Sunday, December 22, 2019

Hong Kong braces for protests over Christmas holidays December 22, 2019 at 07:50PM

Hong Kong is gearing up for demonstrations over Christmas week with protesters planning events in districts across the city, including in prime shopping malls, the latest in more than six months of unrest.

Pak govt denies permission to Maryam Nawaz to travel abroad December 22, 2019 at 07:21PM

मोदी ने इजराइल को हनुक्का की बधाई दी, कहा- दिवाली की तरह यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक December 22, 2019 at 06:11PM

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजराइल को यहूदी समुदाय के त्योहार हनुक्का की बधाई दी है। आठ दिन तक चलने वाले इस त्योहार की तुलना मोदी ने दिवाली से की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “इजराइल के लोगों को चग हनुक्का की बधाई। हनुक्का और दिवाली दोनों त्योहार भारत और इजराइल के बीच साझा सांस्कृतिक मेलजोल दर्शाते हैं। दोनों त्योहार रोशनी और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाए जाते हैं। मोदी ने अपने ट्वीट में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू को भी टैग किया।

मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ ही नेतन्याहू के साथ दोस्ती गहरी करने की कोशिश शुरू कर दी। मोदी 2017 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरे होने पर इजराइल गए थे। इसके बाद नेतन्याहू ने भी भारत का दौरा किया था। नेतन्याहू ने इस साल अपने चुनाव अभियान के पोस्टरों में मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल किया था।

व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर शुभकामनाएं दीं

मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी यहूदी समुदाय को हनुक्का की शुभकामनाएं दीं। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “मेलानिया और मेरी तरफ से अमेरिका-इजराइल और दुनियाभर में रहने वाले यहूदी समुदाय को हनुक्का की बधाई।” व्हाइट हाउस ने बयान में हनुक्का का ऐतिहासिक महत्व का भी जिक्र किया।

क्यों मनाया जाता है हनुक्का?
आठ दिनों तक चलने वाला हनुक्का यहूदियों का बड़ा त्योहार है। इसे रोशनी का त्योहार (फेस्टिवल्स ऑफ लाइट्स) भी कहा जाता है। इस साल हनुक्का 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। मान्यता है कि दूसरी सदी में यहूदी समुदाय ग्रीक और सीरियाई उत्पीड़कों के खिलाफ खड़ा हुआ था। इसे मकैबियन विद्रोह नाम दिया गया था। उसी याद में यहूदी हर साल हनुक्का मनाते आ रहे हैं। हिब्रू में हनुक्का का मतलब है समर्पण।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को भी अपने ट्वीट में टैग किया। (फाइल)

Another 18 prisoners dead in new Honduras jail clash: Military December 22, 2019 at 06:26PM

The spokesman for the combined national security force known as Fusina released a list of names of the 18 dead and two injured, saying that "firearms, knives and machetes" were used in the clash in El Porvenir prison north of the capital Tegucigalpa.

सरकार ने ‘वकांडा’ से व्यापारिक रिश्ते बताए, लोग बोले- हम अब काल्पनिक देश के साथ ट्रेड वॉर शुरू करेंगे December 22, 2019 at 05:08PM

वॉशिंगटन. अमेरिका के कृषि विभाग ने ‘वकांडा’ को एक मुक्त-व्यापार भागीदार देश के रूप में सूचीबद्ध किया है। फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मार्वल यूनिवर्स में ‘वकांडा’ सुपरहीरो ‘ब्लैक पैंथर’ का काल्पनिक पूर्वी अफ्रीकी देश है। कृषि विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि किंगडम ऑफ वकांडा का नाम एक टेस्ट के दौरान गलती से सूची में आ गया।

विभाग के ऑनलाइन टैरिफ ट्रैकर ने दो देशों के बीच व्यापार किए जाने वाले चीजों की एकसूची भी दी है। इसमें बतख, गधे औरगाय शामिल है। अमेरिकी मीडिया में आने के बाद विभाग को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद काल्पनिक देश को सूची से हटाया गया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजाक भी बने। लोगों ने कहा- अमेरिका अब काल्पनिक देशों के साथ ट्रेड वार शुरू कर दिया है।

