Friday, December 20, 2019

आतंकियों पर कार्रवाई वाले बयान पाकिस्तान को आपत्ति, कहा- भारत-अमेरिका की बात बेबुनियाद December 20, 2019 at 06:20PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत-अमेरिका के उस साझा बयान पर आपत्ति ली, जिसमें इमरान खान सरकार को आतंकी संगठनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह संदर्भ बेबुनियाद है। हमें इस पर कठोर आपत्ति है।

दरअसल, बुधवार को भारत-अमेरिका के बीच 2+2 बैठक हुई। इसके समापन पर गुरुवार को भारत-अमेरिका की ओर से साझा बयान जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपने देश में मौजूद सभी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें और आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाएं।

बयान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही गई थी। इस बातचीत में विदेश मंत्री एस.जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा सचिव मार्क एस्पर शामिल थे। मंत्रियों ने आतंकी गतिविधियों की आलोचना की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
(बाएं) अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर (दाएं)

No comments:

Post a Comment