Saturday, April 4, 2020

गुरुद्वारे पर हमले के 9 दिन बाद 27 सिखों की जान लेने वाला पाकिस्तानी मूल का आईएसआईएस का आतंकी गिरफ्तार April 04, 2020 at 07:53PM

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित गुरुद्वारे पर 25 मार्च को हमला कर 27 सिखों की जान लेने वाला पाकिस्तानी मूल का आईएसआईएस का आतंकी अपने चार साथियों संग गिरफ्तार कर लिया गया है। नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी मावलवी अब्दुल्लाह इस्लाम फारूकी शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।

अफगानिस्तान नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) यह जानकारी जल्द ही जानकारी भारतीय सुरक्षा एजेंसी के साथ शेयर करेगी। सूत्रों के मुताबिक, फारूकी का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क से भी रहाहै।

अफगानिस्तान में300 सिख परिवार हैं

25 मार्च की सुबह 7.30 बजे हुए हमले के वक्त गुरुद्वारे में 150 से ज्यादा लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे, इनमें 27 की मौत हो गई और कई गंभीर घायल हो गए थे। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने गुरुद्वारे की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की थी। इसमेंचार आतंकियोंं को मार गिराया था। अफगानिस्तान में करीब 300 सिख परिवार रहते हैं। इनकी संख्या काबुल और जलालाबाद में अधिक है। इन्हीं दो शहरों में गुरुद्वारे भी हैं। भारत ने इस हमले की निंदा की थी।

फारूकी की गिरफ्तारी से आतंकी जड़ों की जानकारी मिलेगी

एजेंसियों द्वारा बनाए गए डोजियर के मुताबिक, ‘‘फारूकी का असली नाम अब्दुल्ला उरकजई है। वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई जिले की मामोजईजनजाति से है। अप्रैल 2019 में उसने आईएसआईएस की खोरासन विंग के चीफ के रूप में खुद को घोषित किया था। इससे पहले इस विंग का प्रमुख मावलवी जिआ उल हक था।’’ भारतीय अधिकारियों के उम्मीद है फारूकी की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में मौजूद आतंक की जड़ों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

गिरफ्तार चार अन्य आतंकी
अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी फारूकी इससे पहीले लश्कर और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के लिए काम करता था। फारूकी अफगानिस्तान में भी नाटो (नॉर्थ अटलांटिक ट्रिटी ऑर्गनाइजेशन) सेनाओं पर हमला करने के लिए आतंकी लड़ाके भेजता था। गिरफ्तार किए गए चार अन्य आतंकियों में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इस्लामिक स्टेट का वरिष्ठ सदस्य मसूदुल्लाह, खैबर पख्तूनख्वा इस्लामिक स्टेट की रेड फोर्स यूनिट का सदस्य जाहिद खान; कराची का एक आतंकवादी सलमान औरइस्लामाबाद का रहने वाला अली मोहम्मद शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आतंकी मावलवी अब्दुल्लाह इस्लाम फारूकी को चार साथियों संग शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी के परिवार के 2 सदस्य लापता, बचने की उम्मीद कम; फैमिली मेंबर्स ने तो श्रद्धांजलि तक दे डाली April 04, 2020 at 06:37PM

अमेरिका के पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के परिवार पर के दो सदस्य दो दिनों से लापता हैं। परिवार गुरुवार को मैरीलैंड में फैमिली ट्रिप पर था। लापता लोगों में केनेडी के पोती मेव कैनेडी मैक्केन (40) और 8 साल का उनका बेटा गिडोन शामिल है। मां और बेटा चेसापीक खाड़ी के पास कयाकिंग(छोटी नाव से बोटिंग) करते हुए नदी में बह गए थे। इसकी सूचना बचाव दल को शाम को मिली जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दल के सदस्याें को कश्ती और चप्पू मिल गया है, लेकिन दोनों को पता नहीं चल सका है। अधिकारियों के मुताबिक, 24 घंटे से लापता होने पर उनके बचने की उम्मीद कम हो गई है।

मैरीलैंड के गवर्नर लैरी होगन ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि मेव और उनके बेटे गिडोन की खोज जारी है। मेव टाउनसेंड मैरीलैंड की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर कैथलीन कैनेडी टाउनसेंड की बेटी और रॉबर्ट एफ कैनेडी की पोती हैं। रॉबर्ट एफ कैनेडी पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भाई थे, जिनकी हत्या 1968 में तब हो गई जब वे डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में थे।

दिवंगत राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पोती मेव (पिंक ड्रेस में) पति और बच्चों के साथ।