‘वकांडा’ का नाम पहली बार 1966 में सामने आया

‘वकांडा’ का नाम पहली बार 1966 में ‘फैंटास्टिक फोर’ कॉमिक में सामने आया था। इसके बाद फिल्म ब्लैक पैंथर में दोबारा सामने आया। इस फिल्म को पिछले साल ऑस्कर भी मिला था।न्यूयॉर्क के सॉफ्टवेयर इंजीनियर फ्रांसिस सेंगने गलती से लिस्टिंग के दौरान इसका नाम सूची में डाल दिया था। उन्होंने कृषि विभाग में फैलोशिप के लिए आवेदन किया था। उन्होंने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा- जब उन्होंने पहली बार वकांडा को सूची में देखा, तो वह बेहद उलझन में थे।

वकांडा का नाम सूची से हटाए जाने के बाद कृषि विभाग के प्रवक्ता ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया- वकांडा का नाम स्टाफ के टेस्ट के लिए डाला गया था। उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी कि यह सार्वजनिक हो जाएगा। वकांडा का नाम टेस्ट के बाद लिस्ट से हटा दिया जाना चाहिए था।

इसके पहले भी काल्पनिक देशों का नाम वास्तविक दुनिया से जोड़ा गया

यह पहली बार नहीं है जब काल्पनिक देश का नाम वास्तविक दुनिया में शामिल किया गया है। 2017 में पोलैंड के तत्कालीन विदेश मंत्री विटोल्ड वाज्जकोव्स्की ने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पोलैंड को शामिल किए जाने को लेकर चर्चा के लिए कई देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। जैसे बेलीज या सैन एस्कोबार। जबकि ऐसे किसी देश का कोई अस्तित्व ही नहीं है।

कई बार वास्तविक देशों का नाम भी हटाया गया

कभी-कभी तो ऐसा भी हुआ है कि अधिकारियों ने उन देशों को भी हटा दिया है जो वास्तव में मौजूद हैं। उदाहरण के लिए 2004 में यूरोपीय संघ की गाइडबुक के कवर में यूके समेत यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों का नक्शा दिखाया गया था। जबकि वेल्स का नाम ही नहीं था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म ब्लैंक पैंथर ने पिछले साल ऑस्कर अवॉर्ड जीता था।

US moved to freeze Ukraine aid 90 minutes after Trump phone call December 22, 2019 at 03:58PM

A US budget official told the Pentagon to "hold off" on military aid to Kiev 90 minutes after a controversial phone call between President Donald Trump and his Ukrainian counterpart Volodymyr Zelensky, according to an internal email.

UK’s Tesco halts work at China factory after SOS from ‘prisoner’ in Xmas card December 22, 2019 at 03:59PM

Death toll from New Zealand volcano eruption rises to 19 December 22, 2019 at 03:47PM

There were 47 people visiting the tourist destination of White Island when the volcano erupted Dec. 9, killing 13 people initially and leaving more than two dozen others hospitalized with severe burns. The latest victim is the sixth person to die in hospitals in New Zealand and Australia in the two weeks since the eruption.

Mexican ambassador caught shoplifting in Buenos Aires resigns December 22, 2019 at 03:43PM

Mexico's ambassador to Argentina resigned citing health problems following new allegations of shoplifting after a video showed the diplomat attempting to steal a $10 book. Ricardo Valero can be seen taking the volume from a shelf on security camera of a well-known bookstore and then hiding it inside the pages of a newspaper he tucked under his arm.

