Tuesday, February 11, 2020

Bernie Sanders and Donald Trump win New Hampshire primary February 11, 2020 at 07:17PM

Trump wants Pentagon to review impeachment witness' conduct February 11, 2020 at 06:41PM

2500 साल पुरानी स्मरण पुस्तिका से खुलासा, कामयाबी से चिढ़े लोग विरोधियों की मौत के बाद श्राप भी देते थे February 11, 2020 at 06:13PM

एथेंस. ग्रीस में 2500 साल पहले जीवन के अलग-अलग क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने पर विरोधी उनके मरने के बाद भी उन्हें कोसते थे। यहां तक की उन्हें श्राप दिया करते थे। यह खुलासा प्राचीन एथेंस के 2500 साल पुराने के 32 फीट गहरे एक कुएं से 30 स्मरण पुस्तिका (टैबलेट) मिलने के बाद हुआ। इसमें श्राप का उल्लेख है। इन स्मरण पुस्तिकाओं को 'गॉड्स ऑफ द अंडरवर्ल्ड' के नाम से भी जाना जाता है।

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह श्राप दरअसल, रीति-रिवाज का हिस्सा था। स्मरण पुस्तिका पर वह लोग अपने विरोधियों के लिए संदेश लिखवाते थे, जिनकी अकाल मृत्यु हो जाती है। माना जाता था कि उनकी आत्मा अशांत रहती थी और वे इन संदेश को इस जन्म के बाद आगे लेकर जाते थे। पुरातत्वविदों का मानना है कि इन्हें कुएं में डाल देना संभवतः उचित माना गया होगा, क्योंकि शायद उन्हें लगा होगा ये संदेश दूसरी दुनिया में अपनी जगह खुद पा लेंगे।

सिर्फ श्रापित का नाम लिखा जाता था
जर्मन आर्किलॉजिकल इंस्टिट्यूट की तरफ से केरामिकोस एक्सकेवेशन के डायरेक्टर ने कहा, 'जो व्यक्ति श्राप देता था, उसका नाम नहीं होता था, सिर्फ श्राप जिसे दिया जाता था उसका नाम इसमें लिखा होता था।' विशेषज्ञों का मानना है कि मृतकों को श्राप देने की चार वजहें थीं। केस जीतना, कारोबार में कामयाबी हासिल करना, एथलेटिक्स प्रतियोगिता जीतना, प्यार नफरत का कोई मामला। यह स्मरण पुस्तिका जिस कुएं में मिली, वह सदियों पुराने बाथरूम का हिस्सा है जिसकी पहली बार 2016 में खुदाई हुई थी। उस वक्त चार टैबलेट पाए गए थे। कुएं की गहराई 32 फीट थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहली बार 2016 में खुदाई हुई थी, उस वक्त चार टैबलेट पाए गए थे।

खुदकुशी करने वाले अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का बेटा ब्राइटन में मृत पाया गया February 11, 2020 at 06:12PM

लंदन. अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का बेटा शुबांसो पुल (20) ब्रिटेन के ब्राइटन शहर में मृत पाया गया है। परिवार के सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। वह वहां एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक शुबांसो पुल कलिखो पुल की पहली पत्नी दांग्विमसाई पुल के पुत्र थे। पुल के परिवार वाले शुबांसो के शव को लाने के लिए ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के साथ संपर्क में हैं।

शुबांसो के पिता कलिखो ने भी 9 अगस्त 2016 में नीति विहार स्थित आधिकारिक आवास में आत्महत्या कर ली थी। तब उन्होंने 60 पन्नों के सुसाइड नोट में न्यापालिका के कुछ बड़े नामों और वर्तमान मुख्यमंत्री समेत राज्य के कुछ नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। कलिखो पुल 2016 में ही कांग्रेस के कुछ विधायक और भाजपा के समर्थन से कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री चुने गए थे। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ फैसला सुनाया था।

कलिखो की मौत की जांच को लेकर उनकी पत्नी सुप्रीम कोर्ट गईं थी
कलिखो पुल की मौत के बाद उनकी पत्नी दांग्विमसाई पुल ने जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। उन्होंने उनकी मौत को लेकर गंभीर षडयंत्र का आरोप लगाया था। भाजपा ने हायुलियांग सीट पर उपचुनाव के लिए उनकी तीसरी पत्नी दसांग्लू पुल को टिकट दिया था। जिस पर उन्होंने जीत हासिल की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कलिखो पुल ने 9 अगस्त 2016 में अपने आधिकारिक आवास में आत्महत्या कर ली थी।

Harvey Weinstein defense rests case in rape trial February 11, 2020 at 05:00PM

Since testimony began on January 22, six women have taken the stand in New York to say they were sexually assaulted by Weinstein, allegations the ex-Hollywood titan denies. All of the allegations in the proceedings are at least six years old, while one of them dates back three decades.

