Thursday, July 9, 2020

अब अमेरिका ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फ्लाटइट्स पर बैन लगाया, यूरोपियन यूनियन के अलावा 8 देश पहले ही रोक लगा चुके हैं July 09, 2020 at 07:53PM

फर्जी पायलटों के मुद्दे पर अब अमेरिका ने भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) पर कार्रवाई की है। अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन विभाग ने कहा- पाकिस्तान के पायलटों के लाइसेंस और सर्टिफिकेट को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने चिंता जाहिर की थी। हमने पीआईए से अमेरिका में चार्टर प्लेन्स ऑपरेट करने की परमिशन वापस ले ली है। अमेरिका में पीआईए की चार्टर सेवाओं का परमिट अब रद्द कर दिया गया है।

कुवैत, ईरान, जॉर्डन औरयूएई जैसे मुस्लिमदेश पहले ही पीआईए और पाकिस्तानी पायलटों को बैन कर चुके हैं। इसके बाद वियतनाम, ब्रिटेन और मलेशिया ने भी यही फैसला किया। इसके साथ ही यूरोपीय यूनियन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) ने अपने 32 मेंबर देशों से कहा है कि वो फौरन पाकिस्तान के पायलटों पर बैन लगाएं।

34 पायलट्स की नौकरी गई
पाकिस्तान ने 34 पायलटों के लाइसेंस की जांच पूरी करने के बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया है। इन सभी के लाइसेंस संदिग्ध पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौकरी से हटाए गए पायलटों में दो महिला पायलट भी शामिल हैं। एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा- यह मामला सामने आने के बाद हमारी साख खतरे में है। पाकिस्तान की इस सरकारी एयरलाइन्स में कुल 850 पायलट हैं। इनमें से 262 के उड़ान भरने पर रोक लगाई जा चुकी है। इन सभी के लाइसेंस, फ्लाय ओके सर्टिफिकेट और डिग्रियों की जांच की जा रही है।


कैसे सामने आया फर्जीवाड़ा
22 मई को कराची में पीआईए का प्लेन क्रैश हुआ। 25 जून को इसकी जांच रिपोर्ट संसद में पेश हुई। एविएशन मिनिस्टर ने कहा- हादसा पायलट्स की गलती से हुआ। वो कोरोना पर चर्चा में मशगूल थे। दिवालिया होने की कगार पर खड़ी पीआईए की मुश्कलें अब बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को संसद में विपक्ष ने एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर खान के उस कबूलनामे पर सवाल उठाए जिसमें उन्होंने देश में 40% पायलट फर्जी होने की बात कही थी। विपक्ष का कहना है कि खान ने देश की साख को मिट्टी में मिला दिया।

पाकिस्तान के फर्जी पायलटों से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. अब मलेशिया ने पाकिस्तान के पायलटों पर बैन लगाया, कहा- पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर ने खुद माना कि उनके 40% पायलट फर्जी हैं
2. पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस के 860 में से 150 पायलट नहीं उड़ा सकेंगे प्लेन, 262 पायलट्स का एग्जाम किसी और ने दिया था
3. पाकिस्तान में फर्जी लाइसेंस वाले 262 पायलट्स के एयरकाफ्ट उड़ाने पर रोक, इनके खिलाफ जांच होगी, दोषी पाए गए तो जेल जाएंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन्स पीआईए के कई पायलट फर्जी मिलने के बाद दुनिया के कई देशों ने इस पर रोक लगाई है। इससे पहले से ही घाटे में चल रही पीआईए की मुश्किलें बढ़ रही हैं।-फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment