Tuesday, January 21, 2020

केरल के 8 पर्यटक होटल के एक ही कमरे में मृत मिले, गैस लीक होने से दम घुटने की आशंका January 21, 2020 at 12:03AM

काठमांडू/नई दिल्ली.नेपाल के एक होटल में मंगलवार को 8 भारतीय पर्यटकों के शव मिले। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि इनकी मौत गैस लीक होने के बाद दम घुटने से हुई। सभी पर्यटक केरल के हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि पर्यटकों के शव काठमांडू से तिरुअनंतपुरम लाए जा रहे हैं।

मुरलीधरन ने बताया कि तिरुअनंतपुरम के निवासी रंजीत और प्रवीण के परिवार होटल में मृत पाए गए। दोनों की पत्नियां और 4 बच्चों के शव भी होटल में मिले। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने की वजह से इनकी मौत हुई। नेपाल पुलिस ने कहा कि 15 सदस्यीय दल केरल से नेपाल आया था। लौटते वक्त ये लोग एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे।

एक ही कमरे में रुके थे आठों पर्यटक, खिड़की-दरवाजे बंद थे
मैनेजर के मुताबिक, सभी लोग सोमवार रात 9:30 बजे पोखरा रिजॉर्ट में आए। इन लोगों ने कमरे को गर्म रखने के लिए गैस हीटर ऑन किया था। इन लोगों ने 4 कमरे बुक किए थे। 8 लोग एक ही कमरे में ठहरे थे। बाकी अन्य कमरों में। जिस रूम में आठों पर्यटक ठहरे थे, उसके सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं। इन लोगों के साथियों ने सभी के अचेत होने के बारे में जानकारी दी। इसके बाद इन्हें एयरलिफ्ट कर काठमांडू के अस्पताल लाया गया, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

कार्बन मोनोआक्साइड से जान जाने का खतरा

खराब गैस हीटर के कारण कमरे में कार्बन मोनोआक्साइड बनती है। बिना किसी रंग और गंध की यह गैस बेहद जहरीली होती है। इससे खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। इससे शरीर के लगभग सभी अंग प्रभावित होने लगते हैं। यही मौत का कारण बन जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय पर्यटक नेपाल के दमन स्थित इसी रिसॉर्ट में ठहरे थे। यह बिहार के रक्सौल से 111 किमी की दूरी पर है। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment