Tuesday, March 24, 2020

भारत में कोरोनावायरस को हराने की अद्भुत क्षमता, चेचक-पोलियो उदाहरण हैं : डब्ल्यूएचओ March 23, 2020 at 11:30PM

हेल्थ डेस्क. कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा और देश धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। 28 राज्यों में से 24 और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में से 6 में लॉकडाउन और 3 राज्यों के कुछ जिलों में भी पाबंदी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के डायरेक्टर डॉ. माइकल जे रायन, ने कहा है, भारत में कोरोनावायरस से लड़ने की अद्भुत क्षमता है, चेचक और पोलियो इसके उदाहरण हैं। यह देश महामारी से निपटना अच्छी तरह से जानता है और चेचक-पोलियो को हरा चुका है।

घनी आबादी के कारण मामले बढ़ेंगे

डॉ. माइकल जे रायन के मुताबिक, जहां पर भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं वहां लैब की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। भारत अधिक जनसंख्या वाला देश है और घनी आबादी होने के कारण कोरोना के मामले बढ़ेंगे। लेकिन इससे पहले यह देश चेचक और पोलियो जैसी दो महामारी में विश्व का नेतृत्व कर चुका है। इस देश में कोरोना को भी हराने की जबदरस्त क्षमता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WHO India Coronavirus | WHO Hails India Over World COVID-19 (Novel Coronavirus) Cases Death Toll Rise

No comments:

Post a Comment