परिवार का कहना है

  • शनिवार को मेव के पति डेविड मैक्केन ने फेसबुक पोस्ट में श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘लापता हुए 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है। अब बचने की उम्मीद बहुत ही कम हैं।’’ परिवार में गिडोन के अलावा दो और बच्चे गेब्रैला 7 और 2 साल का टोबी है।
  • मेव की मां और गिडोन की दादी कैथलीन कैनेडी ने कहा, ‘‘कोस्ट गार्ड, पुलिस और फायरफाइटर्स मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिली है। बचाव दल शायद अब उनके शवों की खोज कर रहा है।’’

कैनेडी परिवार के मुसीबत रहे ये साल
राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की 1963 में हत्या हो गई थी। 1984 में उनके भाई रॉबर्ट के बेटे डेविड कैनेडी की जान 28 साल की उम्र में कोकीन की ओवरडोज के कारण फ्लोरिडा के होटल में चली गई। रॉबर्ट के एक और बेटे की मौत कोलोराडो में स्कीइंग हादसे में 1997 हो गई थी। 1999 में जाॅन एफ कैनेडी जूनियर उनकी पत्नी और साली की मौत एक विमान दुर्घटना में हो गई थी। रॉबर्ट एफ कैनेडी के एक पोती सायरिस कैनेडी हिल की मौत 22 साल की उम्र में ड्रग ओवरडोज से पिछले साल ही हुई थी।

मेव कैनेडी मैक्केन (40) और 8 साल का उनका बेटा गिडोन।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां और बेटा चेसापीक खाड़ी के पास कयाकिंग(छोटी नाव से बोटिंग) करते हुए नदी में बह गए थे।

इमरान खान ने नए मूलनिवासी कानून की मांग की, भारत का जबाव- कश्मीरियों की इतनी ही चिंता है तो पहले आतंकवाद बंद करो   April 04, 2020 at 05:59PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर के मूलनिवासियों के लिए नए कानून की वकालत की है। इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। हमारे आंतरिक मामले में लगातार हस्तक्षेप की कोशिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इमरान से कहा कि अगर आप जम्मू-कश्मीर की बेहतरी को लेकर इतने ही चिंतित हैं तो सबसे पहले पाकिस्तान को सीमा पर आतंकवाद और भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा पर रोक लगानी चाहिए।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का जम्मू-कश्मीर को लेकर दिया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत के केंद्रशासित प्रदेश को लेकर कोई मांग उठाने का पाकिस्तान के पास कोई हक नहीं है। कश्मीर मुद्दे पर लगातार हस्तक्षेप की कोशिश बर्दाश्त के बाहर है।’’दरअसल, इमरान का यह बयान भारत सरकार के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें नौकरियों में आरक्षण को लेकर जम्मू-कश्मीर के मूलनिवासियों को परिभाषित किया गया है।

सभी नौकरियां जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए आरक्षित
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों सभी नौकरियां जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए आरक्षित करने का आदेश जारी किया था। इसमें मूलनिवासियों को परिभाषित करते हुए लिखा- अगर कोई जम्मू-कश्मीर में 15 साल तक रहा हो या 7 साल तक पढ़ाई करते हुए 10वीं/12वीं की परीक्षा में शामिल हुआ हो या राहत और पुनर्वास कमिश्वर के पास जिसका बतौर शरणार्थी रजिस्ट्रेशन हो। इन्हें मूलनिवासियों की श्रेणी में रखा जाएगा और नौकरियों में आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पहले भी अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर यूएन तक में बयान दे चुके हैं। (फाइल)

'COVID-19 cases in Pak may top 50,000 by April end' April 04, 2020 at 05:26PM

In a report submitted to the apex court on Saturday, the Ministry of National Health Services, Regulation and Coordination (NHSRC), however, explained that these figures were mere projections based on assumptions made from trends of the outbreak in other countries, reports Dawn news.

What impact is coronavirus having on Middle East conflicts? April 04, 2020 at 05:06PM

The United Nations has appealed for ceasefires in all the major conflicts rocking the planet. But it remains unclear what the pandemic's impact will be on the multiple wars rolling in the Middle East's. So far, the pandemic seems to have given some reason to a ceasefire between Russia and Turkey- two main foreign power brokers in Syria's nine-year-old war.

