Monday, October 12, 2020

'I have failed': Tearful Kim confronts North Korea's hardships October 12, 2020 at 04:50PM

Speaking at a military parade on Saturday, Kim became emotional as he paid tribute to troops for their response to national disasters and preventing a coronavirus outbreak and apologised to citizens for failing to raise living standards.

किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया के सैनिकों का शुक्रिया अदा किया, अपनी गलतियों की माफी मांगते हुए रो पड़े October 12, 2020 at 06:32PM

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन सोमवार को भावुक नजर आए। वर्कर्स पार्टी की 75वीं सालगिरह पर उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान सैनिकों का शुक्रिया अदा किया। अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी। फिर नम आंखों को पोंछते नजर आए। इस दौरान सैनिकों के बलिदान का भी जिक्र किया। दावा किया कि उत्तर कोरिया में कोरोना का कोई केस नहीं है।

स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे
वर्कर्स पार्टी के 75वें स्थापना दिवस के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रहीं थीं। देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग राजधानी प्योंगयांग पहुंचे। सबसे पहले मिलिट्री परेड हुई। इसमें नॉर्थ कोरिया की सैन्य ताकत को दिखाया गया। मिसाइलें भी नजर आईं। किम जोंग उन ने सलामी ली। इसके बाद भाषण दिया। इस दौरान स्कूली बच्चे भी मौजूद थे।

सैनिकों का शुक्रिया
किम ने कहा- मैं अपने सैनिकों के बलिदान और उनके साहस के लिए शुक्रगुजार हूं। हमने कई मुश्किल चुनौतियों का सामना किया है। हाल ही में देश ने तूफान और कोरोनावायरस का सामना किया है। इस दौरान सैनिकों ने फिर साबित किया कि वे कितने मुश्किल हालात में काम करते हैं। उन्होंने देश को तूफानों से बचाया और वायरस से भी। अगर मैं देश के लोगों के विकास में कहीं नाकाम रहा तो इसके लिए माफी मांगता हूं। इस दौरान किम चश्मा उतारकर आंसू पोंछते नजर आए।

नॉर्थ कोरिया में संक्रमण नहीं
किम ने आगे कहा- मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे देश में कोरोनावायरस का एक भी केस नहीं है। हालांकि, साउथ कोरिया और अमेरिका किम जोंग के इस दावे पर सवालिया निशान लगाते आए हैं। किम ने कहा- हो सकता है कि मेरी कोशिशें और लगन पर्याप्त नहीं रहे हों। लेकिन, मैं ये भी जानता हूं कि मेरे देश के लोग मुझपर कितना भरोसा करते हैं। यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के 40 फीसदी लोग खाने की कमी से जूझ रहे हैं। हाल ही में आए तूफानों और कोरोना ने यहां की अर्थव्यवस्था को बेहद कमजोर कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को नॉर्थ कोरिया में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की 75वीं सालगिरह के दौरान भाषण देते किम जोंग उन। इस दौरान उन्होंने सैनिकों का शुक्रिया अदा किया।

Trump on post-Covid comeback tour: 'I feel so powerful' October 12, 2020 at 04:23PM

Deprived of his beloved campaign trail for 10 days by Covid-19, President Donald Trump took centre stage again Monday in Florida, vowing that he is in "great shape" with 22 days to go until he faces Joe Biden in election. "I went through it and now they say I'm immune," he told a cheering crowd in Sanford. "I feel so powerful. I'll walk in there, I'll kiss everyone...," he said.

Russia expels two Bulgarian diplomats in tit-for-tat move October 12, 2020 at 02:07AM

"This step is a tit-for-tat 'retaliatory' response to an unwarranted decision of the Bulgarian authorities to expel from the country in September two representatives of Russia's trade mission in Sofia," the ministry said.

Vox supporters protest against Madrid lockdown October 12, 2020 at 02:04AM

"Viva España! Government resign!", cried hundreds of supporters as they filled Madrid's main thoroughfare and the party staged smaller demonstrations in Barcelona and Seville.

Nagorno-Karabakh ceasefire strained by new fighting reports October 12, 2020 at 01:15AM

Russia, which brokered the ceasefire, appealed for both sides to respect it and Luxembourg reiterated European Union calls for Turkey, an ally of Azerbaijan, to do more to secure an end to hostilities that have killed hundreds of people.

China to test all 9 m people in Qingdao city for Covid October 12, 2020 at 01:11AM

China's government says all 9 million people in the eastern city of Qingdao will be tested for the coronavirus this week after nine cases linked to a hospital were found. The announcement Monday broke a string of weeks without any locally transmitted infections reported in China.

Iran announces highest daily death toll, new patient count October 12, 2020 at 01:03AM

The announcement Monday by Health Ministry spokeswoman Sima Sadat Lari saw Iran also announced its single-day highest count of new cases with 4,206 new patients.

Pak former prez Asif Ali Zardari shifted to hospital in Karachi October 12, 2020 at 12:00AM

"Doctors are conducting his medical check-up and necessary medical tests," PPP said on Twitter Doctors are conducting his medical check-up and necessary medical tests,” the Pakistan Peoples Party (PPP) tweeted on Sunday without providing much details.

