Saturday, February 8, 2020

कई दिनों से घर से दूर नर्स से बेटी ने कहा- आपकी याद आती है, भावुक मां ने हाथ फैलाकर हवा में गले लगाया February 08, 2020 at 08:52PM

वुहान. चीन कोरानावायरस मरीजों का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ को बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम करना पड़ रहा है। कई डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ कई महीनों से अपने घर नहीं गए हैं। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल के बाहर ही मिलने, खाना देने या अन्य जरूरी चीजें देते देखे जा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला हेनान प्रांत के झोकोयू में सामने आया है। यहां एक नर्स से जब उसकी बेटी मिलने पहुंची तो वो अपनी बच्ची को गले नहीं लगा पाई। दूर से ही 'एयर हग' दिया।

यह मामला 6 फरवरी का है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। एक नर्स को उसकी बेटी खाना पहुंचाने पहुंची थी। दोनों ने दूर से एक दूसरे का अभिवादन किया और भावुक हो गईं। उसने दोनों हाथ फैलाकर बेटी को गले लगाया। फेस मॉस्क पहने बेटी मां को देखकर रो रही है। मां बच्ची को ढांढस बंधा रही है कि जल्दी ही वायरस खत्म हो जाएगा और वो अपनी बेटी के पास लौटकर आएगी। बेटी भी मां से कहती है कि मैं आपको मिस कर रही हूं।

मां ने बेटी से कहा- हम राक्षस को खत्म कर देंगे
मुलाकात के दौरान मां बेटी से कहती है, "हिम्मत रखो, हम इस राक्षस को खत्म कर देंगे। मैं जल्द घर लौट आउंगी। इस दौरान बेटी लगातार रोती रहती है। मां टिफिन उठाकर चली जाती है। इस वीडियो को 1.30 लाख लोग देख चुके हैं। तीन हजार लोगों ने लाइक किया है।

चीन में अब तक 812 की मौत

  • नोवेल कोरोनावायरस न्यूमोनिया की वजह से अब तक 812 लोगों की मौत हो चुकी है। बीमारी के सबसे बड़े केंद्र चीनी शहर वुहान को पूरी तरह लॉक कर दिया गया है। 1.1 करोड़ की आबादी वाले शहर में बस-ट्रेन, फ्लाइट की आवाजाही रोक दी गई। लोगों के बाहर निकलने पर भी सख्ती है। चीन के 31 में से 19 प्रांतों में आवाजाही पर रोक है।
  • सरकार बीमारी से निपटने के लिएअब तक करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। लोगों के बाहर निकलने, पार्टी, शादी या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम करने की मनाही है। लोगों को बिना मॉस्क के बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस वीडियो को 1.30 लाख लोग देख चुके हैं, तीन हजार लोगों ने लाइक किया है।
The daughter said to the nurse who is treating the patients- Miss you, the emotional mother spread her hands and hugged in the air
The daughter said to the nurse who is treating the patients- Miss you, the emotional mother spread her hands and hugged in the air

No comments:

Post a Comment