Wednesday, July 8, 2020

अमेरिका में एक ही दिन में 60 हजार नए मामले सामने आए, इसके बावजूद सरकार स्कूल खोलने का दबाव बना रही, दुनिया में 1.21 करोड़ केस July 08, 2020 at 05:06PM

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 21 लाख 62 हजार 680 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 70 लाख 29 हजार 521 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 47 हजार 321 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में बुधवार को एक ही दिन में 60 हजार नए मामले सामने आए। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने के मुताबिक, बीते हफ्ते से अमेरिका के 35 राज्यों में नए मामले बढ़ रहे हैं।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद व्हाइट हाउस देश के स्कूलों को दोबारा खोलने का दबाव डाल रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि स्कूल नहीं खुलने पर उन्हें दी जाने वाली फंडिंग में कटौती की जाएगी। उन्होंने स्कूलों से जुड़े सेंटर फॉर डीसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के गाइडलाइन्स पर भी सवाल उठाए। वहीं,उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि हमसुरक्षित तरीके से स्कूल दोबारा खोल सकते हैं।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 31,58,932 1,34,862 13,92,679
ब्राजील 16,74,655 68,055 11,17,922
भारत 7,69,052 21,144 4,76,554
रूस 7,00,792 10,667 4,72,511
पेरू

3,12,911

11,133 2,00,938
स्पेन 2,99,593 28,396 उपलब्ध नहीं
चिली 3,03,083 6,573 2,71,703
ब्रिटेन 2,86,979 44,517 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 2,75,003 32,796 1,93,640
ईरान 2,48,379 12,084 2,09,463

चिली: तांबे के खदान में काम करने वाले 300 मजदूर संक्रमित
चिली में तांबे का खनन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी कोडेल्को में 3 हजार मजदूर संक्रमित मिले हैं। इसके मजदूर यूनियन और कोडेल्को समेत दूसरी खनन कंपनियों से काम रोकने की मांग की है। चिली में 13 जुलाई से लॉकडाउन में राहत देने का एलान किया गया है। यहां पर अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण के मामले में यह दुनिया में छठे नंबर पर है।

चिली के सैंटियागो में बुधवार को सरकार की ओर से दिए जाने वाले लोन या स्टेट बॉन्ड लेने के लिए कतार में लगे लोग। सरकार ने आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए स्टेट बॉन्ड जारी किया है।

अमेरिका: मिसिसिप्पि राज्य में 26 विधायक संक्रमित

अमेरिका के मिसिसिप्पि राज्य में 26 विधायक और 10 दूसरे लोग संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। नए मामले सामने आने के बाद राज्य के गवर्नर ने लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। 174 सदस्यों वालेमिसिसिप्पि राज्य के लेजिस्लेटिव एसेम्बली का सालाना सत्र 1 जुलाई को खत्म हुआ है। सत्र के दौरान कई विधायक बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आए थे।

अमेरिका के मिसिसिप्पी राज्य की राजधानी में बुधवार को संक्रमण के नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मिले लोगों की व्यक्तिगत जानकारी नोट करता एक स्वास्थ्य कर्मचारी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के टेक्सस में एक नाके पर गाड़ियों में सवार लोगों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी। यहां बीते एक हफ्ते में संक्रमण के नए मामले बढ़ने के बाद टेस्टिंग तेज कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment