling Bild newspaper reported, citing prosecutors. Police in Hanau, east of Frankfurt, could not be reached for comment. The motive for the shooting is not clear.

बम धमाकों पर पूरा परिवार ठहाके लगाता है, ताकि 4 साल की बच्ची का ध्यान बंटाकर उसका डर भगाया जा सके February 19, 2020 at 10:46AM

दमिश्क.सीरिया के इदलिब में सरकार समर्थक सेना और विद्रोहियों के बीच लगातार बढ़ते तनाव और हवाई हमलों के बीच एक पिता ने अपनी 4 साल की बच्ची को इस खौफ से निकालने का नया तरीका ईजाद किया है। जब सरकार समर्थक रूसी सेना के विमान इदलिब और उससे सटे इलाकों में बमबारी करते हैं, तो 4 साल की सलवा डरने की बजाय ठहाके मारकर हंसने लगती है। ऐसा ही उसके माता-पिता भी करते हैं। खौफ के बीच ठहाके लगाने का यह तरीका सलवा के पिता अब्दुल्ला अल- मोहम्मद ने निकाला है। इसे उन्होंने लॉफ्टर गेम नाम दिया है।

यह मनोवैज्ञानिक रूप से जीवित रहने का तरीका
मोहम्मद बताते हैं- यह मनोवैज्ञानिक रूप से जीवित रहने का तरीका है। यहां रोज बमबारी होती है। हर तरफ धमाकों और गोलाबारी की आवाज रूह कंपा देती है। पहले सलवा इनकी आवाज सुनकर डर जाती थी। हमें डर था कि कहीं वह युद्ध के ट्रॉमा या आघात की शिकार न हो जाए। ऐसे में हमने उसका ध्यान भटकाने के लिए इन धमाकों को खेल का रूप दे दिया। जब भी बम धमाका होता है या फाइटर जेट की आवाज आती है, तो हम सलवा से सवाल पूछते हैं कि यह क्या है, वो जवाब देती है और हम हंसने लगते हैं।

हर धमाके पर सलवा और उसके पिता ठहाके लगाते हैं

सलवा और मोहम्मद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी चर्चित हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि बम धमाकों की आवाज के बीच सलवा कैसे खिलखिलाकर हंस रही है। इसमें उसके पिता को सवाल पूछते भी देखा जा सकता है। हर धमाके पर सलवा और उसके पिता को ठहाके लगाते देखा जा सकता है। सलवा और उसके माता-पिता को इदलिब छोड़कर जाना पड़ा। अब वे सीमावर्ती इलाके में रिश्तेदार के घर में रह रहे हैं।

बेटी को ट्रॉमा से बचाने लॉफ्टर गेम
सलवा के पिता अल मोहम्मद बताते हैं- मैंने अपनी बेटी को युद्ध के आघात से बचाने के लिए इस खेल को शुरू किया। जब भी फाइटर जेट या बमबारी की आवाज आती है, तो मैं सलवा से पूछता हूं- ये विमान है या बम? वो जो भी जवाब देती है, उस पर मैं गिरने का नाटक करता हूं और फिर हम सब मिलकर जोर-जोर से हंसते हैं। वजह जो भी हो, अब इसमें सलवा को भी मजा आने लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धमाकों की आवाज से हंसती हुई बच्ची।

'Could you live on $170 a month?' Russian woman asks Putin February 19, 2020 at 07:34AM

Russian President Vladimir Putin faced what appeared to be a rare unscripted grilling from a Russian woman who asked him how much he earns. "Please tell me, is it possible to live on 10,800 rubles ($170)?" "I think it's very hard," Putin said quietly. "Your pay is probably about 800,000 rubles, I imagine," she replied.

Royal no more? Harry and Meghan face possible loss of family brand February 19, 2020 at 07:24AM

The British royal family is discussing with Prince Harry and his wife Meghan the use of the word "royal" in their branding after they abruptly decided to start a new life in Canada. The changes to the couple's status would come into effect from March 31. The couple had announced that they wanted to carve out "a progressive new role" which they hope to finance themselves.

Two Iranians die after testing positive for coronavirus: Official February 19, 2020 at 06:39AM

Muted reaction to Afghan poll result despite warlord's rallying cry February 19, 2020 at 04:20AM

Coronavirus: Xi calls for greater protection of medical staff February 19, 2020 at 04:01AM

Priti Patel launches UK's 'historic' points-based visa system July 20, 2020 at 02:07AM

The new system will come into force from January 1, 2021 at the end of the transition period after the UK's exit from the European Union (EU) on January 31, which will formally end free movement of people within the economic bloc for the UK as a non-member.

Sri Lanka to withdraw from co-sponsorship of UN rights body resolution on war crimes February 19, 2020 at 01:20AM

Sri Lankan Prime Minister Mahinda Rajapaksa on Wednesday said that his government will withdraw from co-sponsoring a UN Human Rights Council resolution on accountability for war crimes. His statement came days after the US imposed travel restrictions on Army chief Lt Gen Shavendra Silva and his immediate family members over alleged gross violations of human rights during the final phase of the island nation's Civil War in 2009.