ट्रम्प ने कहा- मैंने मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप भेजने गुजारिश की है, ताकि हम संक्रमितों का बेहतर इलाज कर सकें April 04, 2020 at 05:03PM

कोरोनावायरस से लड़ने में अमेरिका ने भारत की तरफ रुख किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘‘मैंने फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात की है। उनसे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप भेजने गुजारिश की है, ताकि हम कोविड-19 संक्रमितों का बेहतर इलाज कर सकें।’’ वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोनावायरस के इलाज में मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन सबसे बेहतर है।

ट्रम्प ने बिना हिचकिचाए यह भी कहा, ‘‘मैं भी दवा खाऊंगा और इसके लिए अपने डॉक्टर से भी बात करूंगा। भारत काफी मात्रा में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन बनाता है। उन्हें अपने अरबों लोगों के लिए काफी भंडार की जरूरत होगी। मलेरिया के इलाज में आने वाली यह दवा कोविड-19 को ठीक करने में भी कारगर साबित होगी। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि अगर भारत हमें दवा की खेप भेजेगा तो हम उन्हें धन्यवाद देंगे।’’ भारत सरकार ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा के निर्यात और उसके फॉर्मूले को किसी अन्य देश को दिए जाने को फिलहाल रोक रखा है।

मोदी ने भी दी ट्रम्प से बातचीत की जानकारी
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत हुई। चर्चा काफी सकारात्मक रही। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत और अमेरिका मिलकर पूरी ताकत से लड़ेंगे।’’

अमेरिका में हालात बिगड़े
अमेरिका में अब तक आठ हजार 400 लोग मारे जा चुके हैं। यहां संक्रमण के मामले तीन लाख से ज्यादा हो गए हैं। उधर, देश में कोरोना का एपिसेंटर माने जा रहे न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 630 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रम्प ने कहा, ‘‘अगले दो हफ्तों में कोरोना से सैकड़ों जान जा सकती हैं। मुश्किल घड़ी में वे बड़ी संख्या में सेना और चिकित्साकर्मियों को तैनात कर रहे हैं। साथ ही कहा कि ईस्टर त्योहार को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग में वे थोड़ी ढील देना चाहते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 24 फरवरी की है। डोनाल्ड ट्रम्प दो दिन के दौरे पर भारत आए थे। पहले दिन उन्होंने अहमदाबाद के मोटेरो स्टेडियम में मोदी के साथ एक लाख लोगों को संबोधित किया था।

19 लोगों की मौत, अधिकारियों ने मौके से 18 बड़े हथियार, एक छोटा और दो ग्रेनेट समेत दो वाहन जब्त किए April 04, 2020 at 04:34PM

मैक्सिको के उत्तरी राज्य चिहुआहुआ स्थितमडेरा के कस्बे में शुक्रवार शाम गैंगवॉर हुआ। इसमें 19 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अधिकारियों ने जानकारीशनिवार को दी। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, मडेरा समुदाय में इस साल अब तक 5 लड़ाइयां हुई हैं।

स्टेट अटॉर्नी जनरल ने पब्लिक सेफ्टी ऑफिस और मैक्सिकन सेना के साथ मिलकर ऐसे सशस्त्र समूहों का पता लगाने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया, जिनमें अक्सर झड़पें होती रहती हैं।

खूनखराबे की शुरुआत शुक्रवार को हुई

रिपोर्ट के मुताबिक, खूनखराबे की शुरुआत शुक्रवार को तब हुई जब सिनालोआ कार्टेल से जुड़ा जेंटे न्यूब ग्रुप मडेरा में एक कार मेंथा। ये सभी जुआरेज कार्टेल के ला लीनिया समूह द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गए थे। अधिकािरयों ने मौके से 18 बड़े हथियार, एक छोटा और दो ग्रेनेट समेत दो वाहन जब्त किए हैं।

स्टेट अटॉर्नी जनरल ने पब्लिक सेफ्टी ऑफिस और मैक्सिकन सेना के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

पिछले साल नवंबर में ला लिनेया ने 9 लोगों की हत्या की थी

मैक्सिकन सरकार ने पिछले साल नवंबर में नौ मैक्सिकन-अमेरिकी लोगों की हत्या के लिए ला लीनीया कार्टेल को दोषी माना था। मारे गए सभी लोग अमेरिकी सीमाई राज्य सोनोरा और चिहुआहुआ राज्य के एक ग्रामीण इलाके से गुजर रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैक्सिकन सरकार ने पिछले साल नवंबर में नौ मैक्सिकन-अमेरिकी लोगों की हत्या के लिए ला लीनीया कार्टेल को दोषी माना था।

New York gets 1,100 ventilators with help from China, Oregon April 04, 2020 at 04:42PM

