Monday, April 20, 2020

अमेरिका में महिलाएं बनी 'कोरोना वरियर्स', सोशल वर्कर, कैशियर, डिलीवरी, इमरजेंसी नर्स जैसे जरूरी वर्कफोर्स में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं हैं तैनात, हर 3 में से एक बड़ी जिम्मेदारी महिलाओं पर April 20, 2020 at 12:52AM

कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर पड़ा है। यहां कोरोना से 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इस समय अमेरिका में आवश्यक वर्कफोर्स के तौर पर ज्यादातर महिलाएं तैनात हैं। प्रत्येक तीन में से एक महत्वपूर्ण काम महिलाओं के जिम्मे हैं। सोशल वर्कर, कैशियर, डिलीवरी, फूड प्रोसेसिंग, इमरजेंसी नर्स, फार्मासिस्ट या घर पर स्वास्थ्य सहयोगी, आपातकाल के इस दौर में महिलाएं सैनिकों की तरह तैनात हैं। संकट के इस काल में 48,710,000 अमेरिकी महिलाएं कोरोना वरियर्स की भूमिका में हैं।


आमतौर पर जरूरी कामों में पुरुषों की ही संख्या ज्यादा होती है
न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा सरकार के जरूरी कार्यकर्ताओं की गाइडलाइन्स के सेंसस डाटा का विश्लेषण किया गया है। इसमें पता चला है कि अमेरिका में तीन में से एक महत्वपूर्ण काम महिलाओं के जिम्मे है। सामान्य दिनों में तो जरूरी कामों में पुरुषों की ही संख्या ज्यादा होती है, पर मार्च में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में जिन नौकरियों को जरूरी बताया गया है, इनमें ज्यादातर काम महिलाओं के जिम्मे है।

देश में जरूरी वर्कफोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 52%

क्षेत्र

महिलाओं का योगदान (%) कुल वर्कर

सोशल वर्कर

78% 2,320,000

हेल्थकेयर

77% 19,090,000

क्रिटिकल रिटेल

53% 7,570,000

मेडिकल सप्लाई

46% 520,000

फूड प्रोसेसिंग

39% 2,290,000

डिलीवरी

34% 2,620,000

आईटी/फाइनेंस

28% 360,000

यूटिलिटी वर्कर

23% 2,100,000


कोरोनावायरस संक्रमित होने वाले हेल्थवर्कर्स में 73% महिलाएं हैं
फिलहाल देश में 1.9 करोड़ हेल्थवर्कर हैं। कृषि के मुकाबले तीन गुना ज्यादा। महामारी से पहले भी यहां पर हेल्थवर्कर की मांग बहुत ज्यादा थी। हर पुलिस अधिकारी के साथ 4 रजिस्टर्ड नर्सें हैं। फिर भी लगातार इनकी कमी बताई जा रही है। उधर सीडीसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमित होने वाले हेल्थवर्कर्स में 73% महिलाएं हैं।


स्त्रोत- न्यूयार्क टाइम्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में कोरोना से 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

No comments:

Post a Comment