Friday, May 1, 2020

अमेरिका ने एच1-बी वीजाधारकों और ग्रीनकार्ड आवेदकों को 60 दिन की छूट दी, इस दौरान एप्लीकेंट सबूत और दस्तावेज जमा कर सकेंगे May 01, 2020 at 08:14PM

अमेरिकी सरकार ने कोरोनावायरस के चलते एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीनकार्ड आवेदकों को 60 दिन की छूट दी है। हालांकि, यह छूट सिर्फ उन लोगों को दी गई है, जिन्हें दस्तावेजों को जमा करने के चलते नोटिस दिया गया है। अमेरिका में कोरोनावायरस से स्थिति गंभीर है। देश में 11 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं, करीब 66 हजार लोगों की जान जा चुकी है।अमेरिकी सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) ने शनिवार को कहा कि आवेदकों को 60 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा। छूट में जिन लोगों को शामिल किया गया है, इसमें आवेदक अपना दस्तावेज जमा कर सकेंगे या फिर अपना आवेदन वापस ले सकेंगे। अमेरिकी इमिग्रेशन सर्विस ने बयान में यह भी कहा कि हम अमेरिकियों की नौकरियों की सुरक्षा करना चाहते हैं। साथ ही इमिग्रेंटस को दी जाने वाली सुविधाओं को कम करना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
US gives 60 days exemption to H1-B visa holders and greencard applicants

No comments:

Post a Comment