अब तक 64 हजार मौतें: अमेरिका में 3 लाख संक्रमित, न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 630 लोगों की मौत; ट्रम्प ने कहा- अगले 2 हफ्तों में सैकड़ों जानें जाएंगी April 04, 2020 at 03:45PM

दुनियाभर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 12 लाख हो गई है। 64 हजार 691 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दो लाख 46 हजार व्यक्ति ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में अब तक आठ हजार 400 लोग मारे जा चुके हैं। यहां संक्रमण के मामले तीन लाख से ज्यादा हो गए हैं। उधर, देश में कोरोना का एपिसेंटर माने जा रहे न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 630 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगले दो हफ्तों में कोरोना से सैकड़ों जानें जा सकती हैं।

  • ट्रम्प ने कहा कि मुश्किल घड़ी में वे बड़ी संख्या में सेना और चिकित्साकर्मियों को तैनात कर रहे हैं। साथ ही कहा कि ईस्टर त्योहार को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग में वे छोड़ी छुट देना चाहते हैं।उन्होंने कोरोनोवायरस को लेकर विस्कॉन्सिन और नेब्रास्का के लिए आपदा घोषणाओं को मंजूरी दे दी है। ट्रम्प की यह 40वीं और 41वीं घोषणा है, जो उन्होंने कोरोनोवायरस से निपटने के लिए की है।
  • कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसॉम ने शनिवार को कहा कि 12 हजार से ज्यादा लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हो हजार 300 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि 1,008 आईसीयू में भर्ती हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिवार को ब्रूकलिन के वीकॉफ हाइट्स मेडिकल सेंटर में एक अस्थायी मुर्दाघर में शव ले जाते चिकित्साकर्मी। न्यूयॉर्क के अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीज हो गए हैं।

नासा के पूर्व वैज्ञानिक ने कहा- जहां मलेरिया से ज्यादा मौतें हुईं, वहां कोरोना कम फैला April 04, 2020 at 02:47PM

नासा के पूर्व वैज्ञानिक, मौसम विज्ञानी और शोधकर्ता रॉय स्पेंसर ने दुनियाभर में 2017 में मलेरिया संक्रमितों की संख्या की तुलना कोरोना की चपेट में आए लोगों की संख्या से की। इस आधार पर उन्होंने नतीजा निकाला है कि जिन देशों में मलेरिया के संक्रमितों की संख्या ज्यादा थी, वहां कोरोना के केस कम आए। जबकि, जिन देशों में मलेरिया के मामले कम या बिल्कुल नहीं थे, वहां कोरोना बड़े पैमाने पर फैला। नतीजों की पुष्टि मलेरिया प्रभावित 11 बड़े देशों में कोरोना के कम मामलों से भी होती है। स्पेंसर ने इसके लिए 234 देशों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। उनकी रिपोर्ट के दो स्तर महत्वपूर्ण हैं।

टॉप 40 मलेरिया प्रभावित देशों में कोरोना का असर

  • 1000 लोगों पर मलेरिया पीड़ित - 212.4
  • 10 लाख लोगों पर कोरोना पीड़ित- 0.2

154 देश जहां मलेरिया है ही नहीं

  • 1000 लोगों पर मलेरिया पीड़ित- 0.00
  • 10 लाख लोगों पर कोरोनाग्रस्त- 68.7

सर्वे के मुताबिक, 30 देशों के 6 हजार 200 डॉक्टरोंने कोरोना के इलाज में मलेरिया की दवाई को बेहतर माना

कोरोनावायरस के इलाज में मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन सबसे बेहतर है। दुनिया के 30 देशों के करीब 6 हजार 200 (37%) डॉक्टरों ने इसको स्वीकृति दी है। इन डॉक्टरों ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना के लिए सबसे प्रभावी दवा बताया है। हालांकि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना से संक्रमण के इलाज के लिए दवा नहीं है। यूरोप, अमेरिका और चीन के डॉक्टर कोरोना के मरीजों को यह दवा दे सकते हैं, इसकी अनुमति दी जा चुकी है। ब्रिटेन में इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल जारी है। दुनियाभर के डॉक्टरों के प्राइवेट सोशल नेटवर्क सेर्मो के सर्वे के मुताबिक, स्पेन के 72% और इटली के 53% डॉक्टरों ने कहा किउन्होंने कोरोना मरीजों को यह दवा दी। वहीं चीन में यह आंकड़ा 44% और ब्रिटेन में 13% है।