पहली आधिकारिक यात्रा से पहले ट्रम्प ने कहा- बेहतर संबंध के लिए भारत जा रहा हूं और काफी उत्साहित हूं February 11, 2020 at 04:36PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वह इस महीने भारत की यात्रा करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह बेहतर संबंध को लेकर भी भारत जा रहे हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, “वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं। वह एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।” इससे पहले, व्हाईट हाउस ने सोमवार को घोषणा किया था कि ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद और नई दिल्ली की यात्रा पर आएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पहला भारत दौरा है। उनसे पहले बराक ओबामा बतौर राष्ट्रपति दो बार- 2010 और 2015 में भारत दौरे पर आए थे।

ट्रम्प ने कहा कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि लाखों लोग आपके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से क्रिकेट स्टेडियम तक मौजूद रहेंगे। इससे पहले ट्रम्प ने एक दिन पहले हैम्पशायर की रैली का जिक्र किया। इसमें करीब 40 से 50 हजार लग मौजूद थे। ट्रम्प ने कहा कि वह इतनी भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच अच्छा महसूस नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “जब हमारे पास 50 हजार लोग हैं तब हम अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं।...लेकिन वहां 50 से 70 लाख लोग एयरपोर्ट से लेकर नए स्टेडियम तक मौजूद रहेंगे। आप जानते हैं यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। उन्होंने अभी-अभी इसका निर्माण किया है। यह लगभग पूरा हो चुका है।”

आगमन को लेकर स्टेडियम की सुरक्षा कड़ी की गई

व्यापार समझौते के सवाल पर ट्रम्प ने कहा, “वह ऐसा करेंगे और वह एक बेहतर समझौता करेंगे।” इधर नवनिर्मित सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। वहां अभी से 300 पुलिस जवान और अधिकारी स्टेडियम में तैनात हैं। एनएसजी-एसपीजी की टीमें दोनों नेताओं के सुरक्षा कवच का हिस्सा होंगी। मोदी और ट्रम्प पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से सीधे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद ट्रम्प हेलिकॉप्टर से सीधे एयरपोर्ट जाएंगे। संभवत: यहीं से अमेरिका के लिए रवाना होंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा तय

  • सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। मोदी-ट्रम्प के अहमदाबाद दौरे के मद्देनजर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के आईजी राजीव रंजन भगत ने सुरक्षा का जायजा लिया।
  • भगत की अध्यक्षता में सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उच्चस्तरीय बैठक हुई। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने अफसरों के साथ 4 घंटे बैठक की। आगामी चार दिन में सुरक्षा प्लान तैयार किया जाएगा।
  • ‘केम छो ट्रम्प’ के अलावा ट्रम्प के गांधीजी के साबरमती आश्रम जाने की भी संभावना है। वे सड़क मार्ग से आश्रम जा सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। 2-3 दिन में यूएस सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों के अहमदाबाद पहुंचने के आसार हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद और नई दिल्ली की यात्रा पर जाएंगे।

डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस का नाम ‘कोविड-19’ रखा, हुबेई में 1 दिन में 94 लोगों की मौत February 11, 2020 at 04:16PM

बीजिंग/नई दिल्ली/जेनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को नोवेल कोरोनावायरस का नया आधिकारिक नाम ‘कोविड-19’ रखा। को- कोरोना, वि- वायरस और डी का मतलब डिजीज है। चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में मंगलवार को 94 लोगों की मौतों का आंकड़ा दर्ज किया गया। अब तक 1113 लोगों ने जान गंवाई है। जबकि 44,200 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।चीन के हेल्थ कमिशन ने मंगलवार को बताया कि हुबेई में एक दिन में 1638 नए मामले दर्ज किए गए।