Passengers leave Japan virus ship, but new infections detected February 19, 2020 at 12:50AM

Hundreds of relieved passengers disembarked Wednesday from a coronavirus-stricken cruise ship in Japan after being given the all-clear, but health officials said 79 new cases had been detected.

किचन में 100 आदमियों का खाना बन सकता है, एडवांस्ड सर्जरी रूम भी है February 19, 2020 at 12:25AM

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विशेष विमान एयरफोर्स वन से भारत आएंगे। यह एयरक्राफ्ट बोइंग 747-200B सीरीज का है। तकनीकी तौर पर इस एयरक्राफ्ट को काफी समृद्ध बनाया गया है। ईंधन खत्म होने की स्थिति में हवा में ही इसमें रीफ्यूलिंग की जा सकती है। एयरफोर्स वन के किचन इतना बड़ा है कि वहां 100 आदमियों का खाना बन सकता है। आपात स्थिति से निपटने के लिए विमान में एडवांस्ड सर्जरी रूम भी है।

मिसाइल हमला बेअसर, कहीं पर भी कर सकेंगे संवाद
एयरफोर्स वन में एडवांस सिक्योर कम्युनिकेशन सिस्टम लगा हुआ है। इसके जरिए ट्रम्प दुनिया के किसी भी हिस्से में कभी भी संवाद कर सकते हैं। अमेरिका पर हमले की स्थिति में एयरक्राफ्ट मोबाइल कमांड सेंटर के रूप में काम करने लगता है। इस विशेष विमान के रेंज की कोई सीमा नहीं है। राष्ट्रपति की जरूरत के सारे समान इसमें मौजूद होते हैं। किसी भी मिसाइल हमले से बचने के लिए भी यह विमान पूरी तरह से सक्षम है।

1962 में पहली बार इस्तेमाल हुआ था
पहली बार 1962 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की यात्रा के लिए इस विमान को तैयार किया गया था। तब यह बोइंग 707 था। समय और जरूरतों के साथ इसमें कई बदलाव होते रहे।

चलता-फिरता अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय है
4000 वर्गफीट लंबे इस विशेष विमान में अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा कार्यालय है। इसमें अलग-अलग स्तर के तीन सूट हुए हैं। पहला राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए है। इसमें प्रेसिडेंट ऑफिस, टॉयलेट, कॉन्फ्रेंस रूम, बेडरूम और किचन है। एक मेडिकल सूट भी होगा। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं लैस ऑपरेशन थिएटर भी है, जिसमें नियमित डॉक्टर मौजूद रहते हैं। किचन में एक साथ सौ लोगों के खाने की व्यवस्था हो सकती है। विमान के पिछले हिस्से में राष्ट्रपति के साथ चलने वाला उनका स्टाफ मसलन सीनियर एडवाइजर, सीक्रेट सर्विस ऑफिसर, प्रेस के लोगों के लिए सूट होते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100 people can cook in the kitchen, there is also advanced surgery room

अमेरिकी राष्ट्रपति पत्नी के साथ आगरा भी जाएंगे, ताजमहल के आसपास बदबू दूर करने के लिए यमुना में पानी छोड़ा गया February 18, 2020 at 09:38PM

नई दिल्ली.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को दोपहर 11:55 बजे गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका भारत दौरा दो दिन का होगा। वे अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना किनारे बदबूदूर करने के लिए गंगनहर से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा है।

अगले दिन 25 फरवरी को ट्रम्प और मेलानिया दिल्ली में रहेंगे। राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत होगा। दोनों महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी जाएंगे। द्विपक्षीय वार्ता और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद ट्रम्प रात को ही वॉशिंगटन रवाना होंगे।

ट्रम्प के भारत दौरे का शेड्यूल

  • 24 फरवरी (अहमदाबाद): राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है।
  • 24 फरवरी (आगरा): इसी दिन शाम को ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया आगरा के लिए उड़ान भरेंगी। यहां दोनों विश्व विरासत ताजमहल का दीदार करेंगे और तस्वीरें खिचाएंगे।
  • 25 फरवरी (दिल्ली): ट्रम्प और मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत होगा। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे। फिर नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा बयान जारी करेंगे। दोपहर में कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। शाम को उनका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का कार्यक्रम है। रात 10 बजे ट्रम्प का विशेष विमान एयरफोर्स वन दिल्ली से वॉशिंगटन के लिए उड़ान भरेगा। 20 घंटे की उड़ान के बाद बुधवार को अमेरिका पहुंचेगा।

ट्रम्प के दौरे से पहले यमुना में पानी छोड़ा गया
राष्ट्रपति ट्रम्प के आगरा आने के चलते उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग ने गंगनहर (बुलंदशहर) से यमुना में 500 क्यूसेक पानी छोड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक, इससे आगरा में ताजमहल के पीछे यमुना के आसपास पर्यावरण की स्थिति में सुधार आएगा। यह पानी 21 फरवरी तक आगरा पहुंच जाएगा। सिंचाई विभाग की कोशिश है कि 24 फरवरी तक यमुना में पानी का स्तर एक जैसा बना रहे। वहीं, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, पानी छोड़ने से नदी में मौजूद गंदे पानी की बदबूसे निजात मिलेगी। साथ ही पानी में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ने से पारिस्थितिक तंत्र भी मजबूत होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प। (फाइल)