शीर्ष 11 देश: कोरोना से 140 मौतें, जबकि मलेरिया से 3.40 लाख

देश कोरोना के मामले मौतें मलेरिया से मौतें
नाइजीरिया 210 04 97200
कांगो 22 02 48600

मोजांबिक 10 00 16200
युगांडा 48 00 20250
घाना 205 05 60750
माली 39 03 21000
नाइजर 120 05 16200
बुर्किना फासो 302 16 28000
कैमरून 509 08 3000
तंजानिया 20 01 20000
भारत 3450 96 9620

11 सबसे ज्यादा मलेरिया प्रभावित देशों में भारत भी

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कॉन्गो, घाना, भारत, माली, मौजेम्बिक, नाइजर, नाइजीरिया, युगांडा, बुर्किना फासो, कैमरून और तंजानिया शीर्ष मलेरिया प्रभावित देश है। दुनियाभर में मलेरिया के कुल मामलों में से 70% और कुल मौतों का 71% इन्हीं 11 देशों से है। 2019 में अफ्रीकी देश नाइजीरिया में मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया मेंटीबी की दवा सेइलाज
जर्मनी के माइक्रोबायोलॉजिस्ट टीबी से बचाव के लिए लगाई जाने वाली 100 साल पुरानी वैक्सीन से कोरोना के इलाज में जुटे हैं। उधर ऑस्ट्रेलिया में के मर्डोक चिल्ड्रेन रिसर्च इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं का दावा है कि बैसिलस कैलमेट गुएरिन (बीसीजी) टीके से कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है। वे चिकित्सा कर्मियों पर इसका परीक्षण कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर घाना की है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कॉन्गो, घाना, भारत, माली, मौजेम्बिक, नाइजर, नाइजीरिया, युगांडा, बुर्किना फासो, कैमरून और तंजानिया शीर्ष मलेरिया प्रभावित देश हैं।

दुनिया के जिन देशों में लॉकडाउन नहीं है वहां रोज के काम ऐसे हो रहे हैं, जानिए वहां स्कूल, ट्रेन आदि कैसे चल रही हैं April 04, 2020 at 01:37PM

देशभर में जारी 21 दिन केलॉकडाउन को लेकरसभी के मन में सवाल उठ रहा हैकि क्या 14 अप्रैल को इसे खत्म कर दिया जाएगा या फिर लॉकडाउन आगे बढ़ेगा।दुनिया के कई देश अब आंशिक लॉकडाउन के साथ याकुछ सावधानियां बरतते हुए स्कूल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, थियेटर, सुपरमार्केट आदि खोल रहे हैं। इनमें अमेरिका जैसे देश भी हैं, जहां संक्रमण अपने चरम पर है।

सुपरमार्केट:अमेरिका में रिटर्न- एक्सचेंज बंद, ग्राहक सीमित किए

अमेरिका में वॉलमार्ट ने अपने कैश काउंटर्स पर ‘स्नीज गार्ड्स’ लगाए हैं, जो कर्मचारियों को ग्राहकों की छींक से बचाते हैं। टार्गेट ने तीन हफ्तों के लिए सामान रिटर्नया एक्सचेंज करना बंद कर दिया है। लगभग सभी चेन्स ग्राहकों की संख्या सीमित करने के लिए कदम उठा रही हैं।

अमेरिका में वॉलमार्ट के अंदर‘स्नीज गार्ड्स’ लगाकर काम कर रहे हैं।

स्कूल:चीन में रोज 3 बार छात्रों का बुखार चेक किया जाता है

चीन में बड़ी संख्या में स्कूल खुल चुके हैं। बच्चे मास्क पहनकर आते हैं। कक्षाओं में जाने के लिए तय रास्ते बनाए गए हैं, ताकि गैलरी में बच्चों की भीड़ न हो। कई स्कूलों में मुफ्त मास्क बांटे जा रहे हैं और एक क्लास में 30 से ज्यादा बच्चे नहीं बैठ रहे हैं। दिन में तीन बार बच्चों का तापमान नोट जा रहा है। स्कूल आने वाले शिक्षकों का स्वास्थ्य भी रोजाना चेक किया जा रहा है। कैंटीन और क्लासों को कई बार सैनिटाइज किया जा रहा है। स्कूल बसों को इस तरह कस्टमाइज किया गया है कि बच्चों के बीच कम से कम संपर्क हो और वे संक्रमण की आशंका से बचे

