Thursday, November 19, 2020

एपल कंपनी पर 840 करोड़ रुपए का जुर्माना, पुराने आईफोन को स्लो करने का लगा आरोप November 19, 2020 at 02:47PM

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल पर 11.3 करोड़ डॉलर (करीब 840 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि साल 2016 में एपल ने आईफोन 6, 7 और एसई के मॉडल का अपडेट जारी किया था। इससे पुराने आईफोन स्लो हो गए थे।

अपडेट जारी करने से पहले कंपनी ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं दी थी। कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बसेरा ने बताया कि ये जुर्माना अमेरिका के 33 राज्यों और कोलंबिया डीसी की ओर से दायर याचिका के निपटारे के दौरान लगाया गया। खबरों के मुताबिक एपल यह जुर्माना भरने के लिए राजी हो गई है, लेकिन उसने गलती मानने से इनकार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल पर 11.3 करोड़ डॉलर (करीब 840 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment