Friday, May 22, 2020

जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा प्लेन, कई घरों में आग लगने के बाद चीख-पुकार मच गई May 22, 2020 at 01:40AM

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक पैसेंजर प्लेन शुक्रवार को कराची के पास क्रैश हो गया।लाहौर से कराची आ रहाप्लेनजिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ। प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ। प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 98 लोग सवार थे। विमान क्रैश होने की तस्वीरें सामने आई हैं। जिस जगह यह विमान क्रैश हुआ है, वह रिहायशी इलाका है। प्लेन जिन घरों पर गिरा, वहां आग लग गई। कई मकानों से धुआं निकलता देखा जा रहा है। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई परिवार इन घरों में फंसे हुए हैं। यह प्लेन कराची में मॉडल कॉलोनी के जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा।

प्लेन क्रैश होने से कई घर भी उसकी चपेट में आ गए। इसके चलते कई घरों में आग लग गई, जिसमें कई लोग फंस गए।
प्लेनजिस इलाके में क्रैश हुआ उसे मलीर भी कहा जाता है। यहां कई वाहन आग की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद कई घरों में आग लग गई। यहां कई परिवार इन घरों में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

प्लेन क्रैश के बाद इलाके में आग को बुझाते दमकल कर्मी।
प्लेन हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद मलबा। एयरपोर्ट के पास रिहाइशी इलाके होने की वजह से नुकसान अधिक होने की आशंका है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कराची में विमान हादसे के बाद उठता धुआं, इस प्लेन में क्रू मेंबर समेत 98 लोग सवार थे।

No comments:

Post a Comment