ट्रांसपोर्ट: हॉन्गकॉन्गमेंरोबोट ट्रेन की सफाई कर रहे हैं
हॉन्गकॉन्ग में ट्रेनों की सफाई के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं। वहीं,ताइवान में 37.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान वाले व्यक्ति को बस-ट्रेन में सफर नहीं करने दिया जा रहा है।प्लेन में यात्रियों कोसीट बदलने की इजाजत नहीं है।चीन के वुहान में यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी है। क्यूआर कोड के जरिए यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे हैं। हर ट्रेन में ‘ट्रेन सेफ्टी क्रू’ है, जो यात्रियों की मदद करता है।

हॉन्गकॉन्ग में इन रोबोट की सहयाता से ट्रेनों की सफाई की जा रही है।

मनोरंजन:आयरलैंड में दर्शकों को एक सीट छोड़कर बैठाया जा रहा

आयरलैंड में कई थियेटर्स में फिल्म देखने वालों को बीच में एक सीट छोड़कर बैठने को कहा जा रहा है। टिकटों की बिक्री भी भी इसे आधार बनाकर कम कर दी गई है। अमेरिका की सबसे बड़ी सिनेमा चेन्स एमसी थियेटर्स और रीगल सिनेमास हर शो के 50 फीसदी टिकट ही बेच रहे हैं। कई देशों में फिल्म शोज के बीच लंबा गैप रखा जा रहा है, ताकि हर शो के बाद थियेटर साफ करने का पर्याप्त समय मिले। जर्मनी सहित कई देशों में ड्राइव इन थियेटर्स बढ़े हैं, जहां कार में बैठकर खुले मैदान में लगे बड़े पर्दे पर फिल्म देखी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर चीन के वुहान शहर की है। अब यहां शॉपिंग मॉल खुल गए हैं। लोग यहां मास्क पहनकर आ रहे हैं। यह वही शहर की जहां से कोरोनावायरस की शुरुआत हुई थी ।

Sri Lanka bans incoming passenger flights indefinitely April 04, 2020 at 04:56AM

The Sri Lankan government on Saturday indefinitely closed all international airports for incoming passenger flights due to the nationwide lockdown over the coronavirus pandemic. Only flights departing with passengers originating from Colombo will be allowed to operate during the lockdown period. Emergency diversions, freighter operations and technical landings would also be allowed.

UK records fourth successive daily high in coronavirus deaths April 04, 2020 at 04:07AM

भारत-अमेरिका मिलकर महामारी का मुकाबला करेंगे, मोदी और ट्रम्प के बीच चर्चा में बनी सहमति April 04, 2020 at 04:16AM

कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के मु्द्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प से टेलीफोन पर बात की। इस बातचीत में भारत और अमेरिका ने संयुक्त रूप से पूरी ताकत लगाकर बीमारी से लड़ने पर सहमति जताई।अमेरिका में अब तक 2.78 लाख मामले और 7 हजार 100 मौतें हो चुकी हैं, जबकि भारत में भी करीब 3 हजार मामले सामने आ चुके हैं।

मोदी और ट्रम्प ने कोरोना के चलते बने हालात पर विस्तार पर चर्चा की। इस चर्चा के बाद मोदी ने ट्वीट किया- हमारे बीच अच्छी चर्चा हुई। भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से पूरी ताकत के साथ कोविड-19 का मुकाबला करने पर सहमत हैं।

देश के नेताओं से भी बात करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस से पैदा हुए हालात को लेकर 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के राजनैतिक दलों के नेताओं से भी बात करेंगे। लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री पहली बार विपक्षी दलों के नेताओं से बात करेंगे। वे दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में पांच से ज्यादा सांसदों वाली पार्टियों के सदन में नेताओं से चर्चा करेंगे। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को यह जानकारी दी।इस दौरान कोविड-19 की रोकथाम के अलावा देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर मंथन हो सकता है।

देश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे

देश में एक हफ्ते में ही इस बीमारी के 1 हजार 973 मरीज बढ़े हैं। 29 मार्च को कोरोना संक्रमितों की संख्या1 हजार 139 थी। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 902 है। इनमें से 2 हजार 650 का इलाज चल रहा है। 183 ठीक हुए हैं और 68 की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India USA Coronavirus | PM Narenda Modi Latest News, PM Modi US President Donald Trump Today Latest News Updates On India US Novel Coronavirus Situation

Donald Trump recommends Americans wear face masks in public April 04, 2020 at 03:50AM

Citing the latest recommendations from the US Centre for Disease Control and Prevention (CDC), Trump, who has decided not to wear a mask, urged people to wear face coverings like scarves or homemade cloth masks, and to keep medical-grade masks available for the health workers who are struggling to contain the growing number of Covid-19 cases.