जेनेवा में डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहोनम गेब्रेसिएसस ने प्रेस ब्रिफिंग में कहा कि डब्ल्यूएचओ, ओआईई एनिमल हेल्थ और एफएओ के बीच सहमत दिशानिर्देशों के तहत हमें एक ऐसा नाम ढूंढना था, जो किसी भौगोलिक स्थान, एक जानवर, एक व्यक्ति या लोगों के समूह का उल्लेख नहीं करता हो और जो बीमारी से संबंधित हो।

जेनेवा में कोरोनावायरस मामले को लेकर दो दिनों तक वैज्ञानिकों की बैठक होने वाली है।इस दौरान वैज्ञानिक वायरस के फैलने और इसका संभावित टीका विकसित करने को लेकर विचार करेंगे। टेड्रोस ने कहा- चीन में वायरस के 99% मामले सामने आए हैं। यह वहां के लिए आपदा बना हुआ है। लेकिन दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए भी यह बेहद गंभीर खतरा है। सबसे ज्यादा जरूरी वायरस को फैलने से रोकना है। विशेषज्ञों ने कहा- 2003 में सार्स के प्रकोप के बाद वायरस के किसी भी सतह पर जिंदा रहने की अवधि का पता लगाने के लिए बहुत सारे शोध किए गए हैं। कोरोना सार्स फैमिली का ही वायरस है।

चीन में 30 से ज्यादा शहर लॉकडाउन

जापान के योकोहामा पोर्ट पर फंसे डायमंड प्रिंसेज शिप पर संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 174 हो गया है। मंगलवार को 39 लोग मेंसंक्रमण का मामला दर्ज किया गया। जहाज पर करीब 3700 लोग फंसे हुए हैं, जिसमें सगभग 160 भारतीय भी हैं। सबसे पहले कोरोनावायरस का मामला 31 दिसंबर 2019 को चीन के वुहान शहर में सामने आया था। चीनी अधिकारियों ने मंगलवार को लापरवाही बरतने के कारण हुबेई के दो स्वास्थ्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। देश के 30 से ज्यादा शहरों के 6 करोड़ से ज्यादा लोग अपने घरों में कैद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हॉन्गकॉन्ग में रेस्त्रां के बाहर जांच करता कर्मी।

Sanders takes lead in New Hampshire Democratic primary February 11, 2020 at 04:28PM

Progressive Senator Bernie Sanders led in New Hampshire's Democratic presidential primary on Tuesday, and former front-runner Joe Biden trailed badly in fifth place in the second nominating contest to find a challenger for President Donald Trump in November.

Coronavirus: Toll crosses 1,100 as fears grow for China economy February 11, 2020 at 02:14PM

Chinese Firms Start Layoffs, Need Loans To Survive

Court accepts Hafiz Saeed's plea to club all 6 terror cases February 11, 2020 at 03:13PM

Six cases are pending before the Lahore-based anti-terrorism court against Saeed and his aides.On February 6, the court had reserved its verdict in two of the cases.

Europe's winter storm sweeps into Austria with heavy winds February 10, 2020 at 11:47PM

Iran's Rouhani says Islamic Revolution 'unbearable' for US February 10, 2020 at 11:32PM

कोरोनावायरस 9 दिन तक दरवाजों, गाड़ी के हैंडलों पर जिंदा रह सकता है, आम फ्लू के मुकाबले यह अवधि चार गुना ज्यादा February 10, 2020 at 10:29PM

वॉशिंगटन/बीजिंग/दिल्ली. कोरोनावायरस के असर से पूरी दुनिया में डर का माहौल बना है। इसी बीच एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि वुहान से दुनियाभर में फैला यह वायरस दरवाजों और गाड़ियों के हैंडल में टिक कर भी जिंदा रह सकता है। इसे खत्म करने के लिए डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल जरूरी है, वरना यह आम फ्लू के मुकाबले चार गुना ज्यादा समय तक किसी सतह पर जिंदा रह सकता है। जहां साधारण फ्लू 2 दिन ही जिंदा रहता है, वहीं कोरोनावायरस सही स्थितियों में 9 दिन तक किसी सतह से दूसरे व्यक्ति को अपना शिकार बना सकता है।

