Wednesday, April 1, 2020

लोगों के घर में रहने से लंदन, पेरिस और लॉस एंजिलिस में सीसमिक डिटेक्टर ने वाइब्रेशन में कमी दर्ज की April 01, 2020 at 05:42PM

कोरोनावायरस के कारण वैज्ञानिक धरती की सतह पर मौजूद साउंड वाइब्रेशन में कमी महसूह कर रहे हैं। यह मानव गतिविधियों में कमी के कारण है। दुनिया में कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन है। सभी बड़े शहरों में लोगों का आना-जाना, मिलना-जुलना बंद है। वैज्ञानिकों ने
लोगों के घर में रहने से लंदन, पेरिस और लॉस एंजिलिस में सीसमिक डिटेक्टर ने वाइब्रेशन में कमी दर्ज की।

सीसमोमीटर, भूकंपीय तरंगों के साथ मानव गतिवििधयों से होने वाली ध्वनि को पकड़ने में भी काम आता है। ब्रिटिश जियोलॉजिकल सर्वे द्वारा पूरे लंदन के सीसमोमीटर्स से जुटाए गए आंकड़ों से पता चला है कि मानवीय गतिविधियों में कमी आने के साथ ही धरती पर शोर का स्तर कम हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीसमोमीटर से फरवरी महीने में ली गई साउंड वेब की फ्रीक्वेंसी(ऊपर)और मार्च महीने में दर्ज की गई फ्रीक्वेंसी (नीचे)।

No comments:

Post a Comment