COVID-19: NY State records 562 deaths in single day; tally crosses 7000 in US April 04, 2020 at 01:58AM

More than 7,000 people have died in the US, and 1,867 in New York City alone, according to Johns Hopkins University Coronavirus Resource Centre. The New York State reported its highest number of 562 COVID-19 deaths in a single day, with a person dying almost every two-and-a-half minutes.

US sets new global record with 1,480 virus deaths in 24 hours: Johns Hopkins April 04, 2020 at 01:39AM

संक्रमण के खिलाफ दुनिया भर में एकजुटता के लिए 'स्टे होम' और 'वी स्ट्रांग' जैसे संदेश दिए जा रहे April 03, 2020 at 11:13PM

कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 59 हजार 141 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 10 लाख 98 हजार पहुंच गई है। करोड़ों लोग घरों में कैद हैं। अमेरिका, इटली, ईरान, स्कॉटलैंड, पेरिस, इंग्लैंड, दुबई से ब्राजील तक लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। इसके लिए दुनिया की भर की मशहूर इमारतों से 'स्टे होम' और 'वी स्ट्रांग' जैसे संदेश दिए जा रहे हैं। वहीं, कोरोनावायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले मेडिकल स्टाफ को 'थैंक्यू' कहा गया। यह नजारा पिछले तीन महीनों से हम देख रहे हैं। कोरोनोवायरस के कहर के बीच दुनिया भर में एकजुटता के संदेश देने वाली कुछ फोटोज ....

आअ

आअ

आअ

आअ

आअ

आअ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Novel Coronavirus (Covid-19) Solidarity Support In Latest Pictures; From China England London Iran To Dubai Burj Khalifa

रातों रात बदल गई भारतीय मूल के तीन ड्राइवरों की किस्मत, बन गए 41 करोड़ के मालिक; कोरोना की वजह से कार बेचने वाले थे  April 03, 2020 at 10:53PM

भारतीय मूल के तीन ड्राइवरदुबई में रातों-रात करोड़पति बन गए। ये तीनों मूल रुप से केरल के रहने वाले हैं। शुक्रवार को मेगा जैकपॉट लॉटरी के जरिए इन्होंने करीब 41 करोड़ रुपये की रकम जीती है। खलीज टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक लॉटरी जिजेश कोरोथन के नाम थी। जिजेज ने इसे अपने दो दोस्त शाहजहां कुट्टिकट्टिल और शनोज बालकृष्णन के साथ मिलकर खरीदा था। इसलिए लॉटरी की रकम भी तीनों ने आपस में बांटने का फैसला लिया है। जिजेश ने बताया कि ''हम तीनों ने मिलकरकुछ दिनों पहले ही लिमोसिन (लग्जरी गाड़ी) चलाने का काम शुरू किया था। लिमोसिन खरीदने के लिएलोन लिए थे। लेकिन कोरोनावायरस के चलते टूरिज्म का काम पूरी तरह से बंद हो गया है। हमारा काम भी ठप हो चुका है। हम लोग वापस केरल जाने की तैयारी में थे। हमारे पास ईएमआई भरने के लिए पैसेनहीं थे। लिमोसिन बेचने की तैयारी में थे। एक ग्राहक से बात चल रही थी। आज शाम 7 बजे ही हम उनसे मिलने वाले थे। लेकिन अब हमारी किस्मत बदल गई। हम फिर से इस काम को शुरू कर पाएंगे।''

बेटी की पढ़ाई और बिजनेस को बढ़ाने में खर्च करेंगे पूरी रकम
जिजेश कहते हैं कि वह यह रकम अपनी सात साल की बेटी की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। इसके अलावा शेष रकम अपने लिमोसिन सर्विस के बिजनेस को बढ़ाने में लगाएंगे। जिजेश के मुताबिक यह हम लोगों के लिए जीवनदान की तरह है। हम लोग काफी परेशान थे। जितेश बताते हैं कि यह काम कुछ दिनों पहले ही तीनों ने मिलकर शुरू किया था। इसके पहले वह दूसरों की गाड़ियां चलाते थे।

पिछले साल बिजनेसमैन और ड्राइवर ने भी जीते थे इनाम
पिछले साल भारतीय बिजनेसमैन प्रबीन थॉमस कि किस्मत भी इस लॉटरी की वजह से बदल चुकी है। थॉमस ने दुबई में 6 करोड़ की लॉटरी जीती थी। प्रबीन भी मूल रुप से केरल के रहने वाले हैं। 2019 में ही केरल के जॉन वर्गीज ने लॉटरी में 21 करोड़ रुपये जीते थे। वर्गीज दुबई में प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केरल के रहने वाले जिजेश कोरोथन (बीच में) शाहजहां कुट्टिकट्टिल (बाएं) और शनोज बालकृष्णन (दाएं) ने 41 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है।