शिकागो में हाउस पार्टी के दौरान फायरिंग; 13 लोगों को गोलियां लगीं, 4 की हालत गंभीर December 22, 2019 at 07:20AM

वाशिंगटन. शिकागो में एक घर में चल रही पार्टी के दौरान रविवार की सुबह हुई फायरिंग में 13 लोग जख्मी हो गए। शिकागो पुलिस विभाग के मुताबिक, साउथ साइड के इंगलवुड स्थित घर और बाहर कई राउंड फायरिंग हुई। घटना स्थानीय समयानुसार करीब रात 12.35 बजे घटी। सभी घायलों की उम्र 16 साल से 48 साल के बीच है। इनमें से 4 लोगों की स्थिति गंभीर है। इनके शरीर पर कई बंदूकों से चली गोलियों के निशान पाए गए हैं।

पुलिस गश्ती दल के अधिकारी फ्रेड वॉलर ने बताया को घटना के वक्त घर में अप्रैल में मारे गए व्यक्ति की याद में पार्टी चल रही थी।पुलिस ने दोहमलवारोंको गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक पास से रिवॉल्वर भी जब्त किया गया है। दूसरा हमलावर घायल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिकागो पुलिस ने दो हमलवारों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक घायल है।

Croatia votes in a three-horse presidential race December 22, 2019 at 06:56AM

Croatians cast ballots under rainy skies on Sunday in a presidential election testing the ruling conservatives before the country takes the helm of the European Union's rotating presidency.

Tayyip Erdogan says Turkey will increase military support to Libya if necessary December 22, 2019 at 05:24AM

Turkey will increase its military support to the internationally recognised government of Libya if necessary and will evaluate ground, air and marine options, President Tayyip Erdogan said on Sunday, after the two signed a military cooperation accord last month.

Police: 13 people shot at house party in Chicago December 22, 2019 at 02:54AM

Queen Elizabeth II attends church; Prince Philip still in hospital December 22, 2019 at 03:13AM

Spain dishes out $2.43 billion in bumper Christmas lottery December 22, 2019 at 02:09AM

The lucky holders of ticket number 26590 struck it rich in Spain on Sunday when they won the top prize in the nation's bumper Christmas lottery. The top-prize winning number, known as El Gordo (The Fat One), worth 400,000 euros (USD 436,000) fell out of the enormous metallic shuffling bins in a live televised event. The winners won 20,000 euros for each euro spent on a 20-euro ticket.

'We're next': Hong Kongers rally for China's Uighurs December 22, 2019 at 01:14AM

Hong Kong pro-democracy protesters rallied in solidarity with China's Uighurs on Sunday in a move likely to infuriate Beijing as they likened their plight to that of the oppressed Muslim minority. Pro-Uighur chants and flags have become commonplace in Hong Kong's marches but Sunday's rally was the first to be specifically dedicated to Uighurs.

एल्सा और फैबियन तूफान से फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल में 8 की मौत, 18 हजार घरों में बिजली आपूर्ति ठप December 22, 2019 at 12:32AM

मैड्रिड. स्पेन, फ्रांस और पुर्तगाल में एल्सा और फैबियन तूफान के कारण भारी क्षतिहुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक,रविवार तक 8 लोगों की मौत हो चुकी थी। इनमें 6 की स्पेन में और 2 की मौत पुर्तगाल में हुई। तूफान पिछले दो दिनों में ज्यादा तेज हुआ, जिसके असर सेतेज हवाएं चलीं और मूसलाधार बारिश हो रही है। कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। कई रुटपर ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 18 हजार घरों कीबिजली प्रभावित हुई।

एल्सा तूफान ने दक्षिण यूरोपीय देशों में इस सप्ताह के शुरुआत में दस्तक दी थी। जब एल्सा का असर कम हुआ और यह ब्रिटेन की ओर बढ़ गया, तभीदूसरातूफान फैबियन आया। फैबियन के कारण उत्तर पश्चिम स्पेन में हवा की रफ्तार 170 किमी. प्रति घंटे तक पहुंच गई। फ्रांस में इसके असर से 120 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। इसके बाद वहां 12 विमानों की उड़ानें रद्द करनी पड़ीऔर 13 फ्लाइटकेरुट में बदलाव किया गया।

