Sunday, February 2, 2020

भारतवंशी को ट्रम्प के एडवायजरी कमीशन में मिली जगह, 13 सदस्यों में अकेले भारतीय February 01, 2020 at 11:53PM

वाशिंगटन. भारतवंशी प्रेम परमेश्ववरन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अमरेकी एशियन और पैसिफिक आइलैंडर के एडवायजरी कमीशन में जगह मिली है। 13 सदस्यों वाले इस कमीशन में प्रेम परमेश्वरन अकेले भारतीय हैं। उन्हें कमीशनके अन्य सदस्यों के साथ 27 जनवरी को उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने 27 जनवरी को पद की शपथ दिलाई। परमेश्वरन ने आयोग में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘ मेरे पिता एक छात्र के तौर पर अमेरिका आए थे। एक भारतीय-अमेरिकी होने के नाते मैं इस नियुक्ति से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लूंगा।’’

परमेश्वरनको मीडिया और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का अनुभव

अमेरिका में पले बढ़े परमेश्वरम इंडियन मोशन पिक्चर प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी और इरोज इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और चीफ फायनेंशियल ऑफिसर हैं। वे 2015 में ईरोज से जुड़े थे। परमेश्वरन वैश्विक दूरसंचार, मीडिया और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का अनुभव रखते हैं। वे कोलंबिया बिजनेस स्कूल के फाइनेंशियल स्टडीजप्रोग्राम में शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रेम परमेश्वरन को ट्रम्प के एडवाजारी कमीशन में जगह मिली।

No comments:

Post a Comment