Pakistan records 2,700 coronavirus cases April 03, 2020 at 09:44PM

WHO, IMF say saving lives 'prerequisite' to save jobs April 03, 2020 at 09:18PM

The WHO and IMF chiefs insisted Friday that saving lives was a "prerequisite" to saving livelihoods in the coronavirus pandemic -- a crisis they called "one of humanity's darkest hours".

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को मास्क पहनने की हिदायत दी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बोले- मैं तो नहीं पहनूंगा April 03, 2020 at 09:27PM

अमेरिका में अब तक दो लाख 77 हजार कोरोना से संक्रमित मिले हैं जबकि 7 हजार 392 लोग जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग केसेंटर फॉरडिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने लोगों को घर से निकलने से पहले मास्क पहनने की हिदायत दी है। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे मास्क नहीं पहनेंगे। उन्होंने व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस को लेकर सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘मास्क को लेकर सीडीसी ने सिर्फ सुझाव दिया है। यह स्वैच्छिक होगा। आप ऐसा कर भी सकते हैं और नहीं भी। मैं ऐसा नहीं करूंगा। यह अच्छा रहेगा।’’
ट्रम्प ने कहा, कि मैं राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, तानाशाहों, राजाओं और रानियों से मिलता हूं। ऐसे में मास्क पहनना, मुझे नहीं लगता कि यह ठीक होगा।मैं इसे पहनने के सुझाव को अपने लिए नहीं मानता।

मर्लिन के एक फायर स्टेशन पर प्राइमरी चुनाव के लिए हुई वोटिंग में लोग मास्क पहनकर वोट डालने पहुंचे।

मास्क को लेकर कई दिनों से अमेरिका में बहस जारी

अमरेकी लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी हो या नहीं इसको लेकर पिछले कई दिनों से बहस जारी है। सीडीसी के अधिकारी लगातार ट्रम्प से कह रहे हैं कि वे लोगों को इसे लगाने की सलाह दें। यहां तक कि जो लोग स्वस्थ नजर आ रहे हैं उन्हें भी सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण से सुरक्षा के उपाय अपनाने के लिए कहें। वे मास्क लगाएं या किसी ऐसे स्कार्फ का इस्तेमाल करें, जिससे उनके नाक और मुंह ढक जाएं। हालांकि अभी तक ट्रम्प ने अमेरिकियों से ऐसी कोई अपील नहीं की है। उन्होंने कहा है कि जो लोग सीडीसी का सुझाव मानना चाहते हैं वे कपड़ों से बने या सामान्य मास्क पहने। अस्पताल कर्मचारियों या इमरजेंसी काम में लगे मजदूरों की तरह मेडिकल या सर्जिकल ग्रेड के मास्क नहीं पहने।

न्यूयॉर्क की सड़कों पर लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं। यहां अभी तक घराें से बाहर निकलने पर पाबंदी नहीं है।

ट्रम्प ने अभी तक लोगों से नहीं की घरों में रहने की अपील

देश मेंसंक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार होने के बाद भी अब तक लोगों को घरों में रहने के लिए नहीं कहा गया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इनफेक्शियस डिजिजेज की डायरेक्टर डॉ एस एंथनी एस. फौसी ने ट्रम्प से देश भर में स्टे एट होम (घर पर रहने का) आर्डर जारी करने को कहा था। लेकिन, ट्रम्प ने उनका सुझाव भी नहीं माना। ट्रम्प ने कहा था कि वे इसका फैसला राज्यों के गवर्नर पर छोड़ते हैं। अगर गवर्नर चाहें तो अपने राज्यों में ऐसा आदेश लागू कर सकते हैं। ट्रम्प ने लोगों को केयर एक्ट के तहत सब्सिडाइज्ड बीमा लेने की इजाजत देने के बदले अस्पतालों को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए पैसे देने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प इन दिनों हर दिन व्हाइट हाउस में कोरोना पर सवालों के जवाब दे रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने संक्रमण रोकने के लिए सीडीसी के मास्क पहनने के सुझाव को स्वैच्छिक बताया। देश में संक्रमितों की संख्या 2 लाख से पार हो चुकी है।- फाइल फोटो