यह स्टडी जर्मनी की रूह्र यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीफ्सवाल्ड के एक्सपर्ट्स की तरफ से की गई। विशेषज्ञ कोरोनावायरस पर की गई 22 स्टडी के डेटा को स्टडी किया। इसमें सामने आया कि कोरोनावायरस ग्लास, प्लास्टिक, लकड़ी और धातु से बनी वस्तुओं पर काफी समय तक जिंदा रह सकता है। फ्लू की तरह ही यह किसी भी वस्तु पर 4 डिग्री या उससे कम तापमान में एक महीने तक जिंदा रह सकता है। हालांकि, 30 डिग्री से ज्यादा तापमान में इसका सर्वाइवल रेट (जीवित रहने की क्षमता) घट जाता है।

हॉन्गकॉन्ग में कोरोनावायरस संदिग्धों को एक साथ एंबुलेंस में भर कर ले जाया जा रहा है।

अल्कोहल और ब्लीच से आसानी से खत्म हो जाता है कोरोनावायरस
कोरोनावायरस को डिसइंफेक्टेंट से खत्म किया जा सकता है। जहां अल्कोहल इसे एक मिनट में खत्म कर सकता है, वहीं ब्लीच इसे खत्म करने में 30 सेकंड लेता है। अभी यह साफ नहीं है कि किसी के किसी वस्तु पर मौजूद कोरोनावायरस इंसान के हाथ में पहुंचने में कितना समय लेता है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इससे बचने के लिए लोगों को लगातार अल्कोहल के हैंडवॉश से हाथ धोने चाहिए।

हवा से तैरकर लोगों को संक्रमित कर रहा कोरोनावायरस

एक दिन पहले ही चीनी अफसरों ने कोरोनावायरस को लेकर बेहद डरावना खुलासा किया है। उन्होंनेबताया कि यह वायरस अब हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों में मिलकर संचरण करने लगा है और हवा में तैरते हुए दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है जिसे एयरोसोल ट्रांसमिशन कहा जाता है। अब तक वायरस के डायरेक्ट ट्रांसमिशन और कॉन्टेक्ट ट्रांसमिशन की ही पुष्टि हुई थी। शंघाई सिविल अफेयर्स ब्यूरो के उप प्रमुख ने बताया, ‘एयरोसोल ट्रांसमिशन का मतलब है कि वायरस हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों से मिलकर एयरोसोल बना रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इससे सांस लेने पर भी संक्रमण हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस का अब तक कोई उपचार नहीं ढूंढा जा सका है।

बिकनी पहनी महिला पर पुलिस कार्रवाई की आलोचना हुई, सरकार ने ब्रिटेन की इस पर्यटक से माफी मांगी February 10, 2020 at 09:00PM

माले. पुलिस की दुर्व्यवहार का शिकार हुई ब्रिटेन की महिला पर्यटक से मालदीव संसद के स्पीकर मोहम्मद नाशीद ने माफी मांगी है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर भी इस घटना पर अफसोस जाहिर किया। पर्यटक को माफूसी में पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर बिकनी पहनने के कारण गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की आलोचना की गई थी।

स्पीकर नाशीद ने सोमवार काेसंसद मेंकहा कि वह दो घंटे तक हिरासत में रखने के बाद रिहा की गई महिला से माफी मांगते हैं। मुझे उम्मीद है कि देश से जा चुकी इस महिला को पर्यटन अधिकारी वापस लौटने के लिए आमंत्रित करेंगे।


मालदीव में सार्वजनिक स्थानों पर ड्रेस कोड का पालन जरूरी

वायरल वीडियो में पर्यटक को तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, चौथा टॉवेल से उसकाशरीर ढकता नजर आ रहा है। इस दौरान महिला गिरफ्तारी का विरोध करती और पुलिस पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाती नजर आ रही है। मालदीव के नियमों के मुताबिक, केवल रिसोर्ट पर ही बिकनी या दूसरे स्वीम वियर पहन सकते हैं। अन्य स्थानों पर ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है।

पुलिस ने महिला पर्यटक पर लगाए कई आरोप

मालदीव पुलिस ने पर्यटक पर सार्वजनिक स्थान पर समुचित कपड़ों के बिना चलने, शराब पीने और उपद्रव मचाने का आरोप लगाया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी के बाद भी वह अपना शरीरढकने के लिए तैयार नहीं थी। मालदीव के पुलिस आयुक्त मोहम्मद हामीद ने ट्वीट कर लिखा, ऐसा लगता है कि इस मामले से गलत ढंग से निपटा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिला की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हुआ था (फाइल फोटो)