सेनकाकू आईलैंड के पास चीन के दो जहाज जापान की समुद्री सीमा में घुसे, जापान कोस्ट गार्ड ने चेतावनी देकर भगाया October 11, 2020 at 09:53PM

साउथ चाइना सी में चीन की दादागिरी के खिलाफ इसके पड़ोसी देशों ने बोलना शुरू कर दिया है। जापान ने रविवार को सेनकाकू आईलैंड के पास अपनी सीमा में घुस आए चीन के दो जहाजों को तुरंत वापस लौटने की चेतावनी दी, जिसके बाद वे वापस अपनी सीमा में लौट गए। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के गश्ती करने वाले तीन जहाज जापान की एक मछली पकड़ने वाली नाव का पीछा कर रहे थे। इनमें से दो जापान की समुद्री सीमा में घुस आए। ये जहाज सुबह से शाम तक जापान के समुद्री इलाके में रहे, जिसके बाद जापान कोस्ट गार्ड ने उन्हें वापस लौटने को कहा।

28 अगस्त के बाद यह पहला मौका था जब चीन के जहाज जापान की सीमा में घुसे थे। इस साल अब तक 18 बार चीन के गश्ती जहाज जापानी की समुद्री सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं। चीन के जहाजों की हरकतों को देखते हुए जापान ने अपने इंटरनेशनल मरीन बॉर्डर पर बीते कुछ महीनों से गश्त तेज कर दी है। एक दिन पहले ही मलेशिया ने भी चीन की मछली पकड़ने वाली 6 नावें जब्त कर ली थी।

मलेशिया ने अपनी समुद्री इलाके से चीन के 60 लोगों को पकड़ा था

मलेशिया ने भी साउथ चाइना सी में चीन को चुनौती दी है। मलेशिया की मैरीटाइम इंफोर्समेंट एजेंसी (एमएमईए) ने शुक्रवार को चीन की 6 मछली पकड़ने वाले नावें जब्त कर ली थीं। ये नावें मलेशिया की समुद्री सीमा में स्थित जोहोर की खाड़ी में गैर कानूनी ढंग से घुस आईं थीं। इन पर सवार 60 चीनी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया था। एमएमईए के तानजुंग सिडिलि जोन के डायरेक्टर कैप्टन मोहम्मद जुल्फादली नयन ने कहा था कि समुद्री क्षेत्र में ऑपरेशन चलाने के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर चीन की नौकाएं नजर आईं थी। इसके बाद कार्रवाई की गई।

सेनकाकू आइलैंड काे लेकर है चीन-जापान में विवाद

जापान के दक्षिण पश्चिम इलाके में ही सेनकाकू या दायायू आइलैंड है। यही चीन के साथ जापान के विवाद की वजह है। फिलहाल यहां जापान का कब्जा है,लेकिन चीन पर इस पर अपना दावा करता है। यह दक्षिण चीन सागर के पास है। इस आइलैंड के पास 12 मील का इंटरनेशनल एयर रूट भी है। हालांकि, चीन इसे नहीं मानता और अक्सर जापान के एयर स्पेस में घुस आता है। इसे देखते हुए जापानी एयरफोर्स को हमेशा अलर्ट रहना होता है।

चीन नियमों को तोड़ने से इनकार करता है

चीन पहले कुछ मौकों पर कह चुका है कि उसने सेनकाकू आइलैंड के पास कोई नियम नहीं तोड़ा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान के मुताबिक, यह आइलैंड शुरुआत से चीन का हिस्सा रहा है। हम अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए अटल हैं। यहां पर हमारी सेना के प्लेन्स अपनी रूटीन उड़ाने भरते हैं। हमारी नौसेना भी नियमित तौर पर पैट्रोलिंग करती है। यह किसी भी तरह से इंटरनेशनल कानून का उल्लंघन नहीं है। इससे किसी देश को कोई खतरा नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो साउथ चाइना सी में सेनकाकू आईलैंड के पास गश्त करते जापान कोस्ट गार्ड के जहाजों की हैं। बीते कुछ समय से इसने अपने समुद्री इलाके में गश्त तेज कर दी है। -फाइल फोटो

Australian writer indicted for espionage in Beijing, says China October 11, 2020 at 11:07PM

The 55-year-old blogger was detained by Chinese authorities in January 2019 at Guangzhou Airport after arriving from New York. He has been held in a Beijing detention facility with no access to his family, while his wife remains in China.

Firefighters try to contain fire on Mount Kilimanjaro October 11, 2020 at 10:45PM

"The fire is still going on and firefighters from TANAPA, other government institutions and locals are continuing with the efforts to contain it," said Pascal Shelutete, a TANAPA official. He did not provide more details.

France risks new lockdowns if Covid surge worsens: PM October 11, 2020 at 10:21PM

"If over the next two weeks we see the epidemic indicators worsen, if intensive care beds fill up even more than we expect, we will indeed take additional measures," Castex said in an interview with France Info radio.