Tuesday, March 17, 2020

स्पेन के लोग रात 8 बजे तालियां और बर्तन बजाकर एकजुटता का संदेश दे रहे हैं March 17, 2020 at 07:14PM

मैड्रिड. स्पेन में बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस के 11826 मामले सामने आ चुके हैं। 533 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कई शहरों में लॉकडाउन के हालात हैं। इस बीच यहां के लोग एक-दूसरे का हौंसला बढ़ा रहे हैं और एक जुटता दिखा रहे हैं। मैड्रिड समेत कई शहरों में आठ बजते ही लोग अपने घरों की बालकनी, सीढ़ियों और लॉन में आकर सीटियां, तालियां और बर्तन बजाकर इस महामारी से लड़ने का संदेश दे रहे हैं।

लोगों ने इस लॉकडाउन के बीच खुद को संतुलित रखने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कुछ युवा ऑनलाइन जुंबा, योग और डांस क्लासेस से जुड़ गए हैं। लोग का कहना है कि ऐसा करके वो शासन और मेडिकल स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जता रहे हैं। लोगों को एक दूसरे से 5 फीट दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

लोग अपने घरों की खिड़की से वाद्य यंत्र बजाकर एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं।
यह फोटो मैड्रिड का है। शॉपिंग माल के कर्मचारी और फ्लैट्स में रहने वाले लोग इस एकजुटता में शामिल हुए।
मेडिकल स्टाफ की एक कर्मचारी लोगों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो दक्षिण स्पेन के मालागा का। शाम के वक्त घर की खिड़की से तालियां बजाता कपल।

No comments:

Post a Comment