Friday, September 25, 2020

भारत ने कहा- दुनिया को मानवाधिकार पर ऐसे देश से सीख लेने की जरूरत नहीं, जो आतंक के एपिसेंटर के तौर पर जाना जाता है September 25, 2020 at 05:12AM

भारत ने मानवाधिकार को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 45वें सेशन में भारत के स्थाई मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी सेंथिल कुमार ने पाकिस्तान में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों की बदतर स्थिति के मुद्दे को उठाया।

उन्होंने कहा- दूसरों को उपदेश देने से पहले पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि आतंकवाद मानवाधिकार उल्लंघन का सबसे बदतर तरीका है। यह मानवता के खिलाफ अपराध है। दुनिया को मानवाधिकार पर ऐसे देश से सीख लेने की जरूरत नहीं है, जो आतंक का एपिसेंटर और नर्सरी के तौर पर जाना जाता है।

पीओके के प्रोफेसर ने भी पाकिस्तान पर आरोप लगाए

इससे पहले पीओके के एक्टिविस्ट प्रोफेसर सज्जाद राजा ने भी पाकिस्तान पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पीओके में लोगों की स्थिति जानवरों से भी बदतर हो चुकी है। राजा ने सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार और फौज को निशाने पर लिया। कहा- पाकिस्तान हमारे साथ जानवरों जैसा सलूक फौरन बंद करे।

ये भी पढ़ें...

यूएन में गुहार:पीओके के एक्टीविस्ट सज्जाद ने कहा- पाकिस्तान हमारे साथ जानवरों जैसा बर्ताव बंद करे, अपनी जमीन पर देशद्रोही जैसा सलूक किया जा रहा है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत के स्थाई मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी सेंथिल कुमार ने कहा- दूसरों को उपदेश देने से पहले पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि आतंकवाद मानवाधिकार उल्लंघन का सबसे बदतर तरीका है।

No comments:

Post a Comment