फ्रांस के सभी द्वीप एयरपोर्ट से विमान उड़ान नहीं भर रहे

मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन के गैलिशिया में पावर लाइनें क्षतिग्रस्त होने से 8,000 घरों में बिजली नहीं पहुंच रही है। राष्ट्रीय मौसम कार्यालय ने तेज समुद्री लहरों और थपेड़ो के कारण गैलिशिया और ऑस्ट्रियाज के तटवर्ती क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है। पेड़ गिरने के कारण मैड्रिड के पांच सिटी पार्क भी बंद कर दिए गए। यहां पर कई सड़कों पर जलजमाव हो गया। स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। पिछले एक हफ्ते में इमर्जेंसी की करीब 1000 घटनाएं दर्ज की गईं।

फ्रांस के 10,000 घरों में बिजली बंद

फ्रांस के मौसम कार्यालय ने देश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में 14 स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बोर्डेक्स के पार्क और कब्रस्तान बंद कर दिए गए हैं। यहां के एसएनसीएफ रेल नेटवर्क ने बोर्डेक्स, टाउलिज और हेन्डेय के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। फ्रेंच मेडिटेरैनियन आईलैंड के अधिकारियों ने सभी एयरपोर्ट से विमान सेवाएं रोक दी है। यहां के रॉन-आल्पस क्षेत्र के करीब 10,000 घरों में बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। द्वीपों तक जाने वाली सड़कों पर भी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तूफान के कारण स्पेन के कई तटवर्ती क्षेत्रों में ऊंची लहरें उठ रही हैं।
Spain, Portugal and France | Storm Hits Spain Portugal and France Death Toll Rose to Eight Alert Issued.

शुरुआती परिणाम में राष्ट्रपति अशरफ गनी को बहुमत, 50.64% वोट मिले December 21, 2019 at 10:41PM

काबुल. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को संसदीय चुनाव में दूसरी बार बहुमत मिला है। निर्वाचन आयोग की प्रमुख हवा आलम नुरिस्तानी ने रविवार को कहा कि शुरुआती परिणाम में गनी को 50.64% वोट मिले हैं।उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अब्दुल्ला अब्दुल्ला को 39.52% वोट मिले हैं। देश में28 सितंबर को चुनाव हुआ था।

चुनाव में अशरफ गनी को 9 लाख 23 हजार 868 वोट, जबकि अब्दुल्ला अब्दुल्ला को 7 लाख 20 हजार 990 वोट मिले। हालांकि, अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार चुनौती दे सकते हैं। अब्दुल्ला ने दिसंबर की शुरुआत में उन प्रांतों में वोटों की दोबारा गिनती करने पर सहमति जताई, जहां उनके समर्थकों ने रोक लगाई थी।

प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के समर्थकों काआरोपबैलेट पहले से गनी के पक्ष में

वोटों की गिनती 17 अक्टूबर को होने वाली थी और 7 नवबंर को अंतिम निर्णय होना था। अफगान निर्वाचन आयोग ने नवंबर में भी वोटों की दोबारा गिनती करने की कोशिश की थी, लेकिन अब्दुल्ला ने रोक लगाई। नवंबर में अब्दुल्ला के समर्थकों ने राजधानी काबुल में रैली की। उनका कहना था कि बैलेट पहले से ही गनी के पक्ष में है। अमेरिका की पहल पर अशरफ गनी और अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने भ्रष्टाचार और धांधली के आरोपों के बीच 2014 में एकता सरकार में साझेदारी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुरुआती परिणामों में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को संसदीय चुनाव में 50% से ज्यादा वोट

Donald Trump officially launches US Space Force December 21, 2019 at 08:32PM

Space Force would become the youngest US military branch, and the first new service since the establishment of the US Air Force back in 1947. The Space Force would be part of the Department of the Air Force.